Cancelled Trains : भारत में रेल आमजन के लिए यातायात का सबसे सुगम और सस्ता माध्यम है. यही वजह है कि लोग यात्रा के लिए खासकर लंबी दूरी की यात्रा के लिए ट्रेन को ही चुनते हैं. देश में रोजाना लाखों-करोड़ों की तदाद में लोग रेल से सफर करते हैं. क्योंकि भारतीय रेलवे का नेटवर्क एशिया में सबसे ज्यादा मजबूत है रेलवे देश के कोने-कोने में यात्रियों को पहुंचाने की सुविधा देता है. ऐसे में यात्री भी दूसरे माध्यमों के मुकाबले ट्रेन को ही ज्यादा तरजीह देते हैं. भारतीय रेलवे भी यात्रियों की जरूरत और सुविधा के हिसाब से समय-समय पर अपनी सुविधाओं को अपडेट करता है, जिसके लिए कई बार कुछ ट्रेनों को कैंसिल कर दिया जाता है और कुछ के रूट बदल दिए जाते हैं. इस क्रम में सोमवार को भी भारतीय रेलवे ने कुछ गाड़ियों को कैंसिल कर दिया है.
प्रभावित ट्रेनें: 32 ट्रेनें रहेंगी रद्द:
- गाड़ी संख्या 11109 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-लखनऊ इंटरसिटी (19 मार्च - 30 अप्रैल)
- गाड़ी संख्या 11110 लखनऊ-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी इंटरसिटी (20 मार्च - 1 मई)
- गाड़ी संख्या 51813 झांसी-लखनऊ पैसेंजर
- गाड़ी संख्या 51814 लखनऊ-झांसी पैसेंजर
- गाड़ी संख्या 55345 लखनऊ-कासगंज पैसेंजर
- गाड़ी संख्या 55346 कासगंज-लखनऊ पैसेंजर
- गाड़ी संख्या 64203 लखनऊ-कानपुर सेंट्रल मेमू
- गाड़ी संख्या 64204 कानपुर सेंट्रल-लखनऊ मेमू
लखनऊ-मुरादाबाद रूट से चलने वाली ट्रेनें अब ऐसे चलेंगी
- गाड़ी संख्या 12571 गोरखपुर-आनंद विहार
- गाड़ी संख्या 12595 गोरखपुर-आनंद विहार
- गाड़ी संख्या 22539 मऊ-आनंद विहार
- गाड़ी संख्या 12003 शताब्दी एक्सप्रेस
- गाड़ी संख्या 15025 मऊ-आनंद विहार
- गाड़ी संख्या 15705 कटिहार-दिल्ली
लखनऊ-शाहजहांपुर-कासगंज रूट से चलने वाली ट्रेनें:
- गाड़ी संख्या 20921 बांद्रा-लखनऊ
- गाड़ी संख्या 20922 लखनऊ-बांद्रा
- गाड़ी संख्या 19670 पाटलिपुत्र-उदयपुर
- गाड़ी संख्या 12179 लखनऊ-आगरा फोर्ट
- गाड़ी संख्या 12180 आगरा फोर्ट-लखनऊ
बुढ़वल-सीतापुर-शाहजहांपुर-कासगंज रूट से चलने वाली ट्रेनें:
- गाड़ी संख्या 22922 गोरखपुर-बांद्रा
- गाड़ी संख्या 02563 बरौनी-नई दिल्ली
- गाड़ी संख्या 02569 दरभंगा-नई दिल्ली
- गाड़ी संख्या 02570 नई दिल्ली-दरभंगा
लखनऊ नहीं आएंगी ये ट्रेनें:
- गाड़ी संख्या 11407 पुणे-लखनऊ एक्सप्रेस (18, 25 मार्च, 1, 8, 15, 22 अप्रैल)
- गाड़ी संख्या 22121 एलटीटी-लखनऊ सुपरफास्ट (22, 29 मार्च, 5, 12, 19, 26 अप्रैल)
- गाड़ी संख्या 15083 छपरा-फर्रुखाबाद (19 मार्च - 30 अप्रैल)
लेट से चलने वाली ट्रेनें:
- गाड़ी संख्या 12535 लखनऊ-रायपुर गरीब रथ – 120 मिनट
- गाड़ी संख्या 64211 लखनऊ-कानपुर मेमू – 90 मिनट
- गाड़ी संख्या 07076 गोरखपुर-हैदराबाद – 150 मिनट
- गाड़ी संख्या 05053 गोरखपुर-बांद्रा स्पेशल – 120 मिनट