China-Pakistan की बहुत बड़ी चाल, South Asia में कर दिया बड़ा खेला

चीन ने अफगानिस्तान में प्रभाव बढ़ाने के लिए पाकिस्तान के साथ मिलकर नई रणनीति अपनाई है. बीजिंग में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के विदेश मंत्रियों के साथ हुई बैठक के बाद चीन ने घोषणा की है.

author-image
Ravi Prashant
New Update

चीन ने अफगानिस्तान में प्रभाव बढ़ाने के लिए पाकिस्तान के साथ मिलकर नई रणनीति अपनाई है. बीजिंग में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के विदेश मंत्रियों के साथ हुई बैठक के बाद चीन ने घोषणा की है कि "चाइना-पाकिस्तान इकनॉमिक कॉरिडोर" (CPEC) का विस्तार अब अफगानिस्तान तक किया जाएगा.

Advertisment

इस पहल का उद्देश्य न केवल अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच रिश्तों को सुधारना है, बल्कि भारत और अफगानिस्तान के बीच बढ़ती नज़दीकियों पर भी रोक लगाना माना जा रहा है. पारंपरिक रूप से अफगानिस्तान ने पाकिस्तान से दूरी बनाए रखी है, लेकिन तालिबान के सत्ता में आने के बाद पाकिस्तान को उम्मीद थी कि उसे अफगान नीति में अधिक प्रभाव मिलेगा.

हालांकि, तालिबान सरकार के दौरान पाकिस्तान को कई बार निराशा हाथ लगी है. ऐसे में अब चीन ने आगे आकर रणनीतिक मोर्चा संभाल लिया है, जिससे क्षेत्र में उसकी पकड़ और मज़बूत हो सके.

ये भी पढ़ें- साउथ एशिया में ड्रैगन का नया खेला, ऑपरेशन सिंदूर के बाद चीन ने रची बड़ी साजिश

CPEC Main Project Afghanistan CPEC CPEC afganistan INDIA pakistan china
      
Advertisment