/newsnation/media/media_files/2025/09/06/chandra-grahan-2025-09-06-23-21-26.jpg)
chandra grahan Photograph: (social media)
Chandra Grahan 2025: साल 2025 का दूसरा आखिरी चंद्र ग्रहण 7 सितंबर को लगेगा. चंद्र ग्रहण से ही पितृपक्ष की शुरुआत होने वाली है. यह एक दुर्लभ संयोग है. यह एक पूर्ण चंद्र ग्रहण होने वाला है. भारतीय समय के अनुसार, चंद्र ग्रहण 7 सितंबर को रात 09.58 बजे शुरू होगा. इस ग्रहण की समाप्ति रात 01.26 बजे होने जा रही है. इस दौरान रात को 11.42 बजे आसमान में पूर्ण चंद्र ग्रहण दिखने वाला है.
चंद्र ग्रहण पर ग्रहों का महासंयोग
साल के अंत में चंद्र ग्रहण पर ग्रहों का महासंयोग देखा गया है. चंद्र ग्रहण में राहु-चंद्रमा एकसाथ होंगे. ग्रहण रविवार को है. तभी सूर्य की एंट्री होगी. रविवार सूर्य देव का दिन है. यह साल मंगल का है तो मंगल भी आ गए. सात सितंबर 2025 का मूलांक 7 आता है. ये केतु का प्रतिनिधित्व करता है. चंद्र ग्रहण कुंभ राशि और पूर्वाभाद्रपद्र नक्षत्र में लगा हुआ है. इसके स्वामी शनि और देवगुरु बृहस्पति हैं.
'ब्लड मून' क्या होता है
7 सितंबर का चंद्र ग्रहण जब अपने चरम पर होगा, तब आकाश में चंद्रमा सुर्ख लाल रंग का होगा. खगोलविद इस घटना को 'ब्लड मून' कहते हैं. इस दौरान पृथ्वी की छाया सूर्य की रोशनी रोकती है. वातावरण में मौजूद धूल, गैस और अन्य कणों की वजह से लाल रंग की किरणें ही चंद्रमा तक पहुंचती हैं. ऐसे में चंद्रमा लाल रंग दिखता है. पृथ्वी जब अपनी कक्षा में घूमते हुए सूर्य और चंद्रमा के बीच जब आती है तो वह चंद्रमा पर पड़ने वाले सूर्य की रोशनी को रोकती है. चंद्रमा पर धरती की छाया पड़ती है. इससे चंद्रमा काला या लाल दिखाई देता है. खगोल शास्त्र में इस घटना को चंद्र ग्रहण कहते हैं.