Cabinet Meeting: दिवाली से पहले रेलवे कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, कैबिनेट मीटिंग में इन प्रस्तावों को मंजूरी

Cabinet Meeting: नई दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट मीटिंग हुई. मीटिंग में मोदी सरकार ने कई प्रस्तावों को मंजूर किया है. पढ़ें पूरी खबर...

Cabinet Meeting: नई दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट मीटिंग हुई. मीटिंग में मोदी सरकार ने कई प्रस्तावों को मंजूर किया है. पढ़ें पूरी खबर...

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Cabinet File

File Photo: (ANI)

Cabinet Meeting: दीवाली और छठ पूजा से पहले केंद्रीय मंत्रिमंडल ने रेल कर्मियों को बड़ा तोहफा दिया है. कैबिनेट मीटिंग में 10.91 लाख से अधिक रेल कर्मचारियों को 78 दिनों का बोनस देने वाले प्रस्ताव को मंजूर किया गया है. बोनस के लिए 1865.68 करोड़ का बजट तय किया गया है. सरकार का कहना है कि दिवाली से पहले ही कर्मचारियों को बोनस का भुगतान कर दिया जाएगा. 

Advertisment

रेलवे लेन के प्रस्ताव को मंजूरी

बता दें, बुधवार को नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई है. बैठक में केबिनेट ने बिहार के लिए बख्तियारपुर-राजगीर-तिलैया तक रेलवे की डबल लेन को मंजूर किया है. इस प्रोजेक्ट के लिए 2,192 करोड़ रुपये खर्च कर दिया जाएगा. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी देते हुए कहा कि ये लाइन अब तक सिंगल थी. क्षमता सीमित थी. अब डबल लेन होने की वजह से इसकी क्षमता बढ़ेगी. रेलवे के अनुसार, 104 किलोमीटर की इसकी लंबाई होगी. ये बिहार के चार जिलों को कवर करेगी.

बिहार में एनएच-139 डब्ल्यू साहेबगंज-अरेराज और बेतिया खंड के एन्युइटी मोड के आधार पर निर्माण को मंजूर किया है. प्रोजेक्ट की कुल लंबाई 78.942 किमी होगी. इस प्रोजेक्ट की लागत 3,822.31 करोड़ रुपये होगी.

69,725 करोड़ रुपये के पैकेज को मंजूर

इसके अलावा, जहाज निर्माण, मरीन फाइनेंसिंग और घरेलू क्षमता को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने 69,725 करोड़ रुपये के पैकेज को मंजूर किया है. 

cabinet meeting
Advertisment