‘क्या कर्नल सोफिया कुरैशी भी सलमान खान की फैन है?’ जानिए क्यों सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रही है ये बात

क्या सोफिया कुरैशी सलमान खान की फैन है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है. वीडियो में वे सलमान खान की फिल्म को लेकर एक किस्सा सुना रहीं हैं.

क्या सोफिया कुरैशी सलमान खान की फैन है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है. वीडियो में वे सलमान खान की फिल्म को लेकर एक किस्सा सुना रहीं हैं.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Colonel Sofiya Qureshi is fan of Salman Khan Social Media Video

Colonel Sofiya Qureshi

भारत पाकिस्तान के बीच युद्ध के बादल छाए हुए हैं. युद्ध के बीच दो नाम सामने आए, जो सभी के जुबान पर चढ़े हुए हैं, पहला- कर्नल सोफिया कुरैशी का और दूसरा- विंग कमांडर व्योमिका सिंह का. इन दोनों का नाम इन दिनों हर किसी की जुबां पर चढ़ा हुआ है. इन दोनों महिलाओं ने ऑपरेशन सिंदूर की ऑफिशियल जानकारी दी. इस बीच, कर्नल सोफिया का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में सोफिया सलमान खान की फिल्म का जिक्र करती हुई दिखाई दे रहीं हैं. 

Advertisment

ऑपरेशन सिंदूर की ये खबरें भी पढ़ें- 1971 जैसे नहीं हैं 2025 के हालात, दोनों युद्ध के मकसद अलग, सीजयफायर पर बोले शशि थरूर

सोफिया कुरैशी ने सलमान को लेकर क्या कहा?

 सोफिया का वीडियो साल 2017 का बताया जा रहा है. वीडियो में कुरैशी किसी इवेंट में थीं. इसमें वे बता रहीं हैं कि उनकी सर्विस को पांच से छह साल हुए थे. वे उस वक्त मेजर थी. अपना काम खत्म करके वे अकसर अनाथालय जाती थी. उस दौरान, एक छोटी बच्ची उनसे रोज मिलने आती थी. उनसे गले मिलती थीं. इस दौरान, अनाथालय की एक महिला ने उनसे मदद मांगी और कहा कि क्या वे यूएन की हेल्प से बच्ची को उसके परिजनों से मिलवा सकती हैं. क्योंकि बच्ची के परिजन कॉन्गो के ईस्टर्न पार्ट में रहते थे. उन्होंने इस पर काम किया और छह माह की मेहनत के बाद उन्हें इसके लिए इजाजत मिल गई. वे खुद बच्ची को कॉन्गो लेकर गईं. इस फिल्म ने उन्हें सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान की याद दिला दी. वीडियो पर यूजर्स कमेंट कर रहे है. वे सोफिया को सलामान खान का फैन बता रहे हैं. 

ऑपरेशन सिंदूर की ये खबरें भी पढ़ें- दो मोर्चों पर घिरा पाकिस्तान, सीमा पर भारत ने खड़ी की खटिया तो देश के अदंर इस संगठन ने दूभर कर दिया जीना

सलमान खान की इस फिल्म से मिलती है सोफिया की कहानी

बता दें, साल 2015 में सलमान खान की एक फिल्म आई थी, जिसका नाम था- बजरंगी भाईजान. फिल्म में वे पाकिस्तान की एक लड़की को छोड़ने पाकिस्तान चले गए थे. फिल्म में सलमान खान की पाकिस्तान यात्रा के दौरान आए संघर्षों को दिखाया गया है. फिल्म को दर्शकों से काफी प्यार मिला था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी खूब कमाई की थी. 

ऑपरेशन सिंदूर की ये खबरें भी पढ़ें-  दो दिन में ही आसमान से लेकर जमीन तक पाकिस्तान को भारत से हुआ इतना नुकसान, कर्नल कुरैशी बोलीं- मस्जिदों को छुआ तक नहीं

Salman Khan Colonel Sofiya Qureshi
      
Advertisment