/newsnation/media/media_files/2025/10/08/british-pm-keir-starmer-india-visit-for-2-days-2025-10-08-09-01-11.jpg)
Keir Starmer (X@ANI)
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर भारत के दौरे पर हैं. बुधवार सुबह वे मुंबई पहुंचे. स्टार्मर दो दिन भारत में रहेंगे. प्रधानमंत्री बनने के बाद स्टार्मर पहली बार भारत आए हैं. खास बात है कि स्टार्मर के साथ संस्कृति, व्यापार सहित अन्य क्षेत्रों के 100 लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल भी आया है. स्टार्मर नौ अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. दोनों नेताओं के बीच विजन-2030 के तहत साझेदारी के डेवलपमेंट पर चर्चा होगी.
#WATCH | UK Prime Minister Keir Starmer arrived in Mumbai earlier today.
— ANI (@ANI) October 8, 2025
At the Chhatrapati Shivaji Maharaj International Airport, he was recieved by Maharashtra Governor Acharya Devvrat, CM Devendra Fadnavis, and Deputy CMs Eknath Shinde and Ajit Pawar.
(Source:… pic.twitter.com/7uJqMKC43t
यात्राका उद्देश्य क्या है
यात्रा का उद्देश्य भारत और ब्रिटेन के बीच रिश्तों को और मजबूत करना है. बता दें, प्रधानमंत्री मोदी इसी साल अगस्त में ब्रिटेन गए थे. पीएम मोदी के ब्रिटेन दौरे के दौरान, भारत और ब्रिटेन ने फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए थे. ये समझौता आपसी व्यापार को 2030 तक दोगुना करके 120 अरब डॉलर तक पहुंचाना है. एफटीए की मदद से भारतीय सामानों को ब्रिटेन में बेचना आसान हो जाएगा और ब्रिटिश सामान को भारत में बेचना आसान हो जाएगा.
MEA Official Spokesperson Randhir Jaiswal tweets, "A warm welcome to PM Keir Starmer of the United Kingdom! Received by the Governor of Maharashtra and Gujarat, Acharya Devvrat, at the airport. This is PM Starmer’s first visit to India. This visit marks a new chapter in our… pic.twitter.com/yZrLau550D
— ANI (@ANI) October 8, 2025
ऐसा होगा स्टार्मर का कार्यक्रम
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बुधवार को कूपरेज ग्राउंड में स्टारमर एक फुटबॉल कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं. स्टार्मर साथ ही यशराज स्टूडियो भी जा सकते हैं और कई प्रमुख उद्योगपतियों से मुलाकात भी कर सकते हैं. उम्मीद है कि शाम को स्टार्मर विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात कर सकते हैं.
#WATCH | UK Prime Minister Keir Starmer arrived at the Chhatrapati Shivaji Maharaj International Airport in Mumbai earlier today.
— ANI (@ANI) October 8, 2025
He was recieved by Maharashtra CM Devendra Fadnavis, Deputy CMs Eknath Shinde and Ajit Pawar, and Maharashtra Governor Acharya Devvrat.
(Source:… pic.twitter.com/m8JpYXSxb9
पीएम मोदी के साथ फिनटेक इवेंट में शामिल होंगे स्टार्मर
पीएम मोदी, स्टार्मर के साथ ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 में हिस्सा होंगे. ये दुनिया का सबसे बड़ा फिनटेक इवेंट है, जो 7 से 9 अक्टूबर तक मुंबई में आयोजित होगा. फेस्ट का मकसद एआई ऑपरेटेड फाइनेंस को मजबूत करना है. फेस्ट में बहुत सारे ग्लोबल लीडर्स, रेगुलेटर्स और इनोवेटर्स शामिल होंगे. फिनटेक कंपनियों के लिए नए मौकों की तलाश की जाएगी. फेस्ट में 75 देशों के एक लाख से अधिक प्रतिभागी शामिल हो सकते हैं. इवेंट में करीब 7,500 कंपनियां, 800 वक्ता, 400 प्रदर्शक सहित अन्य लोग शामिल होंगे.