14 लाख में बनाता था मुसलमान...छांगुर बाबा की 500 करोड़ की धर्मांतरण फैक्ट्री का भंडाफोड़

मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के दौरान खुलासा हुआ कि छांगुर बाबा ने 40 बैंक खातों में ₹500 करोड़ से ज्यादा विदेशी फंड मंगवाए और हवाला के जरिए पैसों का भारी हेरफेर किया गया. जांच में नेपाल नेटवर्क का खुलासा हुआ है.

मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के दौरान खुलासा हुआ कि छांगुर बाबा ने 40 बैंक खातों में ₹500 करोड़ से ज्यादा विदेशी फंड मंगवाए और हवाला के जरिए पैसों का भारी हेरफेर किया गया. जांच में नेपाल नेटवर्क का खुलासा हुआ है.

author-image
Mohit Sharma
New Update

छांगुर बाबा धर्मांतरण रैकेट को चलाने के लिए कोड वर्ड का इस्तेमाल करता था, जिसे डिकोड अब कर दिया गया है. इसमें मिट्टी पलट दो जैसे कि हमने पहले भी कहा जिसका मतलब था कि लड़की धर्म परिवर्तन के लिए तैयार है. प्रोजेक्ट कोड का मतलब था लड़कियां तो वहीं काजल करने का मतलब था मानसिक रूप से प्रभावित करना. तो वहीं कोड वर्ड दर्शन का अर्थ था कि बाबा से मिलवाना है. यह यहां हम आपको दिखा रहे हैं. साथ ही साथ बलरामपुर में अवैध धर्मांतरण केस, जिसके मास्टरमाइंड छांगुर बाबा उर्फ जलालुद्दीन के खिलाफ ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है.

Advertisment

₹300 करोड़ से ज्यादा की जो विदेशी फंडिंग

जांच में ₹300 करोड़ से ज्यादा की जो विदेशी फंडिंग है, उसका खुलासा हुआ है. जो नेपाल के रास्ते आई. यह नेपाल कनेक्शन जो सामने आया है और इस रकम का इस्तेमाल देश भर में धर्मांतरण के लिए किया गया. उधर, एटीएस भी मास्टरमाइंड को लेकर उसी ठिकाने पर पहुंची जहां धर्मांतरण का खेल खेला जाता था. यानी इस वक्त दो बड़ी जांच एजेंसी ने शिकंजा कस रखा है. बलरामपुर जिले से नेपाल की सीमा सटी हुई है. जहां सड़क और ट्रेन दोनों के जरिए आसानी से आना-जाना हो सकता है. अवैध धर्म परिवर्तन के लिए छांगुर बाबा तक मुस्लिम देशों से हवाला का पैसा नेपाल के किसी सॉफ्ट रूट से पहुंचता था.

जांच में नेपाल नेटवर्क का खुलासा

मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के दौरान खुलासा हुआ कि छांगुर बाबा ने 40 बैंक खातों में ₹500 करोड़ से ज्यादा विदेशी फंड मंगवाए और हवाला के जरिए पैसों का भारी हेरफेर किया गया. जांच में नेपाल नेटवर्क का खुलासा हुआ है. झांगुर बाबा को पिछले 3 साल में लगभग 500 करोड़ की फंडिंग मिली. इनमें से 200 करोड़ की रकम बैंक खातों में ट्रांसफर हुई. 300 करोड़ हवाला चैनलों के जरिए नेपाल से भारत लाए गए. बलरामपुर से सटे नेपाल के जिलों में 100 से ज्यादा बैंक खाते खोले गए. यह फंड पाकिस्तान, दुबई, सऊदी अरब और तुर्की जैसे मुस्लिम बहुल्य देशों से आए. बलरामपुर में छंगुर का किस तरह से आतंक था और इसी आतंक के जरिए वो अपना धर्मांतरण की फैक्ट्री चला रहा था. इसका खुलासा करने के लिए हमारे साथ नरेंद्र मिश्रा जी हैं. नरेंद्र मिश्रा खुद एक पीड़ित के तौर पर है. नरेंद्र मिश्रा को भी ऑफर किया गया था कि ₹14 लाख मिलेंगे अगर आप मुसलमान हो जाएंगे. 

 

Chhangur Baba Illegal Conversion Racket Chhangur Baba Chhangur Baba news Chhangur Baba news in hindi
      
Advertisment