/newsnation/media/media_files/2024/10/24/hc1W52iPSkdy9BaiL9gg.jpg)
New CJI: जस्टिस संजीव खन्ना की नियुक्त को केंद्र से हरी झंडी, बनेंगे देश के अगले CJI, इस दिन लेंगे शपथ
(रिपोर्ट- सुशील पांडेय)
New CJI: जस्टिस संजीव खन्ना की नियुक्त को केंद्र सरकार से हरी झंडी मिल गई है. डीवाई चंद्रचूड़ के बाद वो देश के अगले चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया बनेंगे. संजीव खन्ना देश के 51वे सीजेआई होंगे. वे 11 नवंबर को पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे. यह जानकारी कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने दी. बता दें कि CJI चंद्रचूड़ 10 नवंबर 2024 को रिटायर हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें: Maharashtra Election: शरद पवार गुट ने जारी की 45 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, जानें- किसे कहां से मिला टिकट
Centre notifies the appointment of Justice Sanjeev Khanna as the next Chief Justice of India, effective from November 11th. His appointment follows the retirement of the current Chief Justice DY Chandrachud pic.twitter.com/YO9wniuUsK
— ANI (@ANI) October 24, 2024
6 महीने का होगा कार्यकाल
CJI चंद्रचूड़ ने अपने उत्तराधिकारी के रूप में सरकार से जस्टिस संजीव खन्ना (64 वर्षीय) के नाम की सिफारिश की थी. बता दें कि परंपरा है कि मौजूदा CJI अपने उत्तराधिकारी के नाम की सिफारिश तभी करते हैं जब उन्हें कानून मंत्रालय से ऐसा करने का आग्रह किया जाता है. CJI चंद्रचूड़ ने वरिष्ठता के आधार पर संजीव खन्ना के नाम प्रस्तावित किया है. हालांकि उनका कार्यकाल महज 6 महीने का होगा. वो 13 मई 2025 को रिटायर होंगे.
In exercise of the power conferred by the Constitution of India, Hon’ble President, after consultation with Hon’ble Chief Justice of India, is pleased to appoint Shri Justice Sanjiv Khanna, Judge of the Supreme Court of India as Chief Justice of India with effect from 11th…
— Arjun Ram Meghwal (@arjunrammeghwal) October 24, 2024
ये भी पढ़ें: Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के बारामूला में बड़ा आतंकी हमला, सेना के काफिले को बनाया निशाना, 4 जवान घायल
कौन हैं जस्टिस संजीव खन्ना?
- जस्टिस संजीव खन्ना का जन्म 14 मई 1960 को हुआ था. वे 14 साल तक दिल्ली हाई कोर्ट में जज रहे हैं.
- जस्टिस संजीव खन्ना ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के कैंपस लॉ सेंटर से कानून की पढ़ाई की. 1983 में उन्होंने दिल्ली बार काउंसिल में एक वकील के रूप में रजिस्ट्रेशन कराया.
- 2019 में उनको दिल्ली हाई कोर्ट के जज से सुप्रीम कोर्ट में पदोन्नत किया गया था. इस दौरान विवाद भी हुआ था. बताया जाता है कि 32 जजों की अनदेखी कर उनको सुप्रीम कोर्ट का जज बनाया गया था.
ये भी पढ़ें: Maharashtra Chunav से पहले महायुति को झटका! मुंबई NCP अध्यक्ष का इस्तीफा, इस सीट से भरा निर्दलीय पर्चा