Mumbai Attack: चिंदबरम ने बताया- मुंबई हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ क्यों नहीं की कार्रवाई? किए बड़े खुलासे

Mumbai Attack: पूर्व गृहमंत्री पी चिंदबरम ने कहा कि मुंबई हमले के बाद मैं पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई करना चाहता था. लेकिन भारत सरकार दूसरे देशों के दवाब में थी, जिस वजह से पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन नहीं लिया गया.

Mumbai Attack: पूर्व गृहमंत्री पी चिंदबरम ने कहा कि मुंबई हमले के बाद मैं पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई करना चाहता था. लेकिन भारत सरकार दूसरे देशों के दवाब में थी, जिस वजह से पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन नहीं लिया गया.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Chidambaram Reveals Why India not Take Action Against Pakistan after Mumbai Attack

Mumbai Attack (NN)

पूर्व गृहमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि 26/11 के मुंबई आतंकी हमले के बाद उनके मन में आया कि पाकिस्तान से बदला लिया जाए लेकिन उस वक्त की कांग्रेस सरकार ने सैन्य कार्रवाई न करने का फैसला किया है. 

Advertisment

मुंबई आतंकी हमले के 17 साल बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री ने मंगलवार को एक इंटरव्यू दिया. इंटरव्यू में चिदंबरम ने कहा कि सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ जवाबी कार्रवाई न करने का फैसला किया इंटरनेशनल प्रेशर और विदेश मंत्रालय के रुख के वजह से लिया था. बता दें, मुंबई हमले में 175 लोगों की मौत हुई थी और 10 आतंकियों ने 60 घंटे तक मुंबई की सड़कों, ताज होटल, रेलवे स्टेशन, कामा अस्पताल और नरीमन हाउस को निशाना बनाया था. उन्होंने वहां अंधाधुंध फायरिंग की. 

चिदंबरम ने कहा- पूरी दुनिया हमें रोकने लगी थी

चिदंबरम ने कहा कि भारत पर उस वक्त पूरी दुनिया का दबाव था. युद्ध नहीं करने के बारे में दुनिया भर के देश हमें समझा रहे थे. तत्कालीन अमेरिकी विदेश मंत्री दिल्ली तक आईं. उन्होंने सरकार ने कहा कि कृप्या कोई कार्रवाई मत करिएगा लेकिन मेरे मन में प्रतिशोध की भावना आई थी. उन्होंने कहा कि मैंने पाकिस्तान पर कार्रवाई करने के लिए मनमोहन सिंह और अन्य जिम्मेदार लोगों से चर्चा की. विदेश मंत्रालय का कहना था कि हमें सीधा हमला नहीं करना चाहिए. आखिरकार सरकार ने हमला न करने का फैसला किया और उसी पर अडिग रहा. 

भाजपा ने किया कटाक्ष

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने एक्स पर इस इंटरव्यू की एक क्लिप शेयर की. जोशी ने एक्स पर लिखा कि देश पहले से जानता था कि दूसरे देशों के दवाब में भारत ने मुंबई हमलों को सही से हैंडल नहीं किया. अब तो तत्कालीन गृहमंत्री ने भी इस बात को स्वीकार कर लिया है. 

गृहमंत्री के पद पर बने रहने पर हिचकिचा रहे थे चिदंबरम

वहीं, भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने आरोप लगाते हुए कहा कि चिदंबरम मुंबई हमलों के बाद गृहमंत्री के पद पर बने रहने के लिए हिचकिचा रहे थे. क्योंकि वे चाहते थे कि पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई हो पर दूसरे लोग भारी पड़ गए.

Mumbai Attack chidambaram
Advertisment