गुजरात की दो विधानसभा सीटों पर उप-चुनाव होने वाले हैं. ये विसादवदर और कडी विधानसभा सीटें हैं. 19 जून को वोटिंग होगी और चार दिन बाद नतीजे घोषित किए जाएंगे. चुनाव आयोग ने रविवार को इसकी जानकारी दी. दोनों सीटों पर सत्तारूढ़ भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी यानी आप के बीच कड़ा मुकाबला होगा. इसकी राजपत्र अधिसूचना सोमवार को जारी की जाएगी. नामांकन पत्रों की जांच तीन जून को होगी. पांच जून तक उम्मीदवार नाम वापस ले सकते हैं.
क्यों पड़ी उप चुनाव की जरूरत
जूनागढ़ जिले की विसावदर सीट पर उप चुनाव इसलिए हो रहे हैं कि विसावदर सीट के विधायक भूपेंद्र भयानी भाजपा में शामिल हो गई है. भूपेंद्र आप के टिकट से चुनाव मैदान में उतरे थे और जीत हासिल की थी. इसके बाद उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया. विसावदर सीट पर उपचुनाव कराना इसलिए जरूरी हो गया था. भयानी के भाजपा में आने के कारण गुजरात विधानसभा में आप के सिर्फ चार ही विधायक रह गए हैं.
दूसरी सीट, जिस पर चुनाव हो रहे हैं, वह है मेहसाणा जिले की कडी विधानसभा सीट. कडी सीट से विधायक रहे करशनभाई सोलंकी की फरवरी में मौत हो गई थी. जिस वजह से ये विधानसभा सीट खाली हो गई थी.
गुजरात में लागू होगा इंडी गठबंधन का फॉर्मूला
विसावदर विधानसभा सीट से आप ने पूर्व प्रदेशाध्यक्ष गोपाल इटालिया को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं, भाजपा की विसावदर सीट पर केशुभाई पटेल के जमाने से अच्छी पकड़ है. भाजपा को इसका फायदा मिलेगा. कांग्रेस दोनों ही सीटों पर अपना दमखम दिखाएगी. गुजरात कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष दोशी ने कहा कि इंडी गठबंधन राष्ट्रीय स्तर पर है. गुजरात के लिए ऐसा कोई गठबंधन नहीं होगा.
विधानसभा में कितनी सीटें हैं
गुजरात विधानसभा में वर्तमान में कुल 182 सीटें हैं, इनमें से 161 पर भाजपा काबिज है. 12 सीटें कांग्रेस के पास है. बाकी की सीटों पर आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी और निर्दलियों के पास है. आम आदमी पार्टी के पास चार सीटें हैं.