शिमला मस्जिद मामले पर बोले कांग्रेस नेता राशिद अल्वी, कोर्ट के फैसले का सम्मान करना चाहिए

कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने शिमला संजौली मस्जिद के केस में अदालत के निर्णय का सम्मान करने की सलाह दी है. उन्होंने कई मुद्दों पर अपनी बात रखी.

author-image
Mohit Saxena
New Update
alvi

राशिद अल्वी

हाल ही में शिमला संजौली मस्जिद मामले में कोर्ट ने 3 फ्लोर हटाने का आदेश दिया है. इस प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा कि यहां पर मस्जिद के लोग भी कह रहे हैं कि जो अनधिकृत हैं, उसे गिराने की आवश्यकता है. इसे अगर नियमित किया जाए जाए तो ही बेहतर है. सभी को अदालत के निर्णय का सम्मान करना चाहिए. 

Advertisment

इज्जत पूरे देश को करनी चाहिए

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने लोगों से अपील की कि कन्नड़ को अपनी कामकाज की भाषा बनाई जाए. इस पर कांग्रेस नेता ने कहा कि स्थानीय भाषाओं की इज्जत पूरे देश को करनी चाहिए. भारत एक बड़ा देश है. यहां पर अलग-अलग भाषाएं और धर्म हैं. हम सबकी यह जिम्मेदारी है कि भारत को एक रखना है और सभी जुबानों की इज्जत करें. भाजपा का कल्चर है कि वह दूसरों के धर्मों की इज्जत नहीं करती है और न ही जुबानों की. 

अमेठी में तो घर में घुसकर लोगों को मारा जा रहा

पश्चिम बंगाल में चार साल की बच्ची के साथ रेप मामले को लेकर राशिद अल्वी ने कहा, यह दुर्भाग्यपूर्ण है. यह निंदनीय है बंगाल में घटना हुई. ऐसी घटना होती है तो तकलीफ होती है. मगर यह सिर्फ बंगाल में ही नहीं हो  रहा है. अमेठी में तो घर में घुसकर लोगों को मारा जा रहा है. इस बारे में भाजपा को चर्चा करना चाहिए. भाजपा की जहां पर सरकार है, वहां पर कोई कानूनी व्यवस्था नहीं है. मगर बंगाल में अगर ऐसा होता है तो सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

धर्म की राजनीति करने पर विश्वास रखते हैं

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की ओर से हिंदुओं पर दिए एक बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राशिद अल्वी ने कहा कि मुझे ताज्जुब हो रहा है ​कि एक तरफ तो वे कहते हैं कि देश में रहने वाले हिन्दू हैं. दूसरी  तरफ धर्म की बुनियाद पर कहते हैं कि सब एकत्र हो जाओ. आखिर उनकी विचारधारा है क्या. वह सिर्फ धर्म की राजनीति करने पर विश्वास रखते हैं. वह एक समुदाय को एकत्र करके भाजपा के हाथों में सत्ता देने चाहते हैं. यह संविधान के बिल्कुल खिलाफ है. 

राशिद अल्वी congers leader rashid alvi newsnation Newsnationlatestnews Rashid Alvi
      
Advertisment