/newsnation/media/media_files/2025/11/22/breaking-news-today-live-updates-2025-11-22-07-34-39.jpg)
Breaking News Today
Breaking News Today highlights: आप पढ़ रहे हैं न्यूज नेशन डिजिटल का लाइव ब्लॉग. न्यूज नेशन डिजिटल का प्रयास है कि हम आपके लिए देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी खबरें और उससे जुड़े सभी अपडेट्स आपके लिए सबसे पहले लाएं. बने रहिए न्यूज नेशन के साथ. हमें फॉलो कीजिए हमारे X हैंडल @NewsNationTV इंस्टाग्राम- @newsnationtv फेसबुक- @NewsNationChannel यूट्यूब- @NewsNationTV
- Nov 29, 2025 23:53 IST
Cyclone Ditwah Update: साइक्लोन दित्वाह के चलते चेन्नई एयरपोर्ट से आने-जाने वाली 35 से अधिक फ्लाइट कैंसिल
साइक्लोन दित्वाह के चलते चेन्नई एयरपोर्ट से आने-जाने वाली 35 से अधिक फ्लाइटें रद्द.
- Nov 29, 2025 22:02 IST
Actor Ranveer Singh की मूवी 'धुरंधर' विवादों में
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की मूवी धुरंधर विवादों के घिरती दिखाई दे रही है. अशोक चक्र और सेना पदक अवॉर्डी शहीद मेजर मोहित शर्मा के पेरेंट्स ने धुरंधर की रिलीज पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है. उन्होंने इसपर दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका भी दायर की है.
- Nov 29, 2025 21:46 IST
साइकिल फैक्ट्री में लगी भीषण आग!
पंजाब के लुधियाना में एक साइकिल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई.
- Nov 29, 2025 20:39 IST
'प्रदूषण के खिलाफ दिल्ली सरकार की जारी रहेगी जंग', उज्जवला कनेक्शन देने के बाद बोलीं CM रेखा गुप्ता
उज्ज्वला योजना पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, 'आज हमने दिल्ली की 250 बहनों को उज्ज्वला कनेक्शन और गैस चूल्हा सिलेंडर दिया है...हमने अपने चौकीदार भाइयों को सरकार की तरफ से बिजली के हीटर दिए हैं ताकि वो लकड़ी न जलाएं और आज उसी कड़ी में हमने अपनी बहनों को उज्ज्वला कनेक्शन दिया है...प्रदूषण के खिलाफ दिल्ली सरकार और दिल्ली की जनता की यह जंग जारी रहेगी और हम सब सजग और सतर्क रहेंगे.'
#WATCH | Delhi | On the Ujjwala scheme, Delhi Chief Minister Rekha Gupta says, "Today we have given Ujjwala connections and gas stove cylinders to 250 sisters of Delhi...We have given electric heaters to our watchman brothers from the government so that they do not burn wood and… pic.twitter.com/ThDtpbpYJe
— ANI (@ANI) November 29, 2025 - Nov 29, 2025 17:26 IST
Breaking News Today LIVE Updates: चक्रवाती तूफान दित्वा रविवार को तमिलनाडु में दे सकता है दस्तक: IMD
Breaking News Today LIVE Updates: दित्वा साइक्लोन को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल श्रीलंका में तबाही मचाने के बाद अब ये चक्रवाती तूफान भारत की ओर तेजी से बढ़ रहा है. आईएमडी के मुताबिक कल यानी रविवार को सुबह ये तमिलनाडु और पुद्दुचेरी में दस्तक दे सकता है. बता दें कि इससे पहले ही प्रशासन अलर्ट मोड पर है. तमिलनाडु और पुद्दुचेरी में स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है. लोगों को जब तक जरूरी न हो घरों न निकलने की सलाह दी गई है. वहीं भारी का दौर भी जारी है. तेज हवाएं चलने लगी हैं. मछुआरों को भी तटों से दूर रहने की सलाह दी गई है.
