/newsnation/media/media_files/2025/06/02/cUgyEhyB41I0l6H63Gaz.jpg)
Google Map (social)
उत्तर प्रदेश के मेरठ से गूगल मैप की गड़बड़ी का मामला सामने आया है. यहां से चार दोस्त दर्शन करने के लिए अंबाला के महर्षि मार्कंडेश्वर मंदिर निकले थे. सरसावा में एंट्री के बाद उन्होंने महर्षि मारकंडेश्वर मंदिर में जाने के लिए गूगल मैप में लोकेशन डाली. इस बीच कार भटक गई और तलाब में गिरी. हादसा गूगल मैप की गलत दिशा दिखाने के कारण हुआ. कार में सवार चारों युवक समय रहते बाहर निकल आए. इस तरह से उनकी जान बच गई.
जानकारी के तहत मेरठ निवासी चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के छात्र नेता सूर्या अपने साथियों के साथ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व कार्यकारिणी सदस्य आदित्य, अनुज और आशुतोष के संग ब्रेजा कार से अंबाला के कस्बा शाहाबाद स्थित महर्षि मारकंडेश्वर मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे. वे ब्रेजा कार से यात्रा कर रहे थे.
गलत रूट की वजह से गिर गई कार
कार के सरसावा इलाके में पहुंचने के बाद कार ड्राइवर ने मंदिर का लोकेशन सेट किया था. इस दौरान वे गूगल मैप के बताए रूट पर चलते हुए मंदिर की ओर जाने लगी. गूगल मैप के दिशा का पालन करते हुए कार अंबाला रोड स्थित सिरोही पैलेस के करीब मुड़ी. इसके बाद सीधे तालाब में जा गिरी.
ड्राइवर को नहीं हुआ अंदाजा
बताया जा रहा है कि इस मामले में ड्राइव आदित्य को अंदाजा नहीं था. अचानक कार जब डूबने लगी तो चारों युवकों ने कार के शीशे नीचे किए और पानी में कूद पड़े. चारों लोग सुरक्षित कार से बाहर निकल गए. छात्र नेता सूर्या ने घटना की सूचना डायल-112 पर दिया. किसी को कोई चोट नहीं आई है. गूगल मैप के कारण कार गलत रास्ते पर गई. इससे उनकी कार तालाब में गिर गई. इसके बाद सभी हिम्मत जुटाकर बाहर निकलने में कामयाब हो पाए.