महाराष्ट्र साइबर सेल ने मंगलवार को यूट्यूब शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के एक एपिसोड में विवादित टिप्पणी के खिलाफ मामला दर्ज किया है. मामले में कुल 30 से 40 लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. शो के पहले एपिसोड से लेकर एपिसोड 6 तक शामिल सभी लोगों को नोटिस भेजने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. सभी को अपने बयान दर्ज करने के लिए बुलाया जाएगा. महाराष्ट्र साइबर सेल के एक अधिकारी के अनुसार, साइबर विभाग ने आईटी अधिनियम से संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. कॉमेडी शो के सभी एपिसोड को हटाने की मांग की गई है. चैनेल पर मौजूद कुल 18 एपिसोड को हटाया जा सकता है.
जांच के दौरान साइबर विभाग ने पाया कि प्रतिभागियों और मेहमानों समेत शो से जुड़े अन्य लोगों को कार्यक्रम में अश्लील भाषा का उपयोग करते देखा गया था. उन्होंने कहा, ऐसे लोगों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर रणवीर अल्लाहबादिया, समय रैना, अपूर्वा मुखीजा, आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह और शो के निर्माताओं को तलब किया है.
टिप्पणी के बाद यह विवाद खड़ा हो गया
राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW- National Commission for Women) ने आयोग के समक्ष व्यक्तिगत रूप से पेश होने को कहा है. सुनवाई 17 फरवरी, 2025 को दोपहर 12:00 बजे नई दिल्ली में एनसीडब्ल्यू कार्यालय में होगी. कॉमेडियन समय रैना की ओर से होस्ट किए शो में दिखाई देने वाले YouTuber रणवीर अल्लाहबादिया की ओर से गई टिप्पणियों के बाद यह विवाद खड़ा हो गया. इससे आम जनता में रोष है. इस टिप्पणी को आपत्तिजनक और अपमानजनक माना गया.
रणवीर अल्लाहबादिया ने मांगी माफी
लोकप्रिय यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया हाल ही में समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में गेस्ट के रूप में पहुंचे थे. इस शो पर उन्होंने कंटेस्टेंट से काफी भद्दा सवाल पूछा. इसे सुनकर यहां पर मौजूद लोगों ने जमकर ठहाके लगाए. मगर जैसे ही वीडियो वायरल हुआ इसे देखकर आम जनता भड़क उठी. रणवीर अल्लाहबादिया ने एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए माफी मांगी ली है. उन्होंने अपनी गलती को स्वीकार करते हुए कहा कि शो में जाना एक गलत निर्णय था.