CJI Sanjiv Khanna Property Details: भारत के चीफ जस्टिस के पास कितनी संपत्ति है. चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया कितने अमीर है…ये कुछ ऐसे सवाल है, जो अमूमन हर एक भारतीय के मन में होता है. वह गूगल पर ढूंढने की कोशिश भी करता है लेकिन उसे सटीक जवाब कहीं नहीं मिलता. अब ऐसा नहीं होगा. न्यूजनेशन आपको उनकी संपत्ति की सटीक जानकारी देने वाला है. इसे जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर…
चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के पास, 55 लाख रुपये की फिक्स्ड डिपॉजिट है. इसके अलावा, उनके पास एक करोड़ रुपये का पब्लिक प्रोविडेंट फंड है. उनके पास इसके अलावा, कुछ अन्य बचत और संपत्तियां भी हैं. सीजेआई के पास दिल्ली में दो फ्लैट है. कॉमनवेल्थ विलेज में उनके पास चार बेडरूम का एक फ्लैट है और दिल्ली के एक दूसरे इलाके में दो बेडरूम वाला दूसरा फ्लैट है. उन्होंने अपनी बिटिया के साथ गुरुग्राम में भी एक फ्लैट खरीदा है. उसके अलावा, सीजेआई के पास उनके गृह जिले हिमाचल प्रदेश में कुछ पैतृक संपत्ति है.
बता दें, सुप्रीम कोर्ट ने हाल में अपनी न्यायाधीशों की संपत्ति का ब्योरा सार्वजनिक किया है. इसे सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है. चीफ जस्टिस ने भी अपनी संपत्ति की जानकारी पब्लिक की है. सुप्रीम कोर्ट ने ये फैसला पारदर्शिता और जवाबदेही को बढ़ाने के लिए उठाया है. एक अप्रैल 2025 को फैसला किया गया था कि सभी जजों की संपत्ति का ब्योरा वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा. हमने आपको ये जो जानकारी बताई है, ये सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर अपलोडेड जानकारी के आदार पर ही है.
बता दें, संजीव खन्ना ने 11 नवंबर 2024 को भारत के 51वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ग्रहण की थी. सुप्रीम कोर्ट के जज बनने से पहले वे दिल्ली हाईकोर्ट के जज रह चुके हैं.
सीजेआई ने कायम की मिसाल, हर जगह हो रही है तारीफ
सुप्रीम कोर्ट ने बताया कि जजों की संपत्ति का ब्योरा स्वैच्छिक आधार पर वेबसाइट पर डाला जा रहा है. अपनी संपत्ति का ब्योरा साझा करके CJI खन्ना ने इस दिशा में एक मिसाल कायम की है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि जजों की संपत्ति का ब्योरा सार्वजनिक करना ट्रांसपेरेंसी को बढ़ाने की दिशा में अहम है. इस फैसले से न्यायपालिका पर न सिर्फ लोगों का भरोसा बढ़ेगा. बल्कि ये भी सुनिश्चित हो जाएगा कि जजों की वित्तीय स्थिति में कोई भी गड़बड़ी नहीं होगी.