India-Britain: 100 लोगों के प्रतिनिधिमंडल के साथ भारत आए ब्रिटिश PM कीर स्टार्मर, प्रधानमंत्री मोदी से मुंबई में करेंगे मुलाकात

India-Britain: भारत और ब्रिटेन के बीच रिश्तों को मजबूत करने के लिए ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर भारत आए हैं. वे मुंबई में दो दिन रहेंगे. पीएम मोदी से भी मुंबई में ही मुलाकात करेंगे.

India-Britain: भारत और ब्रिटेन के बीच रिश्तों को मजबूत करने के लिए ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर भारत आए हैं. वे मुंबई में दो दिन रहेंगे. पीएम मोदी से भी मुंबई में ही मुलाकात करेंगे.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
British PM Keir Starmer India visit for 2 days

Keir Starmer (X@ANI)

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर भारत के दौरे पर हैं. बुधवार सुबह वे मुंबई पहुंचे. स्टार्मर दो दिन भारत में रहेंगे. प्रधानमंत्री बनने के बाद स्टार्मर पहली बार भारत आए हैं. खास बात है कि स्टार्मर के साथ संस्कृति, व्यापार सहित अन्य क्षेत्रों के 100 लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल भी आया है. स्टार्मर नौ अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. दोनों नेताओं के बीच विजन-2030 के तहत साझेदारी के डेवलपमेंट पर चर्चा होगी. 

Advertisment

यात्राका उद्देश्य क्या है

यात्रा का उद्देश्य भारत और ब्रिटेन के बीच रिश्तों को और मजबूत करना है. बता दें, प्रधानमंत्री मोदी इसी साल अगस्त में ब्रिटेन गए थे. पीएम मोदी के ब्रिटेन दौरे के दौरान, भारत और ब्रिटेन ने फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए थे. ये समझौता आपसी व्यापार को 2030 तक दोगुना करके 120 अरब डॉलर तक पहुंचाना है. एफटीए की मदद से भारतीय सामानों को ब्रिटेन में बेचना आसान हो जाएगा और ब्रिटिश सामान को भारत में बेचना आसान हो जाएगा. 

ऐसा होगा स्टार्मर का कार्यक्रम

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बुधवार को कूपरेज ग्राउंड में स्टारमर एक फुटबॉल कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं. स्टार्मर साथ ही यशराज स्टूडियो भी जा सकते हैं और कई प्रमुख उद्योगपतियों से मुलाकात भी कर सकते हैं. उम्मीद है कि शाम को स्टार्मर विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात कर सकते हैं. 

पीएम मोदी के साथ फिनटेक इवेंट में शामिल होंगे स्टार्मर 

पीएम मोदी, स्टार्मर के साथ ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 में हिस्सा होंगे. ये दुनिया का सबसे बड़ा फिनटेक इवेंट है, जो 7 से 9 अक्टूबर तक मुंबई में आयोजित होगा. फेस्ट का मकसद एआई ऑपरेटेड फाइनेंस को मजबूत करना है. फेस्ट में बहुत सारे ग्लोबल लीडर्स, रेगुलेटर्स और इनोवेटर्स शामिल होंगे. फिनटेक कंपनियों के लिए नए मौकों की तलाश की जाएगी. फेस्ट में 75 देशों के एक लाख से अधिक प्रतिभागी शामिल हो सकते हैं. इवेंट में करीब 7,500 कंपनियां, 800 वक्ता, 400 प्रदर्शक सहित अन्य लोग शामिल होंगे. 

britain Keir Starmer India Britain
Advertisment