logo-image

सोना तस्करी में वांछित आरोपी को सीबीआई ने सउदी अरब में पकड़ा

सोना तस्करी में वांछित आरोपी को सीबीआई ने सउदी अरब में पकड़ा

Updated on: 17 Aug 2023, 06:05 PM

नई दिल्ली:

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) इंटरपोल की मदद से सोने के बिस्‍कुटों की अवैध तस्करी की साजिश रचने के एक आरोपी को सऊदी अरब से वापस लाने में सफलता प्राप्‍त की है।

आरोपी की पहचान मोहब्बत अली के रूप में हुई है। उसे गुरुवार को सऊदी अरब से भारत वापस लाया गया। वह एनआई द्वारा वांछित था और उसके खिलाफ रेड नोटिस भी जारी किया गया था।

सीबीआई ने कहा कि एनआईए के अनुरोध के आधार पर आरोपियों के खिलाफ इंटरपोल रेड नोटिस जारी किया गया था।

उसके खिलाफ एनआईए ने सऊदी अरब के रियाद से भारत में सोने की छड़ों की अवैध तस्करी की साजिश रचने का मामला दर्ज किया था।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.