/newsnation/media/media_files/2025/06/06/5MM0c19PikpQpjdEZUTP.png)
Katra Srinagar Vande Bharat
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कटरा से श्रीनगर जाने वाली कश्मीर घाटी की पहली वंदे भारत को हरी झंडी दिखाई है. अब कश्मीर यात्रा करने वाले यात्रियों को बहुत सारी सहुलियत मिलेंगी. कटरा से श्रीनगर जाने में लोगों को पहले जहां पांच से छह घंटे लग जाते थे. वहीं, अब वंदे भारत एक्सप्रेस से ये सफर महज तीन घंटे में पूरा हो जाएगा. स्पेशल ट्रेन सात जून से आम जनता के लिए शुरू हो जाएगी.
यात्रियों की सुरक्षा के लिए ट्रेन में रहेंगे गार्ड्स
कटरा-श्रीनगर वंदे भारत में यात्रियों को बहुत सारी सुविधाएं मिलेंगी. सुरक्षा के लिहाज से ट्रेन में स्पेशल कमांडोज भी तैनात किए जाएंगे. आइये आपको इन्हीं कमांडोज के बारे में बताते हैं, आरपीएफ और एनएसजी के साथ जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल कमांडोज कटरा-श्रीनगर वंदे भारत में खासतौर पर तैनात किए जाएंगे. ट्रेन के हर कोच में दो कमांडो होंगे. सरकार ट्रेन में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती है. पहलगाम अटैक के बाद से सरकार नागरिकों की सुरक्षा को लेकर बहुत अलर्ट है. इसी वजह से ये फैसला किया गया है.
कटरा-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस की ऐसी रहेगी टाइमिंग
कटरा-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस की टाइमिंग की बात करें तो मंगलवार छोड़कर ट्रेन वीक के बाकी छह दिन चलेगी. कटरा स्टेशन से सुबह 8.10 बजे ये ट्रेन छूटेगी तो 11.08 पर श्रीनगर स्टेशन पहुंचेगी. दूसरी ट्रेन दोपहर 2.55 बजे कटरा से छूटेगी और शाम 5.53 बजे श्रीनगर पहुंच जाएगी. वापसी में ट्रेन श्रीनगर से सुबह आठ बजे छूटेगी और 10.58 बजे कटरा पहुंचेगी. दूसरी ट्रेन दोपहर दो बजे छूटेगी और शाम 4.58 बजे कटरा पहुंचेगी.
देखें उद्घाटन की फोटो-वीडियो
Flagged off Vande Bharat trains that connect Katra and Srinagar. Also had the opportunity to interact with these bright and energetic youngsters. Here are highlights from our interaction... pic.twitter.com/k0UY7ilI9Z
— Narendra Modi (@narendramodi) June 6, 2025
At the majestic Anji Bridge in Jammu and Kashmir. pic.twitter.com/FC7upUlkSX
— Narendra Modi (@narendramodi) June 6, 2025
Rising boldly across the mountains, the Chenab Rail Bridge showcases design ingenuity and structural mastery. It will deepen connectivity, thus boosting trade, commerce and tourism. pic.twitter.com/mz2KVM8eGd
— Narendra Modi (@narendramodi) June 6, 2025