'इंडियाज गॉट लेटेंट' पर छाए संकट के बादल, 30-40 लोगों के खिलाफ केस दर्ज, NCW ने भेजा समन

कॉमेडियन समय रैना की ओर से होस्ट कि गए शो में आए यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया की टिप्पणियों को आपत्तिजनक और अपमानजनक बताया गया है. जल्द आ सकता है नोटिस

कॉमेडियन समय रैना की ओर से होस्ट कि गए शो में आए यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया की टिप्पणियों को आपत्तिजनक और अपमानजनक बताया गया है. जल्द आ सकता है नोटिस

author-image
Mohit Saxena
New Update
ranveer comment

ranveer (social media)

महाराष्ट्र साइबर सेल ने मंगलवार को यूट्यूब शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के एक एपिसोड में विवादित टिप्पणी के खिलाफ मामला दर्ज किया है. मामले में कुल 30 से 40 लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. शो के पहले एपिसोड से लेकर एपिसोड 6 तक शामिल सभी लोगों को नोटिस भेजने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. सभी को अपने बयान दर्ज करने के लिए बुलाया जाएगा. महाराष्ट्र साइबर सेल के एक अधिकारी के अनुसार, साइबर विभाग ने आईटी अधिनियम से संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. कॉमेडी शो के सभी एपिसोड को हटाने की मांग की गई है. चैनेल पर मौजूद कुल 18 एपिसोड को हटाया जा सकता है.  

Advertisment

जांच के दौरान साइबर विभाग ने पाया कि प्रतिभागियों और मेहमानों समेत शो से जुड़े अन्य लोगों को कार्यक्रम में अश्लील भाषा का उपयोग करते देखा गया था. उन्होंने कहा, ऐसे लोगों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर रणवीर अल्लाहबादिया, समय रैना, अपूर्वा मुखीजा, आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह और शो के निर्माताओं को तलब किया है.

टिप्पणी के बाद यह विवाद खड़ा हो गया

राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW- National Commission for Women) ने आयोग के समक्ष व्यक्तिगत रूप से पेश होने को कहा है. सुनवाई 17 फरवरी, 2025 को दोपहर 12:00 बजे नई दिल्ली में एनसीडब्ल्यू कार्यालय में होगी. कॉमेडियन समय रैना की ओर से होस्ट किए शो में दिखाई देने वाले YouTuber रणवीर अल्लाहबादिया की ओर से गई टिप्पणियों के बाद यह विवाद खड़ा हो गया. इससे आम जनता में रोष है. इस टिप्पणी को आपत्तिजनक और अपमानजनक माना गया.

रणवीर अल्लाहबादिया ने मांगी माफी 

लोकप्रिय यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया हाल ही में समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में गेस्ट के रूप में पहुंचे थे. इस शो पर उन्होंने कंटेस्टेंट से काफी भद्दा सवाल पूछा. इसे सुनकर यहां पर मौजूद लोगों ने जमकर ठहाके लगाए. मगर जैसे ही वीडियो वायरल हुआ इसे देखकर आम जनता भड़क उठी. रणवीर अल्लाहबादिया ने एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए माफी मांगी ली है. उन्होंने अपनी गलती को स्वीकार करते हुए कहा कि शो में जाना एक गलत निर्णय था. 

ranveer allahbadia ranveer allahbadia controversy Ranveer Allahabadia Viral video Ranveer Allahabadia Ranveer Allahbadia beer biceps
      
Advertisment