New Update
/newsnation/media/media_files/2025/02/26/KeRcXUbUkqpc1Zc04Yo3.jpg)
amit shah Photograph: (social media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने तमिलनाडु में भाजपा सरकार बनाने का दावा किया. कहा, 2026 में यहां पर पार्टी की जीत होगी.
amit shah Photograph: (social media)
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कोयंबटूर के पीलामेडु क्षेत्र में भाजपा के नए कार्यालय का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए रामनाथपुरम और तिरुवन्नमलई जिलों में भाजपा कार्यालयों का उद्घाटन किया. अमित शाह ने अपने भाषण में आरोप लगाया कि सीएम स्टालिन गलत जानकारी फैला रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने संसद में यह स्पष्ट कर चुके हैं कि सीटों का पुनर्विभाजन जनसंख्या और समान प्रतिनिधित्व के आधार पर होगा. इससे दक्षिणी राज्यों को किसी तरह का नुकसान नहीं होगा. उन्होंने दावा किया कि साल 2026 में होने वाले विधानसभा चुनाव में तमिलनाडु से भाजपा की सरकार बनेगी.
इस कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री एल. मुरुगन, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई, नैनार नागेंद्रन, तमिलिसाई सौंदरराजन, एच. राजा, पोन राधाकृष्णन, राष्ट्रीय महिला विंग की अध्यक्ष और कोयंबटूर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की विधायक वानथी श्रीनिवासन, सुधाकर रेड्डी समेत कई वरिष्ठ भाजपा नेता मौजूद रहे. अमित शाह का कार्यक्रम में स्वागत फूलों की माला पहनाकर किया गया. इसके बाद उन्होंने पार्टी ध्वज फहराया. यहां पर गाय को विशेष भोजन खिलाया. इसके साथ एक पौधा भी लगाया.
इस दौरान एल. मुरुगन ने कहा कि भाजपा एक ऐसी पार्टी है जो अपने वादों को निभाती है. पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह पार्टी के संस्थापकों के सपनों को पूरा कर रहे हैं. उन्होंने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटा दिया. पार्टी ने अयोध्या में राम मंदिर बनाने की बात कही थी. हमने उसे पूरा कर दिया.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई ने गृह मंत्री का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों में भाजपा कार्यालयों की स्थापना हो रही है. उन्होंने कहा कि तमिलनाडु के सीएम स्टालिन केंद्रीय योजनाओं को रोकने में लगे हैं. अन्नामलाई ने कहा कि हमारे कार्यकर्ता हर कठिनाई को झेलते हुए मेहनत करते रहेंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि द्रमुक सरकार तमिनाडु में भ्रष्टाचार को फैलाने का प्रयास कर रही है. रिश्वतखोरी और महिलाओं के खिलाफ अपराध लगातार बढ़ रहे हैं. द्रमुक इन समस्याओं को छिपाने की कोशिश में जनता को अन्य मुद्दों में उलझा रही है.