/newsnation/media/media_files/2025/04/30/0fCnUSWuXygpAQPIMPgw.jpg)
Char Dham Yatra Cancel
Char Dham Yatra Cancel: चारधाम यात्रा कैंसिल हो गई है. उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से यात्रा जारी है, जो अब कैंसिल हो गई है. गढ़वाल डिविजन के कमिशनर विनय शंकर पांडेय ने खुद इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा अगले 24 घंटों के लिए स्पसेंड यानी रद्द कर दी गई है. पुलिस और प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि श्रद्दालुओं को हरिद्वार में ही रोक दिया जाए.
इस वजह से कैंसिल हुई चारधाम यात्रा
चारधाम यात्रा सस्पेंड क्यों हुई है, इस बात की जानकारी भी कमिशनर पांडेय ने दी है. उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा वाले इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. जिस वजह से यात्रा को 24 घंटे के लिए स्सपेंड किया गया है. श्रद्धालुओं से कहा गया है कि वे प्रशासन द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन्स को फॉलो करें. चारधाम वाले मंदिरों की यात्रा तब तक न करें, जब तक मौसम नॉर्मल नहीं हो जाता है.
Uttarakhand | The Chardham Yatra has been postponed for a day, in view of the continuous heavy rainfall and the possibility of landslides. This precautionary step has been taken for the safety of life and property. The administration of the concerned districts has been put on…
— ANI (@ANI) June 29, 2025
बादल फटने से नौ मजदूर हुए लापता
उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में शनिवार रात से मूसलाधार बारिश जारी है. उत्तरकाशी जनपद में बादल फटने से होटल निर्माण कर रहे नौ मजदूर लापता हो गए हैं. उत्तरकाशी कलेक्टर प्रशांत आर्य ने बताया कि सिलाई बैंड के पास एक होटल का निर्माण हो रहा था. होटल के मजदूर पास के कैंप में रह रहे थे. कैंप में करीब 19 मजदूर थे. बादल फटने की वजह से नौ मजदूर लापता हो गए हैं.
लापता मजदूरों की हुई पहचान
- दूजे लाल (55)
- केवल थापा (43)
- रोशन चौधरी (40)
- विमला धामी(36)
- मनीष धामी(40)
- कालूराम चौधरी (55)
- बाबी(38)
- प्रिंस(20)
- छोटू(22)
नेशनल हाईवे का इलाका वॉशआउट
इसी वजह से यमुनोत्री हाईवे को 10 मीटर तक वॉशआउट कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भारी मलबा आने की वजह से सिलाई बैंड के पास ही 10 मीटर नेशनल हाइवे का हिस्सा वॉशआउट हो गया है. इसके पुनर्निमाण में वक्त लग सकता है. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पुलिस की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us