By election 2024: नवंबर में महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ-साथ कई राज्यों में उपचुनाव भी होने हैं. ऐसे में सभी पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर रही है. इस बीच कांग्रेस ने भी मध्य प्रदेश और असम उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम की सूची जारी कर दी. इस सूची में कुल 6 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने दोनों राज्यों के उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाने के बाद इसे जारी किया गया.
असम में कांग्रेस ने किसे कहां से बनाया उम्मीदवार
कांग्रेस ने असम की धोलाई (अनुसूचित जाति) विधानसभा सीट से ध्रुबज्योति पुरकायस्थ को अपना उम्मीदवार बनाया है. जबकि सिदली (अनुसूचित जनजाति) सीट से संजीब वर्ले और बोंगाईगांव से ब्रजेनजीत सिन्हा को टिकट दिया है. वहीं सामागुरी सीट से तंजिल हुसैन को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है.
ये भी पढ़ें: Israel-Hamas War: इजराइल ने गाजा पट्टी में फिर की एयरस्ट्राइक, 87 लोगों की मौत
मध्य प्रदेश में इन्हें बनाया प्रत्याशी
जबकि मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने विजयपुर सीट से मुकेश मल्होत्रा, बुधनी विधानसभा सीट से राजकुमार पटेल को टिकट दिया है. जबकि बीजेपी ने विजयपुर से रामनिवास रावत को चुनावी मैदान में उतारा है. जबकि बुधनी विधानसभा सीट से रमाकांत भार्गव को टिकट दिया है. ऐसा माना जा रहा है कि राज्य की इन दोनों ही सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर होने जा रही है. बता दें कि मध्य प्रदेश के पांच निर्वाचन क्षेत्रों में के विधायक लोकसभा चुनावों में सांसद चुने गए. जिसके बाद यहां उपचुनाव कराया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: 'जनता का पैसा, जनता और देश के विकास पर खर्च होना हमारी प्राथमिकता', वाराणसी में बोले पीएम मोदी
15 राज्यों में होना है उपचुनाव
बता दें कि दो राज्यों के विधानसभा चुनाव के साथ 15 राज्यों की कुल 48 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव होना है. जबकि दो संसदीय सीटों के लिए भी इस दौरान वोट डाले जाएंगे. इसमें केरल की वायनाड लोकसभा सीट भी शामिल है.
ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में आतंकी हमला, 2 प्रवासी मजदूरों की मौत, पूरे इलाके को सुरक्षाबलों ने घेरा
असम में पिछले साल हुआ था परिसीमन
बता दें कि असम के पांच विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव निर्वाचन क्षेत्रों के पूर्व परिसीमन के अनुसार होने जा रहे हैं. राज्य में निर्वाचन क्षेत्रों का परिसीमन पिछले साल अगस्त में हुआ था, इस साल हुए लोकसभा चुनाव उसी परिसीमित निर्वाचन क्षेत्रों के अनुसार कराए गए थे. क्योंकि वर्तमान 15वीं असम विधानसभा भंग नहीं हुई है, इसलिए उपचुनाव पांच विधानसभा क्षेत्रों के पूर्व-सीमांकित क्षेत्रों के मुताबिक ही कराए जाएंगे.