Bypolls Result 2024: यूपी-एमपी समेत 14 राज्यों की 48 सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज, किसका बजेगा डंका?
Bypolls Result 2024: उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान समेत 14 राज्यों की 48 सीटों पर उपचुनाव हुए हैं, जिसके नतीजे आज यानी शनिवार को आएंगे. ऐसे में सवाल है कि इन चुनावों में किसका बजेगा डंका?
Bypolls Result 2024: यूपी-एमपी समते 14 राज्यों की 48 सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज, किसका बजेगा डंका?
Bypolls Result 2024: देश की राजनीति के लिए आज का दिन काफी अहम है. वायनाड लोकसभा सीट और 14 राज्यों की 48 विधानसभा सीटों और वायनाड लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज यानी शनिवार को आएंगे. इनमें से खासकर केरल की वायनाड लोकसभा सीट के नतीजों पर सबकी निगाहें होंगी, क्योंकि यहां से कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी चुनावी रण में हैं. अगर वो जीतती हैं, तो पहली बार सांसद बनेंगी. ये उनके अबतक की सबसे बड़ी राजनीतिक उपलब्धि होगी. आइए जानते हैं किस राज्य कितनी सीटों पर उपचुनाव हुए हैं.
इनके अलावा केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव हुए हैं. इस सीट से कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी खड़ी हुई हैं. लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने यहां से धमाकेदार जीत दर्ज की थी. वायनाड के अलावा राहुल गांधी यूपी की रायबरेली सीट से भी चुनाव जीते थे. संविधान के मुताबिक, वे सिर्फ एक ही सीट से सांसद रह सकते थे, इसलिए उन्होंने वायनाड सीट को छोड़ने का फैसला लिया. इसी के चलते इस सीट पर ये उपचुनाव हुए, जिसका नतीजा आज यानी शनिवार को आएगा.