New Update
न्यूज नेशन देश और दुनिया की बड़ी अपडेट लेकर सामने आया है. आइए जानते हैं दस अहम खबरें
धरती पर लौटे कैप्टन शुभांशु शुक्ला. वह बीते 18 दिनों से अंतरिक्ष में थे. भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने अंतरिक्ष से पृथ्वी की ओर से अपनी वापसी की यात्रा आरंभ कर दी है. देश के अंतरिक्ष कार्यक्रम को लेकर एक अहम चरण है. शुभांशु शुक्ला, राकेश शर्मा (1984) के बाद अंतरिक्ष की यात्रा करने वाले दूसरे भारतीय होंगे.
स्पेसएक्स ड्रैगन यान जिसमें शुक्ला और तीन अन्य अंतरिक्ष यात्री एक्सिओम-4 मिशन के तहत सवार हुए थे. सोमवार को सुबह करीब 7:05 बजे ईडीटी (भारतीय समयानुसार शाम 4:35 बजे) अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) के हार्मनी मॉड्यूल से सफलतापूर्वक अलगाव (अनडॉकिंग) किया.