- Nov 29, 2025 15:14 IST
Breaking News Today LIVE Updates: बिहार बोर्ड परीक्षा का हुआ ऐलान, जानें फरवरी में कब होगी 10वीं और 12वीं की एग्जाम
Breaking News Today LIVE Updates: बिहार में बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान हो गया है. साल 2026 में फरवरी में 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानी BSEB ने इंटरमीडिएट और मैट्रिक एग्जाम डेट का ऐलान कर दिया है. 2 फरवरी से 13 फरवरी तक परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा. 12 दिन में सभी संकाय विज्ञान, कॉमर्स के साथ आर्ट्स के पर्चे आयोजित होंगे. मैट्रिक एग्जाम की बात करें तो 17 फरवरी से एग्जाम शुरू होगी जो 25 फरवरी तक चलेगी.
- Nov 29, 2025 14:53 IST
गुजरात दौरे पर बोले जेपी नड्डा- हम जो भारत देखते हैं, वह सरदार वल्लभभाई पटेल के प्रयासों से ही संभव
Breaking News Today LIVE Updates: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा गुजरात दौरे पर हैं. इस बीच BAPS मंदिर में सरदार सभा को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा, 'आज हम विकसित भारत की बात करते हैं, लेकिन हम जो भारत देखते हैं, वह सरदार वल्लभभाई पटेल के प्रयासों से ही संभव हुआ है.
उन्होंने कहा कि पिछली पीढ़ियों से लेकर आने वाली पीढ़ियों तक, सरदार पटेल को हमेशा याद किया जाएगा. गांधीजी के स्वतंत्रता संग्राम के आह्वान के बाद, उन्होंने बैरिस्टर का पेशा और आरामदायक जीवन छोड़ दिया. उन्होंने किसानों के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी और अंग्रेजों के खिलाफ खड़े हुए, उन पर लगाए गए क्रूर करों का विरोध किया.
#WATCH | Vadodara (Gujarat): Addressing Sardar Sabha at BAPS Temple, Union Minister JP Nadda says, "... Today we talk about Viksit Bharat, but the India we see today is only possible because of the efforts of Sardar Vallabhbhai Patel. From past generations to future ones, Sardar… pic.twitter.com/x192EMAoqI
— ANI (@ANI) November 29, 2025 - Nov 29, 2025 14:06 IST
मौलाना महमूद मदनी ने सुप्रीम कोर्ट पर उठाए सवाल, मुस्लिमों के पक्ष में देश में सिर्फ 10 फीसदी लोग
मौलाना महमूद मदनी के विवादित बोल सामने आए हैं. उन्होंने देश की सर्वोच्च अदालत पर सवाल खड़ा किया है. मदनी ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट सरकार के इशारे पर काम कर रहा है. मदनी ने कहा कि देश में सिर्फ 10 प्रतिशत लोग हैं जो मुसलमानों के पक्ष में हैं.
- Nov 29, 2025 13:19 IST
Breaking News Today LIVE Updates: दिल्ली के करोल बाग इलाके में बुलडोजर एक्शन
दिल्ली के करोल बाग इलाके में शनिवार को अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर एक्शन देखने को मिला. इस दौरान बुलडोजर से इलाके से अतिक्रमण को हटा दिया गया. इस दौरान विपक्षी दलों का प्रदर्शन भी देखने को मिला.
- Nov 29, 2025 12:47 IST
Breaking News Today LIVE Updates: एमसीडी उपचुनाव से पहले दिल्ली में AAP को झटका, BJP शामिल हुए पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश गुप्ता
दिल्ली में रविवार को एमसीडी के लिए उपचुनाव होना है. मतदान से पहले दिल्ली में आम आदमी पार्टी को करारा झटका लगा है. दरअसल, पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश गुप्ता आम आदमी पार्टी छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया है.
- Nov 29, 2025 12:41 IST
Breaking News Today LIVE Updates: नेशनल हेराल्ड केस में ED की चार्जशीट पर टली सुनवाई, राउज एवेन्यू कोर्ट दिया ये आदेश
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) ने नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED की चार्जशीट पर संज्ञान लेने का आदेश टाल दिया है. इसके साथ ही कोर्ट ने आदेश देने की तारीख भी तय कर दी है. अब इस मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट 16 दिसंबर को आदेश देगा. बता दें कि इस हाई-प्रोफाइल मामले में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी, सैम पित्रोदा, सुमन दुबे सहित अन्य लोगों पर मनी लॉन्ड्रिंग निरोधक अधिनियम (PMLA) के तहत मामला दर्ज है.
