Bypolls Result 2024: यूपी-एमपी समेत 14 राज्यों की 48 सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज, किसका बजेगा डंका?

Bypolls Result 2024: उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान समेत 14 राज्यों की 48 सीटों पर उपचुनाव हुए हैं, जिसके नतीजे आज यानी शनिवार को आएंगे. ऐसे में सवाल है कि इन चुनावों में किसका बजेगा डंका?

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Bypolls Result 2024

Bypolls Result 2024: यूपी-एमपी समते 14 राज्यों की 48 सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज, किसका बजेगा डंका?

Bypolls Result 2024: देश की राजनीति के लिए आज का दिन काफी अहम है. वायनाड लोकसभा सीट और 14 राज्यों की 48 विधानसभा सीटों और वायनाड लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज यानी शनिवार को आएंगे. इनमें से खासकर केरल की वायनाड लोकसभा सीट के नतीजों पर सबकी निगाहें होंगी, क्योंकि यहां से कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी चुनावी रण में हैं. अगर वो जीतती हैं, तो पहली बार सांसद बनेंगी. ये उनके अबतक की सबसे बड़ी राजनीतिक उपलब्धि होगी. आइए जानते हैं किस राज्य कितनी सीटों पर उपचुनाव हुए हैं.

Advertisment

जरूर पढ़ें: Apophis: क्या है एपोफिस, उड़े हुए हैं NASA-ISRO वैज्ञानिकों के होश, सॉल्यूशन निकालने में झोंकी पूरी ताकत!

किन राज्यों की कितनी सीटों पर चुनाव

राज्य (कुल कितनी सीटों पर हुए उपचुनाव) किन सीटों पर हुए उपचुनाव
1- उत्तर प्रदेश (9 सीट) सीसामऊ, कटेहरी, करहल, कुंदरकी, फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां, खैर, मीरापुर
2- राज्यस्थान (7 सीट) झुंझनूं, रामगढ़, दौसा, देवली उनियारा, सलूंबर, चौरासी, खींवसर
3- बिहार (4 सीट) रामगढ़, बेलागंज, इमामगंज, तरारी
4- असम (5 सीट) बेहाली, ढोलाई, सामागुड़ी, बोंगाईगांव, सिदली
5- पश्चिम बंगाल (6 सीट) सिताई, मेदिनीपुर, नैहाटी, हारोआ, तलडांगरा, मदारीहाट
6- उत्तराखंड (1 सीट) केदारनाथ
7- गुजरात (1 सीट) वाव
8- मेघालय (1 सीट) गाम्ब्रे
9- मध्य प्रदेश (2 सीटें)  बुधनी, विजयपुर
10- छत्तीसगढ़ (1 सीट) रायपुर दक्षिण
11- कर्नाटक (3 सीट) चन्नपटना, शिगगांव, संदूर 
12- पंजाब (4 सीट) बरनाला, गिद्दड़बाहा, डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल
13- सिक्किम (2 सीट) सोरेंग चाकुंग, नामची सिंघीथांग
14- केरल (2 सीट) चेलाक्कारा, पल्लकड़

जरूर पढ़ें: बड़ा Game: जो कभी नहीं हुआ वो यूक्रेन में कर रहे पुतिन, जानिए- वुल्फ प्लान से कैसे उड़ाए जेलेंस्की के होश!

वायनाड लोकसभा सीट की स्थिति

इनके अलावा केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव हुए हैं. इस सीट से कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी खड़ी हुई हैं. लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने यहां से धमाकेदार जीत दर्ज की थी. वायनाड के अलावा राहुल गांधी यूपी की रायबरेली सीट से भी चुनाव जीते थे. संविधान के मुताबिक, वे सिर्फ एक ही सीट से सांसद रह सकते थे, इसलिए उन्होंने वायनाड सीट को छोड़ने का फैसला लिया. इसी के चलते इस सीट पर ये उपचुनाव हुए, जिसका नतीजा आज यानी शनिवार को आएगा.

जरूर पढ़ें: ICBM: क्या है ICBM, जिससे रूस ने यूक्रेन में मचाया महाविनाश! भारत के पास भी है ये खतरनाक हथियार

congress bypolls results elections Bypolls Result BJP Uttarakhand Bypolls Result 2024 uttar pradesh bypolls result up bypolls result priyanka-gandhi Results MP Bypolls Results bihar bypolls result
      
Advertisment