आदमपुर एयरबेस पर पाकिस्तान के झूठे प्रोपगेंडा का पर्दाफाश हो गया है. पाकिस्तान का झूठ पूरी तरह से बेनकाब हो गया है. पाकिस्तान की पोल खोली है खुद उसी के दोस्त चीन ने. कैसे पाकिस्तान की साजिश फेल हो गई और उसे मुंह की खानी पड़ी देखिए इस रिपोर्ट में...भारत से मिली करारी हार को पाकिस्तान कभी भूल नहीं पाएगा. भारत ने पाकिस्तान में घुस कर ऐसी तबाही मचाई कि पाकिस्तान को उसका दर्द रह-रह कर सता रहा है.
S-400 डिफेंस सिस्टम को भी निशाना बनाया है. हालांकि पाकिस्तान के झूठ की पोल उसी वक्त खुल गई थी जब पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइल हमलों को S400 सिस्टम ने नाकाम कर दिया और इसी एयरबेस से भारत ने ताबड़तोड़ प्रहार करके पाकिस्तान में तबाही मचा दी. लेकिन पाकिस्तान का झूठ तब पूरी तरह सामने आया उसका झूठ तब बेनकाब हो गया, जब सीज फायर के बाद खुद पीएम मोदी आदमपुर एयरबेस पहुंचे और उनके साथ तस्वीरों में S400 और Mग-29 लड़ाकू विमान शौर्य का प्रदर्शन करते नजर आए.