- Nov 29, 2025 11:50 IST
Breaking News Today LIVE Updates: अजमेर में चला प्रशासन का बुलडोजर, ख्वाजा गरीब नवाज दरगाह के पास चलाया अतिक्रमण विरोधी अभियान
राजस्थान के अजमेर में शनिवार को प्रशासन का बुलडोजर चल गया. इस दौरान ख्वाजा गरीब नवाज दरगाह के पास अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया. जिसके चलते आसपास के इलाके में भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी. बता दें कि अतिक्रमण विरोधी ये अभियान ख्वाजा गरीब नवाज के 813वें उर्स से पहले चलाया गया.
#WATCH | Ajmer, Rajasthan: An anti-encroachment drive was conducted near Khwaja Garib Nawaz Dargah ahead of the 813th Urs, with security forces deployed in the vicinity. pic.twitter.com/ZNZeLupLMq
— ANI (@ANI) November 29, 2025 - Nov 29, 2025 11:45 IST
Breaking News Today LIVE Updates: मसूरी स्थित LBSNAA पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, 'एक जिला एक उत्पाद' दुकान का किया उद्घाटन
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को उत्तराखंड के मसूरी पहुंचे. जहां उन्होंने लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में "एक जिला एक उत्पाद" दुकान का उद्घाटन किया.
#WATCH | Uttarakhand: Defence Minister Rajnath Singh inaugurates "One District one Product" shop at Lal Bahadur Shastri National Academy of Administration, Mussoorie pic.twitter.com/gPV2mr2CKC
— ANI (@ANI) November 29, 2025 - Nov 29, 2025 09:07 IST
Breaking News Today LIVE Updates: यूआईडीएआई का बड़ा फैसला, घर बैठे कर सकेंगे आधार में मोबाइल नंबर अपडेट
अगर आप भी अपने आधार कार्ड में अपना नंबर बदलवाना चाहते हैं तो परेशान होने कोई बात नहीं है. क्योंकि यूआईडीएआई ने इसे पहले से काफी आसान बना दिया है और अब आप अपने आधार कार्ड में घर बैठे अपना मोबाइल नंबर अपडेट कर सकेंगे. जिसके लिए आपको कहीं किसी लाइन में लगने की जरूरत नहीं है.
- Nov 29, 2025 07:42 IST
Breaking News Today LIVE Updates: अफगान पासपोर्ट धारकों पर ट्रंप का बड़ा एक्शन, वीजा देने पर लगाई रोक
बुधवार को अमेरिकी की राजधानी वाशिंगटन डीसी में व्हाइट हाउस के पास वेस्ट वर्जीनिया नेशनल गार्ड के दो सैनिकों को गोली मार दी गई. इस घटना के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने शख्त कदम उठाते हुए अफगान पासपोर्ट धारकों को वीजा न देने का एलान किया है. बता दें कि इस घटना को अंजाम देने वाला शख्स अफगानी नागरिक था.
- Nov 29, 2025 06:58 IST
Breaking News Today LIVE Updates: A320 विमानों में तकनीकी खतरा, एयर इंडिया और इंडिगो की 200 से ज्यादा फ्लाइट्स प्रभावित
A320 फैमिली विमानों में तकनीकी खामी का पता चलने के बाद कंपनी ने इसके सॉफ्टवेयर में तत्काल बदलाव करने का आदेश दिया है. जिससे एयर इंडिया और इंडिगो की 200 से ज्यादा फ्लाइट्स प्रभावित होंगी. उद्योग सूत्रों के अनुसार, इस कदम से दुनिया भर के आधे बेड़े, यानी हज़ारों जेट विमानों में व्यवधान पैदा होगा.
- Nov 29, 2025 06:46 IST
Breaking News Today LIVE Updates: ट्रंप ने खत्म किए बाइडेन कार्यकाल के सभी एग्जीक्यूटिव ऑर्डर और डॉक्यूमेंट
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन के कार्यकाल में साइन किए गए और जारी किए गए सभी एग्जीक्यूटिव ऑर्डर और डॉक्यूमेंट को खत्म करने का एलान किया है. ट्रंप ने बाइडेश कार्यकाल के करीब 92 फीसदी ऑर्डर और डॉक्यूमेंट को टर्मिनेट कर दिया है. जो अब लागू नहीं होंगे साथ ही इनके सभी असर भी खत्म हो गए हैं.
