/newsnation/media/media_files/2025/03/24/dHOWclgBCaqUqU606OXm.jpg)
Chennai Tech Entrepreneur
चेन्नई के एक टेक एंटरप्रेन्योर ने अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी पत्नी पर आरोप लगाए. उन्होंने दावा किया कि उनकी पत्नी का किसी और के साथ अफेयर है. उनकी पत्नी अब उनसे तालाक के लिए बड़ी राशि की मांग कर रही है. महिला चेन्नई पुलिस की मदद से उन्हें परेशान कर रही है.
टेक एंटरप्रेन्योर प्रसन्ना शंकर सिंगापुर बेस्ड क्रिप्टो सोशल नेटवर्क 0xPPL.com के फाउंडर हैं. वे अपनी पत्नी दिव्या से अलग रहते हैं. प्रसन्ना ने कहा कि मुझे जब पत्नी के अवैध संबंधों की जानकारी मिली तो पत्नी ने ही उल्टा मेरे ऊपर ही प्रताड़ना का केस कर दिया. शंकर ने कहा कि मुझ पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया गया. पुलिस में झूठी शिकायत दर्ज करवाई गई. उसने तालाक की अर्जी भारत में नहीं बल्कि अमेरिका में लगाई है.
पत्नी को एकमुश्त नौ करोड़ देने पड़े, हर महीने देने होते हैं 4.3 लाख रुपये
प्रसन्ना ने कहा कि उनकी पत्नी ने उनके नौ साल के बेटे को अमेरिका में छिपाकर रखा है. उन्होंने इस वजह से पत्नी के खिलाफ किडनैपिंग का केस भी दर्ज करवाया है. अमेरिका की अदालत ने महिला के पक्ष में फैसला सुनाया. प्रसन्ना और उनकी पत्नी दिव्या को अदालत ने बेटे की ज्वाइंट कस्टडी तो दिला दी लेकिन साथ में प्रसन्ना को अपनी पत्नी को एकमुश्त नौ करोड़ रुपये और हर महीने 4.3 लाख रुपये देने का भी फैसला सुनाया.
'चेन्नई पुलिस परेशान कर रही'
शंकर ने दावा किया कि बाद में उनकी पत्नी ने समझौते का पालन करने से इनकार कर दिया. महिला ने बच्चे को अपने पास रखने की जिद की. शंकर ने जब फिर से कोर्ट का दरवाजा खटखटाया तो दिव्या ने शंकर के खिलाफ चेन्नई की कोर्ट में बेटे की किडनैपिंग की शिकायत दर्ज करवा दी. शंकर का कहना है कि आरोपी उन्हें, उनके परिवार और उनके दोस्तों को परेशान कर रही है.
पत्नी ने लगाए ये आरोप
मामले में जहां शंकर ने कहा कि उनका बेटा उनके पास सुरक्षित और खुश है तो पत्नी दिव्या का कहना है कि शंकर ने संपत्ति विवाद के बहाने उन्हें भारत बुलाया और बेटे को छीन लिया. दिव्या ने पति पर आरोप लगाए कि वे टैक्स चोरी करते हैं और महिला के साथ यौन उत्पीड़न करते हैं. दिव्या का आरोप है कि सिंगापुर पुलिस ने भी शंकर को यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार किया था. बता दें, पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us