New Update
भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात बने हुए है. इस बीच, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आतंकवाद कुत्ते की पूंछ है. जो कभी भी सीधी नहीं होने वाली है. आतंकवादी प्यार की भाषा नहीं मानते. उसे उसकी भाषा में ही जवाब देना चाहिए. ऑपरेशन सिंदूर से भारत ने पूरे विश्व को संकेत दे दिया है कि भारत आतंकवाद को कुचल देगा. हम सभी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ इस अभियान से जुड़ना होगा. सीएम ने कहा कि आतंकवाद का खात्मा तब तक नहीं हो सकता, जब तक इसका पूर्ण रूप से खात्मा न हो जाए.