/newsnation/media/media_files/2025/08/19/chinese-foreign-minister-meets-nsa-ajit-doval-in-hyderabad-house-2025-08-19-17-49-37.png)
चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने मंगलवार को भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल से मुलाकात की. दोनों नेताओं बीच हैदराबाद हाउस में मुलाकात हुई. ये सीमा विवाद पर 24वें दौर थी. बैठक के दौरान, एनएसए डोभाल ने कहा कि पिछले साल कजान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच हुई बैठक के बाद से भारत और चीन के रिश्तों में उन्नति देखने को मिली है.
#WATCH | Delhi: National Security Advisor (NSA) Ajit Doval meets Chinese Foreign Minister Wang Yi at Hyderabad House pic.twitter.com/thWE6QHSPi
— ANI (@ANI) August 19, 2025
The 24th meeting of the Special Representatives on the China-India Boundary Question was held in Delhi. Chinese Foreign Minister Wang Yi and National Security Advisor (NSA) Ajit Doval held comprehensive, in-depth and fruitful discussions on the China-India border issue and… pic.twitter.com/mS76Hp3Xzj
— ANI (@ANI) August 19, 2025
दोनों देशों के संबंधों में सुधार हुआ है
डोभाल ने कहा कि दोनों देशों के संबंधों में अब सुधार हुआ है. सीमाएं शांत हैं. दोनों देशों के बीच शांति है. हमारे द्विपक्षीय संबंध मजबूत हुए हैं. अपने नेताओं के प्रति हम आभारी हैं.
#WATCH | Delhi: During meeting with Chinese Foreign Minister Wang Yi, NSA Ajit Doval says, "...There has been an upward trend. Borders have been quiet. There has been peace and tranquillity. Our bilateral engagements have been more substantial. And we are most grateful to our… pic.twitter.com/Ngz8e1S3xj
— ANI (@ANI) August 19, 2025
एस. जयशंकर से मिले चीनी विदेश मंत्री
इससे पहले सोमवार को चीनी विदेश मंत्री ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की. इस दौरान, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस बात पर जोर किया कि तनाव करने की प्रक्रिया को आगे ले जाना जरूरी है. उन्होंने ये बातें चीन और भारत के संबंधों में संयुक्त रूप से शांति और सौहार्द बनाए रखने की क्षमता है.
The two sides exchanged views on early gains from the border negotiations and reaffirmed their commitment to fully leverage the Special Representatives' meeting mechanism and explore fair, reasonable, and mutually acceptable solutions in accordance with the political guiding…
— ANI (@ANI) August 19, 2025