CM योगी के ऐलान से किसानों की बल्ले-बल्ले, नोएडा में अधिग्रहित जमीन के नए रेट की घोषणा

मुख्यमंअत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रभावित किसानों के लिए रोजगार और सेवायोजन का भी पूरा इंतजाम किया जाएगा. सीएम योगी की इस घोषणा से किसानों से भारी खुशी है

मुख्यमंअत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रभावित किसानों के लिए रोजगार और सेवायोजन का भी पूरा इंतजाम किया जाएगा. सीएम योगी की इस घोषणा से किसानों से भारी खुशी है

author-image
Mohit Sharma
New Update
CM Yogi

CM Yogi Photograph: (CM Yogi)

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यानी शुक्रवार को जेवर एयरपोर्ट के लास्ट फेज के लिए जमीन देने वाले किसानों से मुलाकात की. इस दौरान सीएम योगी ने नोएडा में भूमि अधिग्रहण के नए भाव का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि नोएडा में अब जमीन के नए रेट 4300 प्रति वर्ग मीटर होंगे, जबकि किसानों को जमीन के बदले में 10 प्रतिशत प्लॉट भी दिए जाएंगे. यही नहीं स्थानीय स्तर पर युवाओं को कंपनियों में रोजगार के अवसर भी उपलब्ध कराए जाएंगे. किसानों को नियमानुसार ब्याज भी दिया जाएगा. मुख्यमंअत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रभावित किसानों के लिए रोजगार और सेवायोजन का भी पूरा इंतजाम किया जाएगा. सीएम योगी की इस घोषणा से किसानों से भारी खुशी है.

Advertisment

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि किसानों के बकाए का भुगतान सरकार की प्राथमिकता में है. किसानों के बकाए का भुगतान जल्द से जल्द कराया जाएगा. उन्होंने किसी भी राजनीतिक दल का नाम लिए बिना कहा कि पिछली सरकारों ने जो गलतियां की थी, उन गलतियों को भुगतना पड़ रहा है. सीएम योगी ने कहा कि जो जेवर कई सालों तक अंधेरे में डूबा रहा, अब वह विश्व पटल पर चमकने को तैयार है. उन्होंने कहा कि जेवर अगले दशक में भारत का सबसे ज्यादा विकसित क्षेत्र बनने को तैयार है. अब पूरा विश्व आपकी तरक्की देखेगा. 

अप्रैल में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की शुरुआत

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगले साल अप्रैल में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की शुरुआत भी हो जाएगी. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका शुभारंभ करेंगे. सीएम योगी ने कहा कि जिस जमीन पर कभी गोलियां चलती थीं, अब वहां किसान खुशी-खुशी से जमीन दान कर रहे हैं. 

CM Yogi
      
Advertisment