CBSE 10th and 12th Result 2025 : यूनिवर्सिटी सीबीएसई बोर्ड 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में इस वर्ष 42 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी. इसमें से सेकेंडरी क्लास में 24 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी. वहीं, इंटरमीडिएट में 17 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी. अब इन स्टूडेंट्स को रिजल्ट जारी होने का इंतजार है, जो अगले महीने में खत्म हो जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक सेंट्रल बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन 10वीं कक्षा का रिजल्ट 12 से 15 मई के बीच में आएगा. वहीं 12th क्लास का रिजल्ट 15 से 20 मई के बीच में घोषित किया जाएगा. सीबीएसई की ओर से 10वीं बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 15 फरवरी से 18 मार्च तक किया गया था. वहीं 12वीं बोर्ड एग्जाम का आयोजन 15 फरवरी से 4 अप्रैल 2025 तक करवाया गया था.
ऐसे करें रिजल्ट चेक
एग्जाम खत्म होने के बाद अब बोर्ड की ओर से कॉपियों का मूल्यांकन किया जा रहा है. कॉपियों के मूल्यांकन के बाद छात्रों का रिजल्ट तैयार किया जाएगा. सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट चेक करने के लिए कई तरीके हैं. आप रिजल्ट की घोषणा के बाद सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in का इस्तेमाल कर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके अलावा स्टूडेंट्स एसएमएस या उमंग ऐप से भी नतीजे चेक कर सकते हैं.