/newsnation/media/media_files/2025/12/11/arunachal-pradesh-bus-accident-2025-12-11-16-43-37.jpg)
Arunachal Pradesh: अरुणाचल प्रदेश के हयुलियांग-चगलागम रोड पर 7 दिसंबर को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसने पूरे क्षेत्र को हिला दिया. यहां एक ट्रक अनियंत्रित होकर लगभग 1000 फीट गहरी खाई में गिर गया. इस ट्रक में कुल 22 मजदूर सवार थे, जिनमें से सभी के मारे जाने की आशंका है. अब तक 13 मजदूरों के शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि बाकी 9 की तलाश जारी है. दुर्घटना वाले इलाके के बेहद सुदूर और पहाड़ी होने की वजह से अधिकारियों को इस हादसे की जानकारी कई दिनों बाद मिल सकी.
असम के तिनसुकिया जिले के थे 19 मजदूर
मिली जानकारी के मुताबिक, जो मजदूर इस हादसे का शिकार हुए, उनमें से 19 असम के तिनसुकिया जिले के गेलापुखुरी टी एस्टेट के रहने वाले थे. ये सभी मजदूर एक निर्माण स्थल पर काम करने के लिए अरुणाचल प्रदेश जा रहे थे. पुलिस के अनुसार जिन मृतकों की पहचान हो चुकी है, उनमें बुधेश्वर दीप, राहुल कुमार, समीर दीप, जून कुमार, पंकज मानकी, अजय मानकी, विजय कुमार, अभय भूमिज, रोहित मानकी, बीरेंद्र कुमार, अगर तांती, धीरेन चेतिया, रजनी नाग, दीप गोवाला, रामचबक सोनार, सोनातन नाग, संजय कुमार, करण कुमार और जोनास मुंडा शामिल हैं. इन सबकी पहचान तिनसुकिया पुलिस ने भी पुष्टि की है.
The Indian Army has launched a major Search and Rescue operation in the Chaglagam region of Arunachal Pradesh. The operations were initiated based on information received late on 10 December 2025 regarding a vehicle accident along the Hayuliang–Chaglagam road near KM 40.… pic.twitter.com/2a7q0Ns7e1
— ANI (@ANI) December 11, 2025
घटना की जानकारी देर से, रेस्क्यू टीम ने संभाला मोर्चा
हादसे की सूचना पुलिस को बुधवार (10 दिसंबर) रात मिली, जिसके बाद गुरुवार (11 दिसंबर) सुबह से बचाव अभियान शुरू किया गया. इलाके की बीहड़ पहाड़ियों, पथरीली सड़कों और खाई की गहराई के कारण बचाव कार्य बेहद कठिन रहा. रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस और फायर ब्रिगेड को घटनास्थल तक पहुंचने में ही लगभग 18 घंटे लग गए. उसके बाद ही राहत-बचाव कार्य तेजी से शुरू किया जा सका.
बचने की उम्मीद कम, तलाश जारी
अब तक बरामद हुए 13 शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. बाकी 9 मजदूरों के भी जीवित बचने की उम्मीद बेहद कम है, क्योंकि जिस खाई में ट्रक गिरा, वह अत्यंत गहरी और खतरनाक है. फिर भी पुलिस और बचाव दल पूरी कोशिश कर रहे हैं कि सभी शवों को बरामद कर उनके परिजनों तक पहुंचाया जा सके.
यह भी पढ़ें- Madhya Pradesh News: सागर में दर्दनाक सड़क हादसा, चार पुलिसकर्मियों की मौत
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us