/newsnation/media/media_files/2024/12/12/GWbAI98A61HKFoYsmykr.jpg)
breaking news
लोकसभा में संविधान पर चर्चा के दूसरे दिन आज शाम 5 बजे के आसपास पीएम नरेंद्र मोदी संविधान के 75 साल पर चर्चा करने वाले हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के तीन दिवसीय प्रवास पर रहकर प्रदेश का दौरा करेंगे. यहां पर वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में शांति कायम करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. दूसरी ओर पंजाब और हरियाणा के किसानों ने एक बार फिर दिल्ली कूच का ऐलान किया है. किसान नेता सरवन सिंह पंढेर के अनुसार, 101 किसानों का जत्था शनिवार को दिल्ली की ओर कूच करने वाला है.
-
Dec 14, 2024 16:26 IST
पंजाब में किसानों ने 16 दिसंबर को ट्रैक्टर मार्च निकाला, रेल रोको का आह्वान किया
किसान नेता सरवन सिंह पंधेर का कहना है कि दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था भारत सरकार ने 101 किसानों के खिलाफ काफी बल प्रयोग किया है. तोपों का प्रयोग करके हम पर रासायनिक पानी फेंका. हम पर बम भी फेंके. आंसू गैस के गोले भी दागे. 17 किसान घायल हो गए. इसमें कई हालत गंभीर बनी हुई है. इन्हें अस्पताल में उचित इलाज नहीं मिल रहा है. हम पंजाब सरकार से कह रहे हैं कि अच्छा इलाज तय किया जाए. 16 दिसंबर को पंजाब के बाहर ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा. 18 दिसंबर को हमले पंजाब में ‘रेल रोको’ का आह्वान किया. हम सभी पंजाबियों से ये अपील करते हैं कि वे बड़ी संख्या में “रेल रोको” में हिस्सा लें.
-
Dec 14, 2024 14:55 IST
भाजपा के लोग एक धर्म को दूसरे धर्म से लड़ाते हैं- राहुल
राहुल गांधी ने हाथरस का मामला भी उठाया. उन्होंने कहा कि आरोपी बाहर घूम रहे हैं. पीड़ित परिवार घर में कैद हैं. पीड़ित परिवार को बेटी का अंतिम संस्कार नहीं करने दिया. मैं हाथरस के पीड़ित परिवार से मिल चुका है.सीएम ने हाथरस की घटना पर झूठ बोला. आरोपी पीड़ित परिवार को धमकाने की कोशिश करते हैं. राहुल ने कहा कि क्या यूपी में संविधान नहीं है, मनुस्मृति लागू है? राहुल ने कहा कि भाजपा के लोग संविधान पर हमला करते हैं. उन्हों संभल का भी मामला उठाया. राहुल गांधी ने कहा कि संभल में पांच लोगों की हत्या हुई. ये कहां लिखा है संविधान, भाजपा के लोग एक धर्म को दूसरे धर्म से लड़ाते हैं. ये कहां लिखा है संविधान में हमारी और इंडिया गठबंधन की विचारधारा देश में संविधान स्थापित करने की है.
-
Dec 14, 2024 14:48 IST
हमारा पहला कदम जातिगत जनगणना करना है: राहुल गांधी
संविधान पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि देश की संस्थाओं पर कब्जा हो रहा है. देश में राजनीतिक समानता समाप्त होती जा रही है. हमारा पहला कदम जातिगत जनगणना होगी. इसके बाद नए तरीके से राजनीति होगी. 50 फीसदी आरक्षण की दीवार को खत्म करेंगे।
-
Dec 14, 2024 13:07 IST
तमिलनाडु में कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री ईवीकेएस एलंगोवन का निधन
तमिलनाडु में कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री ईवीकेएस एलंगोवन का निधन हो गया. कांग्रेस पार्टी ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी. उसने कहा, ‘हम वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री ईवीकेएस एलंगोवन के निधन पर दुख व्यक्त करते हैं. वे एक दिग्गज नेता थे. उन्होंने तमिलनाडु पीसीसी अध्यक्ष के रूप में कार्य किया. उन्होंने अपना पूरा जीवन लोगों की सेवा में समर्पित कर दिया. उन्हें प्रगतिशील और लोकतांत्रिक आदर्शों को लेकर हमेशा याद किया जाएगा. इस मुश्किल समय में हम उनके परिवार, दोस्तों और अनुयायियों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना को व्यक्त करते हैं.
-
Dec 14, 2024 11:42 IST
वायनाड भूस्खलनः वित्तीय सहायता न मिलने पर प्रियंका गांधी का विरोध प्रदर्शन
वायनाड सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा समेत केरल के विपक्षी सांसदों ने वायनाड में भूस्खलन प्रभावित को वित्ती सहायता न मिलने पर प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन संसद के मकर द्वार पर किया गया.
-
Dec 14, 2024 11:37 IST
किसान अदालत की बात को सुनें, प्रदर्शन को टाल दें- अनिल विज
किसान विरोध-प्रदर्शन पर हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट मामले की सुनवाई कर रहा है. इसके लिए कुछ समय की मांग की है. सुप्रीम कोर्ट का सुझाव है कि किसानों को अपना विरोध प्रदर्शन कुछ वक्त के लिए टाल देना चाहिए. उनकी यह राय है कि किसानों को अदालत की बात को सुनना चाहिए.
-
Dec 14, 2024 09:46 IST
सीरिया से निकाले 4 भारतीय दिल्ली पहुंचे
सीरिया से निकाले गए 4 भारतीय नागरिक दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट पर पहुंच चुके हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं 15-20 दिन पहले यहां पर गया था. भारतीय दूतावास ने उन्हें निकाला. पहले हम लेबनान गए और फिर गोवा और आज हम दिल्ली आए हैं. हमें खुशी है कि हम अपने देश पहुंचे हैं. भारतीय दूतावास ने हमारी बहुत सहायता की.’
#WATCH | Delhi: 4 Indian nationals evacuated from war-torn Syria, arrive at Delhi IGI airport
— ANI (@ANI) December 14, 2024
"I went there 15-20 days ago. The Indian Embassy evacuated us. First we went to Lebanon and then Goa and today we have reached Delhi. We are happy that we have reached our country. The… pic.twitter.com/kbUslNcrXM -
Dec 14, 2024 08:44 IST
झारखंड के बोकारो-रामगढ़ नेशनल हाईवे पर बड़ा सड़क हादसा, 5 की मौत
झारखंड के बोकारो-रामगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई. वहीं 3 लोग घायल हो गए. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरीडीह, बोकारो की चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.स्वीटी भगत के अनुसार, इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई. वहीं तीन लोग घायल हो गए. एक की हालत गंभीर है.
-
Dec 14, 2024 08:23 IST
म्यांमार में भूकंप के लगे झटके, तीव्रता 4.2 रही
म्यांमार में शनिवार की सुबह भूकंप के झटके लगे. यहां पर रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.2 मापी गई. ये झटके सुबह 6 बजकर 35 मिनट पर लगे. भूकंप की गहराई 70 किलोमीटर बताई जा रही थी.
-
Dec 14, 2024 08:20 IST
सोमवार को लोकसभा में एक देश, एक चुनाव पर बिल पेश होगा
लोकसभा में सोमवार को एक देश एक चुनाव पर बिल रखा जाएगा. इस बिल का मसौदा सांसदों को भेजा है. 2034 तक एक साथ चुनाव कराने की मांग वाला प्रस्ताव रखा गया है. कैबिनेट से इसकी मंजूरी दी गई है.