चैप्टर क्लोज! अब इस कद्दावर नेता के हाथ होगी महाराष्ट्र की कमान, हाईकमान ने लगा दी मुहर, खुली रह गई सबकी आखें

Maharashtra New CM : महाराष्ट्र में चुनाव का रिजल्ट आए दो सप्ताह का समय होने वाला है. लेकिन अभी तक भी गठबंधन अभी तक अपना मुख्यमंत्री तय नहीं कर पाया है. हालांकि बीजेपी बहुमत से सिर्फ चंद सीट ही दूर हैं.

Maharashtra New CM : महाराष्ट्र में चुनाव का रिजल्ट आए दो सप्ताह का समय होने वाला है. लेकिन अभी तक भी गठबंधन अभी तक अपना मुख्यमंत्री तय नहीं कर पाया है. हालांकि बीजेपी बहुमत से सिर्फ चंद सीट ही दूर हैं.

author-image
Sunder Singh
एडिट
New Update
new cm

Maharashtra New CM :  महाराष्ट्र में चुनाव का रिजल्ट आए दो सप्ताह का समय होने वाला है. लेकिन अभी तक भी गठबंधन अभी तक अपना मुख्यमंत्री तय नहीं कर पाया है. हालांकि बीजेपी बहुमत से सिर्फ चंद सीट ही दूर हैं. लेकिन इसके बावजूद भी शिंदे ने खेल को बड़ा कर दिया है.  हालांकि ये तय है कि मुख्यमंत्री बीजेपी का ही होगा. साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस का नाम भी फाइनल कर दिया है. महाराष्ट्र में बीजेपी शिवसेना शिंदे और एनसीपी अजीत पवार गुट में सीएम के नाम पर अभी तक सहमति नहीं बन पाई. बताया जा रहा है कि आज शाम तक हाईकमान नाम की घोषणा कर देगा..

Advertisment

यह भी पढ़ें : बड़ी खुशखबरी: नए साल से पहले करोड़ों पेंशन भोगियों के आए अच्छे दिन, अब 25000 रुपए हो जाएी पेंशन! जश्न का महौल

बीजेपी ने स्थिति की साफ

अब जो भी हो बीजेपी किसी भी सूरत में मुख्यमंत्री पद छोड़ने को तैयार नहीं है. इसके लिए बीजेपी ने पर्यवेक्षक नियुक्त कर अब अपनी स्थिति साफ कर दी है. ऐसे में बड़ा सवाल है कि क्या 5 दिसंबर को बीजेपी विधायक दल का नेता अकेले सीएम पद की शपथ लेंगे या फिर दोनों डिप्टी सीएम का भी शपथ ग्रहण उसी दिन होगा. उद्धव गुट ने अब आरोप लगाना भी शुरू कर दिया है कि इतने दिन बाद भी सरकार न बना पाना नेताओं की मनोदशा को दर्शाता है. आदित्य ठाकरे ने साफ कहा है कि इससे पहले कभी महाराष्ट्र में इतने लंबे समय तक खेला नहीं चला. 

विधानसभा का कार्यकाल हो गया खत्म 

आपको बता दें कि 14वीं विधानसभा का कार्यकाल बीते 26 नवंबर को भी समाप्त हो गया था. लेकिन अभी भी  शिवसेना और बीजेपी के बीच सीएम पद के लिए रस्सा कसी लंबी चल ही थी. हालांकि शिंदे ने सीएम पद लेने प्रेस कॅान्फ्रेंस कर इनकार कर दिया था. लेकिन शायद अब जो खींचतान है वह मंत्रालयों के बंटवारे को लेकर चल रही है. बीजेपी के पर्यवेक्षक साफ कर चुके हैं कि देवेन्द्र फड़णवीस को ही महाराष्ट्र का अगला सीएम चुना जाना तय हो चुका है. 

उपमुख्यमंत्री को लेकर फैसला होना शेष

सतारा से लौटने के बाद महाराष्ट्र में उपमुख्यमंत्री पद को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ. हालांकि, ऐसा माना जा रहा है कि बीजेपी ने उपमुख्यमंत्री पद के लिए एकनाथ शिंदे को मना लिया है. क्योंकि, एकनाथ शिंदे ने अमित शाह पर भरोसा जताते हुए कहा है कि शिवसेना महायुति के साथ ही है. साथ ही अजीत पवार की भूमिका क्या रहने वाली है अभी तक साफ नहीं हुआ है. इसके लिए आधिकारिक रूप से घोषणा का इंतजार करना होगा. 

 

 

      
Advertisment