- Nov 28, 2025 19:55 IST
कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया के आवास पर शनिवार सुबह होगी बैठक, डीके भी लेंगे हिस्सा
कर्नाटक में सीएम विवाद के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. सूत्रों के मुताबिक शनिवार सुबह 9.30 बजे मुख्यमंत्री आवास पर एक बैठक आयोजित की गई है. खास बात यह है कि इस बैठक में डीके और सिद्धारमैया दोनों शामिल होंगे और साथ में ही ब्रेकफास्ट भी करेंगे. माना जा रहा है कि कर्नाटक कांग्रेस में चल रहे विवाद को जल्द ही खत्म करने के मकसद से ही ये बैठक की जा रही है.
- Nov 28, 2025 19:25 IST
पार्लियामेंट स्ट्रीट प्रोटेस्ट केस में 9 आरोपियों को जमानत
पार्लियामेंट स्ट्रीट प्रोटेस्ट केस में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने पार्लियामेंट स्ट्रीट पुलिस स्टेशन प्रोटेस्ट केस में गिरफ्तार 9 आरोपियों को जमानत दे दी.
#UPDATE | Parliament Street protest case: Delhi's Patiala House Court granted bail to 9 accused persons arrested in the Parliament Street Police Station protest case.
— ANI (@ANI) November 28, 2025
The court has granted bail to the accused persons, furnishing a bail bond of Rs 20,000 each.
Delhi Police had… https://t.co/6hPgNpRfX2अदालत ने आरोपियों को 20,000 रुपये के बेल बॉन्ड पर जमानत दी है. दिल्ली पुलिस ने पार्लियामेंट स्ट्रीट पुलिस स्टेशन के बाहर से 17 लोगों को गिरफ्तार किया था.
- Nov 28, 2025 18:54 IST
GDP की रिकॉर्ड वृद्धि पर आया पीएम मोदी का रिएक्शन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में जीडीपी का 8.2 प्रतिशत की दर से बढ़ गई. इससे दिखता है कि ये हमारी सरकार की विकास केंद्रित नीतियों का प्रभाव है.
The 8.2% GDP growth in Q2 of 2025-26 is very encouraging. It reflects the impact of our pro-growth policies and reforms. It also reflects the hard work and enterprise of our people. Our government will continue to advance reforms and strengthen Ease of Living for every citizen.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 28, 2025 - Nov 28, 2025 16:11 IST
पीएम मोदी ने श्रीलंका में तूफान दितवा के चलते जान गंवाने वाले परिवार के प्रति जताई संवेदना
श्रीलंका में तूफान दितवा ने हाहाकार मचाया, जिसके चलते कई लोगों की जान चली गई. इसपर अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्वीट आया है. उन्होंने एक्स पर लिखा है 'अपने प्रियजनों को खोने वाले श्रीलंका के लोगों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. मैं सभी प्रभावित परिवारों की सुरक्षा, सांत्वना और शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.
PM Narendra Modi tweets, "My heartfelt condolences to the people of Sri Lanka who have lost their loved ones due to Cyclone Ditwah. I pray for the safety, comfort and swift recovery of all affected families. In solidarity with our closest maritime neighbour, India has urgently… pic.twitter.com/jE0IK9BFcp
— ANI (@ANI) November 28, 2025अपने निकटतम समुद्री पड़ोसी के साथ एकजुटता प्रदर्शित करते हुए, भारत ने ऑपरेशन सागर बंधु के तहत तत्काल राहत सामग्री और महत्वपूर्ण एचएडीआर सहायता भेजी है. हम स्थिति के अनुसार और अधिक सहायता प्रदान करने के लिए तैयार हैं. भारत की पड़ोसी प्रथम नीति और विजन महासागर से प्रेरित होकर, भारत ज़रूरत की इस घड़ी में श्रीलंका के साथ मजबूती से खड़ा है.'
