Pahalgam Terrorist Attack: कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए सिंधु जल समझौते को स्थगित कर दिया है. यह समझौता 1960 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ था, जिसके तहत भारत तीन पूर्वी नदियों का इस्तेमाल करता है और पाकिस्तान को तीन पश्चिमी नदियों का पानी मिलता है. इस निर्णय से पाकिस्तान पहले ही घबराया हुआ है क्योंकि उसकी लगभग 80% आबादी सिंधु नदी प्रणाली पर निर्भर है. लेकिन अब चर्चा इस बात की हो रही है कि क्या भारत कराची पोर्ट का रास्ता भी बंद कर सकता है. अगर ऐसा होता है तो पाकिस्तान के ऊपर क्या-क्या असर होंगे.
पाकिस्तान का सबसे व्यस्त पोर्ट
कराची पोर्ट पाकिस्तान का सबसे बड़ा और व्यस्त बंदरगाह है. पाकिस्तान का लगभग 60% से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय व्यापार इसी पोर्ट के जरिए होता है. अगर भारत इससे जुड़े समुद्री मार्ग को ब्लॉक कर देता है, तो पाकिस्तान का आयात-निर्यात पूरी तरह से ठप हो सकता है. इससे जरूरी वस्तुएं जैसे तेल, दवाइयां, और खाद्यान्न की भारी किल्लत हो सकती है.
पाकिस्तान में मच जाएगा हाहाकार
व्यापार ठप होने से जरूरी सामान की कीमतें आसमान छूने लगेंगी. आम जनता को रोजमर्रा की चीजों के लिए जूझना पड़ेगा और पाकिस्तान की पहले से ही कमजोर अर्थव्यवस्था पर इसका भारी दबाव पड़ेगा. निर्यात न होने से पाकिस्तान को डॉलर कमाना मुश्किल हो जाएगा. इससे विदेशी मुद्रा भंडार तेजी से घटेगा और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उसकी क्रेडिट रेटिंग और गिर सकती है.
पाकिस्तान के लिए सकंट जैसी स्थिति
कराची पोर्ट से जुड़े हजारों लोगों की आजीविका सीधे तौर पर इस पर निर्भर है. अगर यह पोर्ट बंद होता है, तो बड़ी संख्या में लोग बेरोजगार हो जाएंगे, जिससे देश में आंतरिक अस्थिरता और बढ़ सकती है. भारत द्वारा इस प्रकार का दबाव डालने से पाकिस्तान की सरकार और सेना पर भी घरेलू मोर्चे पर आलोचना बढ़ेगी.
साथ ही उन्हें कूटनीतिक और सामरिक मोर्चों पर भी ज्यादा सक्रिय रहना पड़ेगा. अगर भारत कराची पोर्ट से जुड़े समुद्री मार्गों को बंद करता है तो यह पाकिस्तान के लिए बेहद गंभीर स्थिति होगी. ‘हुक्का-पानी बंद’ होना केवल एक मुहावरा नहीं रह जाएगा, बल्कि यह पाकिस्तान की जमीनी हकीकत बन सकता है.
क्या भारतीय नौवसेना रोक सकती है?
इन सबके बीच ये भी सवाल है कि क्या भारतीय नौसेना कराची पोर्ट को ब्लाक कर सकता है? इसका जवाब हां है. भारतीय नौसेना वर्तमान में बेहतर स्थिति में है. ऐसे में अपनी क्षमता से कराची पोर्ट को ब्लॉक कर सकता है.