Breaking News: ग्रेटर नोएडा में कॉस्मेटिक कंपनी में भयानक आग, दमकल टीम पहुंची

Breaking News: संसद के बजट सत्र का शुक्रवार को सातवां दिन है. आज भी सदन में हंगामे के आसार बने  हुए हैं. दिन भर के अपडेट को जानने के लिए हमारे पेज पर बने रहें. 

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
Breaking News today 30 January

Breaking News

संसद के बजट सत्र का शुक्रवार को सातवां दिन है. राज्यसभा में शुक्रवार से बजट पर चर्चा शुरू होगी. वहीं लोकसभा में पहले से ही बजट पर जारी है. इस दौरान अमेरिका में अवैध भारतीय प्रवासियों के साथ अमानवीय बर्ताव को लेकर एक फिर विपक्ष हंगामा कर सकता है. गुरुवार को भी विपक्ष ने इस मुद्दे को संसद में जोरशार से उठाया. इस मामले में सरकार के कमजोर रुख को लेकर कांग्रेस आज राज्यों की राजधानियों और जिला मुख्यालयों में विरोध प्रदर्शन करेगी. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड के दौरे पर होंगे.

Advertisment

यहां पर वह अपनी भतीजी की शादी में शामिल होंगे. वह रात को अपने पैतृक गांव में विश्राम करेंगे. कर्नाटक हाईकोर्ट आरटीआई कार्यकर्ता स्नेहमयी कृष्णा की रिट याचिका पर अपना निर्णय सुनाएगा. याचिका में एमयूडीए भूखंड आवंटन मामले को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपने की मांग की गई है. 

  • Feb 07, 2025 16:36 IST

    ग्रेटर नोएडा में कॉस्मेटिक कंपनी में भयानक आग, दमकल टीम पहुंची

    ग्रेटर नोएडा में कॉस्मेटिक प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी में भयानक आग लग गई. आग लगने से आसपास की कंपनी खाली कराई गई है. इसके साथ आधा दर्जन से ज्यादा दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंच गई हैं. बताया जा रहा है कि आग में जलकर लाखों रुपये का सामान खाक हो गया. शार्टसर्किट से आग लगने की आशंका जताई गई है. यह घटना ईकोटेक थर्ड थाना क्षेत्र के औद्योगिक इलाके की बताई जा रही है. 



  • Feb 07, 2025 13:51 IST

    बरेली: पतंग बनाने वाली फैक्टरी में धमाका, 3 लोगों की मौत

    उत्तर प्रदेश के बरेली में पतंग बनाने वाली एक फैक्टरी में धमाका हो गया. फैक्टरी मालिक समेत तीन लोगों की मौत हो गई. 



  • Feb 07, 2025 10:34 IST

    दिल्ली: रोहिणी सेक्टर 28 की झुग्गी बस्ती में लगी भीषण आग

    दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 28 में उपवन अपार्टमेंट के करीब झुग्गी बस्ती में आग लग गई. आग को बुझाने के लिए 12 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.



  • Feb 07, 2025 09:42 IST

    दिल्ली में AAP करेगी बैठक, केजरीवाल ने सभी प्रत्याशियों को भेजा बुलावा 

    दिल्ली में आज आप की बड़ी बैठक करीब साढ़े 11 बजे हो रही है. ये बैठक दिल्ली  चुनाव को लेकर होगी. अरविंद केजरीवाल बैठक की अध्यक्षता करने वाले हैं. उन्होंने सभी प्रत्याशियों को बैठक में शामिल होने के लिए बुलाया है। 



  • Feb 07, 2025 09:39 IST

    दिल्ली में राहुल गांधी, सुप्रिया सुले, संजय राउत करेंगे संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी, एनसीपी-एसपी नेता सुप्रिया सुले और शिवसेना-यूबीटी सांसद संजय राउत ने विशेष प्रेस कॉन्फ्रेंस को बुलाया है. ये प्रेस कॉन्फ्रेंस आज दोपहर साढ़े 12 बजे दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में आयोजित की गई है. 



  • Feb 07, 2025 08:16 IST

    सिद्धरमैया के खिलाफ आज कर्नाटक हाई कोर्ट में सुनवाई 

    कर्नाटक हाई कोर्ट शुक्रवार को आरटीआई कार्यकर्ता स्नेहमयी कृष्णा की रिट याचिका पर अपना फैसला सुनाने वाला है. इसमें एमयूडीए भूखंड आवंटन मामले को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपने का निर्णय देने की मांग की है. सीएम सिद्धरमैया पर मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण (एमयूडीए) की ओर से उनकी पत्नी पार्वती बी एम को किए गए 14 भूखंडों के आवंटन के मामले में अनियमितताओं का आरोप है. 



todays big news todays breaking news Aaj ki taaja khabar Breaking news aaj ki badi khabar Aaj ki taja khabar Aaj ki taja news
      
Advertisment