Chhangur baba Big Statement: कहानी में आया ट्विस्ट, छांगुर ने किया बड़ा खुलासा!

Chhangur baba Big Statement: धर्मांतरण मामले में आरोपी जलालउद्दीन उर्फू छांगुर बाबा मामले में लगातार अपडेट सामने आ रहे हैं. इस बीच जेल भेजे जाने पर छांगुर बाबा का ताजा बयान सामने आया है.

Chhangur baba Big Statement: धर्मांतरण मामले में आरोपी जलालउद्दीन उर्फू छांगुर बाबा मामले में लगातार अपडेट सामने आ रहे हैं. इस बीच जेल भेजे जाने पर छांगुर बाबा का ताजा बयान सामने आया है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update

Chhangur baba Big Statement: धर्मांतरण मामले में आरोपी जलालउद्दीन उर्फू छांगुर बाबा मामले में लगातार अपडेट सामने आ रहे हैं. इस बीच जेल भेजे जाने पर छांगुर बाबा का ताजा बयान सामने आया है. जी हां छांगुर ने अपने ऊपर लगे आरोपों को मीडिया के सामने गलत बताया है. यही नहीं छांगुर ने इस दौरान कई खुलासे भी किए हैं. छांगुर ने साफ तौर पर कहा है कि उसे राजनीति के तहत फंसाया जा रहा है. यही नहीं वह यह भी कह रहा है कि उसे फंसाने के लिए पैसे लिए जा रहे हैं. 

Advertisment

बता दें कि छांगुर बाबा को बीते महीने एटीएस ने गिरफ्तार किया था. इसके बाद छांगुर से लगातार पूछताछ की जा रही थी. यही नहीं एटीएस की ओर से छांगुर को 7 दिन की कस्टडी में भी लिया गया था. इसके बाद छांगुर को प्रवर्तन निदेशालय की ओर से भी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अरेस्ट किया गया. ईडी ने भी कोर्ट से छांगुर की 5 दिन की रिमांड मांगी. जो पूरी होने के बाद छांगुर को जेल भेज दिया गया है. 

क्या बोले छांगुर के वकील

वहीं छांगुर के वकील अजीज खान ने कहा है कि छांगुर पर लगे आरोपों की जांच की जा रही है. मनी लॉन्ड्रिंग मामलों में भी छांगुर के खातों को खंगाला जा रहा है. 

क्या बोला छांगुर

उधर कोर्ट में पेशी के बाद मीडिया के सवालों पर छांगुर ने कहा कि मुझ से 60 लाख रुपए मांग रहे हैं. मेरे बारे में सब झूठ फैलाया जा रहा है मैंने एक भी धर्मांतरण नहीं कराया है.  मैं बेगुनाह हूं. छांगुर ने इस दौरान कुछ नाम भी लिए. उसने कहा कि पैसा लेकर मेंरे खिलाफ गवाही दी जा रही है. मो. अहमद और संतोष सिंह मुझे फंसा रहे हैं. 

Conversion Conversion Matter conversion case in UP Conversion News Changur baba
      
Advertisment