Chaitanyananda Saraswati: ‘कभी संबंध बनाई हो?’, छात्राओं से अश्लील सवाल पूछता था चैतन्यानंद सरस्वती; ऐसे करता था परेशान

Chaitanyananda Saraswati: दिल्ली के इंस्टीट्यूट से फरार चैतन्यानंद सरस्वती के बारे में हर रोज नए-नए अपडेट सामने आ रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर

Chaitanyananda Saraswati: दिल्ली के इंस्टीट्यूट से फरार चैतन्यानंद सरस्वती के बारे में हर रोज नए-नए अपडेट सामने आ रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Chaitanyananda Saraswati obscene messages to Girls

Chaitanyananda Saraswati

दिल्ली के वसंत कुंज के श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट एंड रिसर्च में छात्राओं के साथ यौन शोषण और मानसिक उत्पीड़न की घटना इन दिनों सुर्खियों में है. हर कोई इससे परेशान है. खास बात है कि ये वे छात्राएं थीं, जिनके परिवार की माली हालत कमजोर थीं. चैतन्यानंद सरस्वती किसी को लालच देकर तो किसी को डरा-धमकाकर अपने जाल में फंसाता था. पूरा संस्थान चैतन्यानंद सरस्वती के ही अधीन था, इसलिए छात्राएं भी किसी से कुछ बोल नहीं पाईं. हालांकि, लंबे समय के बाद छात्राओं ने हिम्मत जुटाई और पुलिस को पूरी आपबीती सुनाई. शिकायत के बाद से चैतन्यानंद सरस्वती फरार है. 

Advertisment

सीसीटीवी कैमरे से नजर रखता था चैतन्यानंद सरस्वती

चैतन्यानंद सरस्वती ने संस्थान के हॉस्टल के करीबन हर एक कोने में सीसीटीवी कैमरे लगवाए हुए थे. बाथरूम के पास में भी कैमरे लगे थे. चैतन्यानंद सरस्वती खुद सारी फुटेज देखता था और उनसे पर्सनली सवाल भी करता था. छात्राओं के अनुसार, सिक्योरिटी के नाम पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे का इस्तेमाल चैतन्यानंद सरस्वती छात्राओं पर नजर रखने के लिए करता था. 

छात्राओं से अश्लील सवाल पूछता था चैतन्यानंद

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चैतन्यानंद सरस्वती पीड़ित से पूछता था कि क्या उन्होंने किसी के साथ शारीरिक संबंध बनाए हैं. क्या कंडोम का उन्होंने इस्तेमाल किया है. इसके अलावा, रात में छात्रों को चैतन्यानंद सरस्वती व्हाट्सएप पर मैसेज करता था और कहता था- Baby, I love you. चैतन्यानंद सरस्वती देर रात कई छात्राओं को अपने पर्सनल रूम में बुलाता था. वह फॉरेन ट्रिप का लालच देकर दवाब बनाता था.

छात्राओं को ऐसे परेशान किया जाता था

पीड़ित छात्राओं का कहना है कि जो छात्राएं चैतन्यानंद सरस्वती का विरोध करता था, उन्हें परेशान किया जाता था. जैसे- कभी उनकी अटेंडेंस काट दी जाती थी. कभी नंबर्स कम कर दिए जाते थे. डिग्री तक रोक दी जाती थी. एक पीड़िता ने बताया कि चैतन्यानंद ने उसका फोन छीन लिया था और उसे अलग-थलग कर दिया था. उसकी हर हरकत पर नजर रखी थी. यहां उसे धमकी भी दी गई कि अगर उसने कुछ भी किया तो उसका राज खोल दिया जाएगा. 

इन लोगों के खिलाफ भी एफआईआर

एफआईआर में चैतन्यानंद सरस्वती के साथ-साथ तीन महिला स्टाफ सदस्यों के नाम दर्ज हैं, जिसमें एक असोसिएट डीन भी है. इन पर आरोप है कि उन्होंने छात्राओं पर दबाव डाला. सबूत मिटाने के लिए कहा. पहचान छिपाने के लिए नाम बदलवाने तक की बात की.

Chaitanyananda Saraswati
Advertisment