/newsnation/media/media_files/2025/07/29/parliament-monsoon-session-live-29-july-2025-07-29-10-35-42.jpg)
आज से शुरू होगा संसद का बजट सत्र Photograph: (Sansad TV)
Budget Session 2026: संसद के बजट सत्र आज (बुधवार, 28 जनवरी, 2026) से शुरू हो रहा है. बजट सत्र की शुरुआत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण होगी. पहले दिन राष्ट्रपति मुर्मू संसद के दोनों सदनों को संयुक्त रूप से संबोधित करेंगी. बता दें कि इस बार केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण रविवार को बजट पेश करेंगी. ऐसा पहली बार होगा जब बजट रविवार के दिन देश का पेश किया जाएगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार नौवीं बार 1 फरवरी को बजट पेश करेंगी.
राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ शुरू होगा बजट सत्र
संसद का बजट सत्र आज सुबह 11 बजे राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ शुरू होगा. पहले दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राज्यसभा और लोकसभा के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगी. जबकि कल यानी गुरुवार को आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा. जो इस बार आम बजट से तीन दिन पहले लाया जाएगा. जो अपने आप में एक नया प्रयोग होगा. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अपने संबोधन में सरकार की उपलब्धियां गिनाएंगी. इसके साथ ही आने वाले समय की नीतियों और प्राथमिकताओं के बारे में दोनों सदनों को अवगत कराएंगी.
बजट सत्र में होंगी कुल 30 बैठकें
बता दें कि संसद का बजट सत्र दो चरणों में चलेगा. पहला चरण 28 जनवरी को शुरू होगा. जो 13 फरवरी तक चलेगा. इसके बाद दूसरे चरण की शुरुआत 9 मार्च से होगी. जिसमें स्थायी समितियों द्वारा विभिन्न मंत्रालयों और विभागों की अनुदान मांगों की जांच की जाएगी. बजट सत्र के दौरान कुल 30 बैठकें होंगी, जो 65 दिनों तक चलेंगी जो 2 अप्रैल को समाप्त हो जाएंगी.
Budget session of Parliament | Opposition parties' meeting to be held at 10 AM today to chalk out a strategy for the Budget Session.
— ANI (@ANI) January 28, 2026
पहली बार रविवार को पेश होगा देश का बजट
इस बार के बजट की खास बात ये है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पहले बार रविवार को देश का बजट पेश करेंगी. संसद के इतिहास में यह एक दुर्लभ अवसर है, जब रविवार के दिन बजट पेश किया जाएगा. सरकार ने इस दिन को आधिकारिक तौर पर ‘बजट डे’ घोषित किया है. 1 फरवरी को पेश होने वाला बजट वित्त मंत्री के तौर पर निर्मला सीतारमण का लगातार नौवां बजट होगा. ऐसे में इस बजट से हर वर्ग को उम्मीदें हैं.
ये भी पढ़ें: Budget 2026: 1 फरवरी को पेश होगा देश का 80वां बजट, जानिए भारत के पहले बजट की पूरी कहानी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us