Cancelled Trains List : यात्रीगण कृपया ध्यान दें...अगले महीने कैंसिल रहेने वाली हैं 50 से ज्यादा ट्रेनें, चेक करें लिस्ट

Cancelled Trains List : भारतीय रेलवे देश में यात्रा का सबसे सुगम और सस्ता माध्यम है. इसके साथ ही रेलवे का नेटवर्क भी सबसे मजबूत है. यही वजह कि रोजाना लाखों-करोड़ों लोग ट्रेन से यात्रा करते हैं.

author-image
Mohit Sharma
New Update
Cancelled Train List

Cancelled Trains List

Train Cancelled List : अगर आप अगले महीने कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं और ट्रेन से यात्रा करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है. क्योंकि भारतीय रेलवे ने एक झटके में 50 से ज्यादा ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. रेलवे के इस कदम से यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में अगर आप भी ट्रेन से यात्रा की योजना बना रहे हैं तो सबसे पहले भारतीय रेलवे की तरफ से जारी कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट जरूर चेक कर लें. कहीं ऐसा न हो कि जानकारी के अभाव में आपकी सारी तैयारी धरी की धरी रह जाए. रेलवे ने इस कदम के पीछे मरम्मतीकरण कार्य को कारण बताया हैं.

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें-  Indian Railway : क्या होली पर आपका ट्रेन टिकट भी नहीं हुआ कंफर्म? इस फॉर्मूले से खत्म हो जाएगी वेटिंग

ये ट्रेनें होंगी रद्द

  • गाड़ी संख्या 19409 साबरमती-गोरखपुर एक्स. 17 अप्रैल से 01 मई
  • गाड़ी संख्या 15068 बांद्रा टर्मिनेस-गोरखपुर 18 अप्रैल से 02 मई
  • गाड़ी संख्या 19410 गोरखपुर-साबरमती 19 अप्रैल से 03 मई
  • गाड़ी संख्या 20103 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर 19 अप्रैल से 02 मई
  • गाड़ी संख्या 15211/12 दरभंगा-अमृतसर एक्स. 16 अप्रैल से 04 मई
  • गाड़ी संख्या 12572 आनंद विहार टर्मिनस-गोरखपुर 21 अप्रैल से 04 मई
  • गाड़ी संख्या 12595 गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनस 21 अप्रैल से 01 मई
  • गाड़ी संख्या 12596 आनंद विहार टर्मिनस-गोरखपुर 22 अप्रैल से 02 मई
  • गाड़ी संख्या 22549/50 वंदे भारत एक्सप्रेस 27 अप्रैल से 02 मई
  • गाड़ी संख्या 15065 पनवेल-गोरखपुर एक्स. 16 अप्रैल से 05 मई
  • गाड़ी संख्या 22531/32 छपरा-मथुरा जं. एक्स. 16 अप्रैल से 02 मई
  • गाड़ी संख्या 15067 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस 16 से 30 अप्रैल
  • गाड़ी संख्या 14009 बापूधाम मोतीहारी-आनंद विहार टर्मिनस 20 अप्रैल से 01 मई
  • गाड़ी संख्या 15273 रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनस 12 अप्रैल से 03 मई
  • गाड़ी संख्या 15274 आनंद विहार टर्मिनस-रक्सौल 13 अप्रैल से 04 मई
  • गाड़ी संख्या 20104 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस 20 अप्रैल से 03 मई
  • गाड़ी संख्या 12571 गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनस 20 अप्रैल से 03 मई
  • गाड़ी संख्या 14010 आनंद विहार टर्मिनस-बापूधाम मोतीहारी 19 से 30 अप्रैल

यह खबर भी पढ़ें-  Holi Special Trains :  होली पर रेलवे ने बनाया खास प्लान, अब यात्रा होगी बेहद आसान

ये ट्रेनें भी होंगी निरस्त

20 अप्रैल से पांच मई तक अलग-अलग तारीखों में कैंसिल रहने वाली ट्रेनें

  • 12587/88 जम्मूतवी-गोरखपुर
  • 22424/23 गोरखपुर-अमृतसर
  • 12597/98 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस
  • 15023/24 यशवंतपुर-गोरखपुर
  • 12555/56 बठिंडा-गोरखपुर
  • 15004/03 कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर
  • 18205/06 नौतनवा-दुर्ग
  • 14618/17 पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर
  • 18201/02 नौतनवा-दुर्ग
  • 15621/22 आनंद विहार टर्मिनस-कामाख्या
  • 09451/52 भागलपुर-गांधीधाम
  • 15531/32 अमृतसर सहरसा
  • 15029/30 पुणे-गोरखपुर
  • 15017/18 गोरखपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनस
  • 12511/12 तिरूवंपुरम उत्तर-गोरखपुर
  •  22533/34 यशवंतपुर गोरखपुर
  • 15705/06 दिल्ली-कटिहार
  • 15045/15046 ओखा-गोरखपुर
  • 12589/90 सिकंदराबाद-गोरखपुर
  • 12591/92 यशवंतपुर-गोरखपुर
  • 04654/53 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर
  • 15057/58 आनंद विहार टर्मिनस-गोरखपुर
  •  22551/52 जालंधर सिटी-दरभंगा
  • 22583/84 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस
IRCTC cancelled trains list Cancelled Trains List Todays Cancelled Train List Cancelled trains list today and tomorrow Cancelled Trains List Today how to check Cancelled train list IRCTC Cancelled Trains List Today today cancelled train list cancelled train list
      
Advertisment