/newsnation/media/media_files/2025/04/30/0fCnUSWuXygpAQPIMPgw.jpg)
Chardham Yatra (NN)
Chardham Yatra: उत्तराखंड के चमोली स्थित बद्रीनाथ धाम के कपाट 25 नवंबर को बंद हो गए हैं. बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद होते ही इस साल की चारधाम यात्रा खत्म हो गई. इस साल 50 लाख से अधिक श्रद्धालु चारधाम यात्रा पर आए. अक्षय तृतीया यानी 30 अप्रैल 2025 को यमुनोत्री और गंगोत्री के कपाट खुलने से चारधाम यात्रा शुरू हुई थी.
पूरे छह माह तक उत्तराखंड जय बद्री-विशाल और हर-हर महादेव के जयकारों गूंजता रहा. पिछले साल की तुलना में इस साल श्रद्धालु अधिक संख्या में पहुंचे. 2024 में केदारनाथ और बद्रीनाथ में दर्शन करने आए श्रद्धालुओं ने रिकॉर्ड बनाया था. वहीं, 2025 में उन्होंने पिछले साल का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया.
चारधाम यात्रा से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Char Dham Yatra: एक महीने में 18 लाख से अधिक लोगों ने की चारधाम यात्रा, जानें केदारनाथ-बदरीनाथ पहुंचे कितने श्रद्धालु
केदारनाथ-बद्रीनाथ में इस साल आए दोनों श्रद्धालु
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार, 2024 में 16 साल 52 हजार 76 लोग केदारनाथ आए थे. इस साल 17.68 लाख से अधिक लोगों ने बाबा केदार ने दर्शन किए. वहीं, बद्रीनाथ में 2024 में 14.35 लाख श्रद्धालु आए थे तो इस साल 16.52 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए.
चारधाम यात्रा से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Chardham Yatra 2025: बिना रजिस्ट्रेशन के चारधाम यात्रा करने पहुंच गए तो क्या होगा, क्या कहते हैं नियम?
गंगोत्री-यमुनोत्री में इस साल इतने श्रद्धालु आए
इस साल 7.58 लाख से अधिक श्रद्धालु यमुनोत्री धाम पहुंचे तो वहीं 2024 में सात लाख श्रद्धालु धाम आए थे. गंगोत्री में पिछले साल 7 लाख तो इस साल 6.44 लाख से अधिक लोग दर्शन करने आए. उत्तर काशी आपदा के कारण इन दोनों धामों की यात्रा प्रभावित हुई, जिसका असर श्रद्धालुओं की संख्या में साफ दिखाई दी. बता दें, शीतकालीन चारधाम यात्रा प्रदेश में 24 अक्टूबर से शुरू हो गई थी.
चारधाम यात्रा से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Char Dham Yatra Cancel: रद्द हुई चारधाम यात्रा, सामने आ गई वजह
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us