/newsnation/media/media_files/2025/05/14/pHpuvGt86DHBM2Yv2E6s.jpg)
ByCott Turkiye: पाकिस्तान का साथ देते वक्त शायद तुर्किये नहीं सोचा होगा कि उसे इसकी भारी कीमत चुकाना पड़ सकती है. जी हां ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने न सिर्फ पाकिस्तान बल्कि उसका साथ देने वााले तुर्किये जैसे देशों को भी कई झटके दे डाले हैं. तुर्किये को तो भारत लगातार गहरे घाव दे रहा है. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ही भारत ने न सिर्फ तुर्किये के 350 ड्रोन तबाह किए बल्कि दो ड्रोन ऑपरेटर भी मार गिराए. अब दूसरे तरीकों से भी तुर्किये की मुश्किलें बढ़ाई जा रही हैं.
तुर्किये को लेकर देश में गुस्सा
पाकिस्तान की मदद करने वाले तुर्किये जैसे गद्दार देश को लेकर भारतवासियों में भी गुस्सा देखने को मिल रहा है. खास तौर पर जिस तरह पीएम मोदी ने साफ कहा है कि टेरर और ट्रेड एक साथ नहीं हो सकते. उसी तर्ज पर अब देशवासी भी टेरर का साथ देने वाले के साथ ट्रेड के मूड में नहीं हैं.
पहले सेब और ट्रेवल पर बंद
तुर्किये को भारत से कई तरह की मार दी जा रही हैं. पहले सेब व्यापारियों ने साफ कह दिया कि वह तुर्किये से आने वाले सेब आयात नहीं करेंगे. महाराष्ट्र के पुणे और हिमाचल से ये कदम उठाया गया.
#WATCH | Former President of Travel Agents Association of India, Jyoti Mayal, says, "50% of the bookings made for Turkey and Azerbaijan from India have been cancelled. We have helped and supported Turkey and Azerbaijan a lot in the tourism sector. We must show our displeasure… pic.twitter.com/7UYjrIJmKm
— ANI (@ANI) May 14, 2025
ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया का बड़ा फैसला
दूसरी तरफ बुधवार को ट्रेवल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से भी बड़ा फैसला लिया गया है. इसके तहत अब ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन ने तुर्किये और अजरबैजान के टूरिज्म यात्राओं को बंद कर दिया है.
बायकॉट तुर्किये
एसोसिएशन के राजू अकोलकर के मुताबिक भारतीय पर्यटकों ने तुर्किये और अजरबैजान की यात्राएं रद्द कर दी हैं. यही नहीं आगे के लिए भी ट्रेवलिंग बुकिंग नहीं हो रही है. भारतीय पर्यटक के इस रुख को देखते हुए एसोसिएशन अब बुकिंग करना ही बंद करने का फैसला लिया है.
एसोसिएशन के मुताबिक भारत से हर साल तुर्किये 3 लाख 33 हजार पर्यटक जाते हैं, जबकि अजरबैजान जाने वालों की संख्या 2 लाख 25 हजार है. दोनों देशों के बीच पर्यटन के सात 5000 करोड़ का कारोबार होता है.
इन विकल्पों को तलाश रहे भारतीय पर्यटक
एसोसिएशन के मुताबिक पर्यटक अब तुर्किये और अजरबैजान की यात्राओं को छोड़कर ग्रीस, थाईलैंड या अन्य देशों की यात्रा कर रहे हैं. इसके अलावा अन्य देशों के लिए भी बुकिंग हो रही हैं. लेकिन पाकिस्तान का साथ देने वाले दोनों देशों का पूरी तरह बायकॉट किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें - पाकिस्तान के बाद अब तुर्किए को सिखाएंगे सबक, पुणे से हो गई इसकी शुरुआत