- Nov 28, 2025 15:29 IST
Breaking News Today LIVE Updates: दिल्ली हमेशा हमारा मार्गदर्शन करती रही है: डीके शिवकुमार
Breaking News Today LIVE Updates: कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने राज्य में नेतृत्व विवाद को लेकर कहा कि वे दिल्ली जरूर जाएंगे. यह हमारा मंदिर है. कांग्रेस का लंबा इतिहास रहा है. दिल्ली हमेशा हमारा मार्गदर्शन करती रही है. जब वे मुझे, पार्टी नेताओं और सीएम को बुलाएंगे, तो हम वहां पर जाएंगे. उन्हें कुछ नहीं चाहिए, मेरी पार्टी निर्णय लेगी.
- Nov 28, 2025 14:04 IST
Breaking News Today LIVE Updates: उडुपी आना मेरे लिए काफी खास रहा है: पीएम
Breaking News Today LIVE Updates: उडुपी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "उडुपी आना मेरे लिए काफी खास रहा है. उडुपी जनसंघ और भारतीय जनता पार्टी के सुशासन के मॉडल की कर्मभूमि रही है. 1968 में उडुपी के लोगों ने जनसंघ के वीएस आचार्य को उडुपी की नई सरकार के लिए चुना था. इस मॉडल के साथ निगम...".
- Nov 28, 2025 13:40 IST
Breaking News Today LIVE Updates: अत्याचारी का अंत करना ज़रूरी है: मोदी
Breaking News Today LIVE Updates: कर्नाटका के उडुपी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहा,' श्री कृष्ण ने युद्ध के मैदान में गीता का उपदेश दिया था। भगवद्गीता हमें सिखाती है कि शांति और सत्य की स्थापना के लिए अत्याचारी का अंत करना ज़रूरी है.'
#WATCH | Udupi, Karnataka | PM Narendra Modi says, "Shri Krishna delivered the sermons of the Gita on a battlefield. Bhagwat Gita teaches us that it is important to end the oppressor to restore peace and truth. This is the essence of the National Security policy... Earlier… pic.twitter.com/KKbmsHf3n4
— ANI (@ANI) November 28, 2025 - Nov 28, 2025 12:25 IST
Breaking News Today LIVE Updates: दिल्ली में प्रदूषण को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जताई चिंता
Breaking News Today LIVE Updates: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिल्ली के प्रदूषण पर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए कहा कि इस मामले पर संसद में चर्चा होगी.
- Nov 28, 2025 10:29 IST
Breaking News Today LIVE Updates: बिहार: BSP को लगा झटका, प्रदेश प्रभारी ने दिया इस्तीफा
Breaking News Today LIVE Updates: बिहार में बीएसपी को तगड़ा झटका लगा है। यहां पर प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
- Nov 28, 2025 09:44 IST
Breaking News Today LIVE Updates: गोवा में पीएम मोदी 77 फीट ऊंची प्रतिमा का करेंगे अनावरण
Breaking News Today LIVE Updates: आज यानि शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी गोवा के प्राचीन मठ में भगवान राम की 77 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करने वाले हैं. यहां विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे और उद्घाटन किया जाएगा.
- Nov 28, 2025 08:54 IST
Breaking News Today LIVE Updates: UP: कफ सिरप के केस में शुभम जायसवाल गिरफ्तार
Breaking News Today LIVE Updates: यूपी STF ने कफ सिरप के केस में मास्टरमाइंड शुभम जायसवाल के करीबी अमित सिंह टाटा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की पूछताछ जारी है. जल्द ही कई और आरोपियों के पकड़े जाने की संभावना है.
- Nov 28, 2025 07:56 IST
Breaking News Today LIVE Updates: मासूम बच्ची के साथ रेप करने वाले आरोपी का शॉर्ट एनकाउंटर
Breaking News Today LIVE Updates:मासूम बच्ची के साथ बलात्कार करने वाले आरोपी सलमान को गांधीनगर ले जाते समय भोजपुर के करीब कीरत नगर में शॉर्ट एनकाउंटर हुआ. आपको बता दें कि किरात नगर के करीब पुलिस की गाड़ी का टायर पंचर होने पर आरोपी ने भागने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस ने उस पर फायर किया। इस दौरान मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी. फिलहाल भोपाल के सरकारी अस्पताल में आरोपी के इलाज जारी है। आरोपी सलमान को पकड़ कर आम लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया था.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us