आ गई बड़ी खबर! अब चीन करने वाला है इस देश पर कब्जा? भारत के पड़ोस में होने जा रहा बड़ा खेल

भारत के पड़ोस में बड़ा खेल होने की खबर सामने आ रही है. परमाणु शक्ति वाला चीन एक बड़ी तैयारी में जुटा है, जिसके चलते वह एक देश पर कब्जा जमाने की तैयारी कर रहा है.

author-image
Mohit Sharma
New Update

भारत के पड़ोस में बड़ा खेल होने की खबर सामने आ रही है. परमाणु शक्ति वाला चीन एक बड़ी तैयारी में जुटा है, जिसके चलते वह एक देश पर कब्जा जमाने की तैयारी कर रहा है.

चीन और ताइवान के बीच कई दशकों से सैन्य टकराव चल रहा है. पिछले साल चीन ताइवान की घेराबंदी लगातार बढ़ता जा रहा था. अब खबर यह आ रही है कि चीन ने ताइवान पर कब्जे का प्लान तैयार कर लिया है. चीन ने वो डेडलाइन भी तय कर दी है. जब इस ऑपरेशन को पूरा कर लिया जाएगा. ताइवान के खिलाफ चीन का क्या है प्लान. क्या चीन ने ताइवान पर हमले की तैयारी पूरी कर ली है. क्या पीएलए ने ताइवान की घेराबंदी का प्लान बना लिया है. क्या चीन ने ताइवान पर कब्जे की तारीख तय कर ली है.

Advertisment

चीन कैसे ताइवान की घेराबंदी करेगा

पीपल्स लिबरेशन आर्मी यानी पीएलए के टॉप सर्किल में इस बात की सुबुगाहट है कि ताइवान पर कब्जे का सपना जल्द पूरा होने वाला है. कहा जा रहा है कि अक्टूबर 2027 तक चीन ताइवान पर कब्जा कर लेगा. चीन कैसे ताइवान की घेराबंदी करेगा. चीन की सेना का प्लान क्या है. एक-एक बात आपको बताएंगे, लेकिन पहले यह जान लीजिए कि चीन ने ताइवान पर कब्जा करने के लिए 2 साल बाद का वक्त क्यों तय किया है. दरअसल करीब 26 लाख एक्टिव सैनिकों वाली पीएलए के आधुनिकीकरण के लिए साल 1990 से कोशिश की जा रही है. साल 2027 तक चीन की सेना यानी पीपल्स लिबरेशन आर्मी वैश्विक ताकत बन जाएगी, जिसमें अत्याधुनिक तकनीक इंटीग्रेटेड जॉइंट ऑपरेशंस और लॉजिस्टिक नेटवर्क शामिल होगा. इसके बाद ताइवान पर कब्जे के लिए आखिरी लड़ाई छेड़ी जाएगी, जिसका प्लान तैयार हो चुका है.

क्या है शी जिनपिंग का प्लान

 राष्ट्रपति शी उनके ऊपर क्रैकडाउन कर रहे हैं. लेकिन शी को भी पता है कि इस क्रैकडाउन का मतलब है कि उनकी अलोकप्रियता का और ज्यादा बढ़ना और इसी से अपने आप को दूर रखने के लिए वो दो तरह से काम कर रहे हैं. एक तो वर्ल्ड जिओपॉलिटिक्स में बहुत ज्यादा इंटरफेयर कर रहे हैं और दूसरे इंटरनल मैटर्स के ऊपर एक नया प्लान ला रहे हैं.

america on china taiwan war China Taiwan Conflict China Taiwan Tension china taiwan relations China Taiwan News china taiwan exercise China Taiwan dispute china taiwan distance between china and taiwan China and Taiwan tension China and Taiwan News China and Taiwan China and Taiwan Conflict.
Advertisment