शंघाई स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने एक खास बिजनेस राउंडटेबल मीटिंग का आयोजन किया, जिसमें भारत की बड़ी कंपनियों के सीईओ और वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए. इसमें ऊर्जा, तकनीक, दवाइयों, फाइनेंस, कनेक्टिविटी और इन्फ्रास्ट्रक्चर जैसे कई क्षेत्रों से जुड़ी कंपनियों ने हिस्सा लिया.
इस बैठक की अध्यक्षता भारत के कॉन्सुल जनरल प्रतीक माथुर ने की. बैठक में भारतीय कंपनियों को चीन के बाजार में और मौके कैसे मिलें, भारत की मजबूत होती अर्थव्यवस्था का फायदा कैसे उठाया जाए और कंपनियों को किस तरह की नीतिगत मदद मिल सकती है — इन अहम मुद्दों पर चर्चा हुई.
अधिकारियों ने भारत में हो रहे सुधारों, बड़े होते घरेलू बाजार और नई तकनीकों को लेकर भरोसा जताया. डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर, ग्रीन एनर्जी, बायोफार्मा, फिनटेक और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे नए क्षेत्रों को भारत के भविष्य का आधार बताया गया.
प्रतीक माथुर ने कहा कि भारत सरकार निवेश और व्यापार को बढ़ावा देने के लिए पूरी तरह से तैयार है और शंघाई स्थित भारतीय दूतावास कंपनियों को हर संभव सहयोग देगा.
यह बैठक भारत और पूर्वी चीन के बीच आर्थिक रिश्तों को और मज़बूत करने की दिशा में एक सकारात्मक कदम माना जा रहा है.