/newsnation/media/media_files/2025/04/23/RjBop1lep3ruuwfOBrDI.jpg)
File Photo: (ANI)
Cabinet Meeting: दीवाली और छठ पूजा से पहले केंद्रीय मंत्रिमंडल ने रेल कर्मियों को बड़ा तोहफा दिया है. कैबिनेट मीटिंग में 10.91 लाख से अधिक रेल कर्मचारियों को 78 दिनों का बोनस देने वाले प्रस्ताव को मंजूर किया गया है. बोनस के लिए 1865.68 करोड़ का बजट तय किया गया है. सरकार का कहना है कि दिवाली से पहले ही कर्मचारियों को बोनस का भुगतान कर दिया जाएगा.
VIDEO | Delhi: At a cabinet briefing, Union Minister Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) said, “The third decision taken today brings very good news for railway employees. The cabinet has approved a productivity-linked bonus. Under the Prime Minister’s leadership, a 78-day bonus… pic.twitter.com/VqPEDXHGnl
— Press Trust of India (@PTI_News) September 24, 2025
रेलवे लेन के प्रस्ताव को मंजूरी
बता दें, बुधवार को नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई है. बैठक में केबिनेट ने बिहार के लिए बख्तियारपुर-राजगीर-तिलैया तक रेलवे की डबल लेन को मंजूर किया है. इस प्रोजेक्ट के लिए 2,192 करोड़ रुपये खर्च कर दिया जाएगा. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी देते हुए कहा कि ये लाइन अब तक सिंगल थी. क्षमता सीमित थी. अब डबल लेन होने की वजह से इसकी क्षमता बढ़ेगी. रेलवे के अनुसार, 104 किलोमीटर की इसकी लंबाई होगी. ये बिहार के चार जिलों को कवर करेगी.
VIDEO | Delhi: Addressing media after Cabinet meeting, Union Minister Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) said, “The Prime Minister has taken some very historic decisions. In today’s cabinet meeting, approvals worth around ₹94,000–95,000 crore were granted across multiple… pic.twitter.com/GwcStns8gI
— Press Trust of India (@PTI_News) September 24, 2025
बिहार में एनएच-139 डब्ल्यू साहेबगंज-अरेराज और बेतिया खंड के एन्युइटी मोड के आधार पर निर्माण को मंजूर किया है. प्रोजेक्ट की कुल लंबाई 78.942 किमी होगी. इस प्रोजेक्ट की लागत 3,822.31 करोड़ रुपये होगी.
VIDEO | Delhi: At a cabinet briefing, Union Minister Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) said, “The second decision is for North Bihar. The Sahibganj–Bettiah section of the highway, spanning 79 kilometers, will be converted into a four-lane road at a cost of ₹3,822 crore. This… pic.twitter.com/oMuFGbyeyq
— Press Trust of India (@PTI_News) September 24, 2025
69,725 करोड़ रुपये के पैकेज को मंजूर
इसके अलावा, जहाज निर्माण, मरीन फाइनेंसिंग और घरेलू क्षमता को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने 69,725 करोड़ रुपये के पैकेज को मंजूर किया है.