NIA: भारत को इस्लामिक मुल्क बनाने के आरोप में छह लोगों के खिलाफ चार्जशीट, NIA ने किए बड़े खुलासे

भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाने और देश में आतंक फैलाने के आरोप में शामिल लोगों के खिलाफ एनआईए ने चार्जशीट दायर किया है. चार्जशीट कुल छह आरोपियों के खिलाफ दायर किया गया है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
NIA Action

NIA Action

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने पाकिस्तानी आतंकी सहित चार लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है. इन पर कश्मीर में दो नागरिकों की हत्या का आरोप है. एनआई द्वारा जारी बयान में कहा गया कि लंगू घाटी में हुए आतंकी हमलों में शामिल था. वह अपने करीबी अहरान रसूल डार और दाऊद के साथ पाकिस्तान के हैंडलर जहांगीर उर्फ पीर साहब के निर्देशों पर काम करता था. जाहंगीर ने लंगू और उसके दोस्तों को भारत के खिलाफ युद्ध शुरू करने के लिए भड़काया था. जहांगीर ने इनको श्रीनगर में जिहाद फैलाने, डर और आतंकी फैलाने के लिए प्रेरित किया था. 

Advertisment

बता दें, आरोपियों में आदिल मंजूर लंगू, अरहान रसूल डार, जहांगीर और दाऊद शामिल हैं. श्रीनगर में सात फरवरी को लश्कर-ए-तैयबा और द रेजिस्टेंट फ्रंट ने शाला कदल के करफली मोहल्ले में दो बाहरी लोगों की हत्या कर दी थी. एनआईए की विशेष अदालत ने फरार जहांगीर के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया है. 

2047 तक इस्लामिक राष्ट्र बनाने का आरोप

एनआईए ने इसके अलावा, भारत में 2047 तक इस्लामिक शासन लागू करने की साजिश रचने में केरल के युवाओं को कट्टरपंथी बनाने वाले आरोपियों के खिलाफ भी चार्जशीट फाइल की है. मामले में एनआई ने दो आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर किया है. कुल आरोपियों की संख्या 63 पहुंच गई है. आरोपियों की सूची में अब्दुल नासर का नाम भी शामिल है, जिसकी दो जनवरी 2023 को मौत हो गई है. बता दें, एनआईए ने अब तक 71 आरोपियों में से 61 को गिरफ्तार कर लिया है. फरार 10 आरोपियों की तलाश की जा रही है. 

इस मामले में भी चार्जशीट दाखिल

एनआईए ने केरल पीएफआई के दो कट्टरपंथियों के खिलाफ भी चार्जशीट दाखिल की है. आरोपियों में जफर बी. और शफीक हैं. दोनों आरोपियों को इसी साल फरवरी और मार्च में गिरफ्तार किया था.

NIA Action On PFI NIA Action
      
Advertisment