वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2025 : गुरुप्रसाद ने मनवाया भारतीय पुलिस का लोहा, गोल्ड के साथ जीता ब्रॉन्ज
भारत के ऑफिस लीजिंग में 2025 की पहली छमाही में 40 प्रतिशत की तेजी : रिपोर्ट
एक कॉन्ट्रैक्ट और मिली बड़ी पहचान, फिर भी सुशील कुमार को हमेशा 'सुख लगा इक ढलती छांव'
Sawan 2025 Upay: सावन से पहले घर से बाहर निकाल दें ये चीजें, वरना घर की सुख-समृद्धि में आ सकती है बाधा
जन्म लेते ही बच्चे ने ये क्या कर दिया, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
झारखंड हाईकोर्ट में जेपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के रिजल्ट को चुनौती देने वाली याचिका खारिज
कैंसर की वजह से हिना खान के पैसे हो गए बर्बाद, एक्ट्रेस बोलीं- 'परेशानी में घिरे हुए थे, याद नहीं रहा'
मैदान पर आया 'सुपरमैन', ये कैच देखकर यही कहेंगे फैंस, श्रीलंका के खिलाड़ी का वीडियो हुआ वायरल
एक बाइक पर 1 नहीं आठ सवार युवकों का वीडियो हुआ वायरल

कनाडा-चिली सहित अन्य देश खरीदना चाहते हैं वंदे भारत, ट्रेन की इन खूबियों से मोहित दुनिया

भारत की सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत की मांग दुनिया भर में बढ़ने लगी है. कनाडा और चिली सहित अन्य देश भारत से वंदे भारत का आयात चाहते हैं.

भारत की सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत की मांग दुनिया भर में बढ़ने लगी है. कनाडा और चिली सहित अन्य देश भारत से वंदे भारत का आयात चाहते हैं.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Vande Bharat  File

Vande Bharat Train (File)

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की विदेशों में भी मांग बढ़ती जा रही है. चिली, कनाडा, मलेशिया सहित अन्य देशों ने वंदे भारत के आयात में रुचि दिखाई है. दूसरे देश वंदे भारत की ओर आकर्षित हो रहे हैं, जिसके कई सारे कारण हैं. पर सबसे मुख्य कारण है इसकी लागत.

Advertisment

सूत्रों की मानें तो दूसरे देशों में निर्मित ऐसी ट्रेन की कीमत 160 से 180 करोड़ तक है. वहीं, वंदे भारत के निर्माण की कीमत 120 से 130 करोड़ रुपये तक आती है. वंदे भारत की स्पीड भी इस ट्रेन को और खास बनाती है.

पढ़ें पूरी खबर- Bangladesh: कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन हिंदुओं को दे रहे धमकी, मदरसे के छात्र भी दुर्गा पूजा के विरोध में उतरे

वंदे भारत ट्रेन खूबसूरत है

सूत्रों का कहना है कि वंदे भारत को 0 से 100 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने में महज 52 सेकंड लगते हैं. वंदे भारत की स्पीड जापान की बुलेट ट्रेन से भी अच्छी है. जापान की बुलेट ट्रेन को 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में 54 सेकंड लगते हैं. वंदे भारत का डिजाइन लोगों के मन को मोह लेता है. वंदे भारत का लुक बहुत खूबसूरत है. विमान की तुलना में वंदे भारत में 100 गुणा कम शोर होता है. इसकी ऊर्जा खपत बहुत कम है. 

ट्रैक नेटवर्क का विस्तार कर रहा भारतीय रेलवे 

वंदे भारत ट्रेनों को बढ़ाने के साथ-साथ, भारतीय रेलवे अपने ट्रैक नेटवर्क का विस्तार कर रहा है. वंदे भारत ट्रेनों को बढ़ाने की दिशा में भारतीय रेलवे लगातार काम कर रहा है. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि 10 बरसों में 31 हजार किलोमीटर से अधिक ट्रैक जोड़े गए हैं. रेल मंत्री के अनुसार, 40 हजार किलोमीटर अधिक ट्रैक जोड़ने का भारतीय रेलवे का लक्ष्य है.  

पढ़ें पूरी खबर- नौकरी-इलाज का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 100 से अधिक लोगों को बनाया ईसाई

बुलेट ट्रेन का काम पटरी पर

रेल मंत्री वैष्णव ने बताया कि बुलेट ट्रेन को लेकर काम चल रहा है. चल नहीं रहा बल्कि बहुत तेजी से चल रहा है. ट्रेनों की सुरक्षा व्यवस्था पर उन्होंने बताया कि कवच सिस्टम के विस्तार का काम जारी है. 40,000 किलोमीटर नेटवर्क को कवच सिस्टम कवर करेगा. 10,000 लोकोमोटिव में इसे स्थापित किया जाएगा. यह प्रभावी और कम लागत वाली सुरक्षा प्रणाली है.

पढ़ें पूरी खबर- विमान में आमलेट खाते वक्त महिला की प्लेट में दिखी ऐसी चीज, मचा हड़कंप, तस्वीरें हो रहीं वायरल

 

Vande Bharat
      
Advertisment