Breaking News Today LIVE Updates: कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया के आवास पर शनिवार सुबह होगी बैठक, डीके भी लेंगे हिस्सा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कर्नाटक और गोवा का दौरा करने वाले हैं. बिहार में 10 लाख महिलाओं के खाते में 10-10 हजार रुपये आएंगे। पश्चिम बंगाल में एसआईआर को लेकर भारी विरोध हो रहा है। तृणमूल कांग्रेस आज चुनाव आयोग के समक्ष प्रतिनिधिमंडल भेजेगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कर्नाटक और गोवा का दौरा करने वाले हैं. बिहार में 10 लाख महिलाओं के खाते में 10-10 हजार रुपये आएंगे। पश्चिम बंगाल में एसआईआर को लेकर भारी विरोध हो रहा है। तृणमूल कांग्रेस आज चुनाव आयोग के समक्ष प्रतिनिधिमंडल भेजेगी.

author-image
Yashodhan.Sharma
एडिट
New Update
Breaking News Today LIVE Updates

Breaking News Today

Breaking News Today LIVE Updates: आप पढ़ रहे हैं न्यूज नेशन डिजिटल का लाइव ब्लॉग. न्यूज नेशन डिजिटल का प्रयास है कि हम आपके लिए देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी खबरें और उससे जुड़े सभी अपडेट्स आपके लिए सबसे पहले लाएं. बने रहिए न्यूज नेशन के साथ. हमें फॉलो कीजिए हमारे X हैंडल @NewsNationTV इंस्टाग्राम- @newsnationtv फेसबुक- @NewsNationChannel यूट्यूब- @NewsNationTV 

Advertisment
  • Nov 28, 2025 19:55 IST

    कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया के आवास पर शनिवार सुबह होगी बैठक, डीके भी लेंगे हिस्सा

    कर्नाटक में सीएम विवाद के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. सूत्रों के मुताबिक शनिवार सुबह 9.30 बजे मुख्यमंत्री आवास पर एक बैठक आयोजित की गई है. खास बात यह है कि इस बैठक में डीके और सिद्धारमैया दोनों शामिल होंगे और साथ में ही ब्रेकफास्ट भी करेंगे. माना जा रहा है कि कर्नाटक कांग्रेस में चल रहे विवाद को जल्द ही खत्म करने के मकसद से ही ये बैठक की जा रही है. 



  • Nov 28, 2025 19:25 IST

    पार्लियामेंट स्ट्रीट प्रोटेस्ट केस में 9 आरोपियों को जमानत

    पार्लियामेंट स्ट्रीट प्रोटेस्ट केस में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने पार्लियामेंट स्ट्रीट पुलिस स्टेशन प्रोटेस्ट केस में गिरफ्तार 9 आरोपियों को जमानत दे दी. 

     

    अदालत ने आरोपियों को 20,000 रुपये के बेल बॉन्ड पर जमानत दी है. दिल्ली पुलिस ने पार्लियामेंट स्ट्रीट पुलिस स्टेशन के बाहर से 17 लोगों को गिरफ्तार किया था.

     



  • Nov 28, 2025 18:54 IST

    GDP की रिकॉर्ड वृद्धि पर आया पीएम मोदी का रिएक्शन

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में जीडीपी का 8.2 प्रतिशत की दर से बढ़ गई. इससे दिखता है कि ये हमारी सरकार की विकास केंद्रित नीतियों का प्रभाव है.



  • Nov 28, 2025 16:11 IST

    पीएम मोदी ने श्रीलंका में तूफान दितवा के चलते जान गंवाने वाले परिवार के प्रति जताई संवेदना

    श्रीलंका में तूफान दितवा ने हाहाकार मचाया, जिसके चलते कई लोगों की जान चली गई. इसपर अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्वीट आया है. उन्होंने एक्स पर लिखा है 'अपने प्रियजनों को खोने वाले श्रीलंका के लोगों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. मैं सभी प्रभावित परिवारों की सुरक्षा, सांत्वना और शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.

    अपने निकटतम समुद्री पड़ोसी के साथ एकजुटता प्रदर्शित करते हुए, भारत ने ऑपरेशन सागर बंधु के तहत तत्काल राहत सामग्री और महत्वपूर्ण एचएडीआर सहायता भेजी है. हम स्थिति के अनुसार और अधिक सहायता प्रदान करने के लिए तैयार हैं. भारत की पड़ोसी प्रथम नीति और विजन महासागर से प्रेरित होकर, भारत ज़रूरत की इस घड़ी में श्रीलंका के साथ मजबूती से खड़ा है.'



  • Nov 28, 2025 15:29 IST

    Breaking News Today LIVE Updates: दिल्ली हमेशा हमारा मार्गदर्शन करती रही है: डीके शिवकुमार

    Breaking News Today LIVE Updates: कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने राज्य में नेतृत्व विवाद को लेकर कहा कि वे दिल्ली जरूर जाएंगे. यह हमारा मंदिर है. कांग्रेस का लंबा इतिहास रहा है. दिल्ली हमेशा हमारा मार्गदर्शन करती रही है. जब वे मुझे, पार्टी नेताओं और सीएम को बुलाएंगे, तो हम वहां पर जाएंगे. उन्हें कुछ नहीं चाहिए, मेरी पार्टी निर्णय लेगी.



  • Nov 28, 2025 14:04 IST

    Breaking News Today LIVE Updates: उडुपी आना मेरे लिए काफी खास रहा है: पीएम 

     Breaking News Today LIVE Updates:  उडुपी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "उडुपी आना मेरे लिए काफी खास रहा है. उडुपी जनसंघ और भारतीय जनता पार्टी के सुशासन के मॉडल की कर्मभूमि रही है. 1968 में उडुपी के लोगों ने जनसंघ के वीएस आचार्य को उडुपी की नई सरकार के लिए चुना था. इस मॉडल के साथ निगम...".



  • Nov 28, 2025 13:40 IST

    Breaking News Today LIVE Updates: अत्याचारी का अंत करना ज़रूरी है: मोदी 

    Breaking News Today LIVE Updates: कर्नाटका के उडुपी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहा,' श्री कृष्ण ने युद्ध के मैदान में गीता का उपदेश दिया था। भगवद्गीता हमें सिखाती है कि शांति और सत्य की स्थापना के लिए अत्याचारी का अंत करना ज़रूरी है.'



  • Nov 28, 2025 12:25 IST

    Breaking News Today LIVE Updates: दिल्ली में प्रदूषण को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जताई चिंता

    Breaking News Today LIVE Updates: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिल्ली के प्रदूषण पर चिंता व्यक्त की ​है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए कहा कि इस मामले पर संसद में चर्चा होगी. 



  • Nov 28, 2025 10:29 IST

    Breaking News Today LIVE Updates: बिहार: BSP को लगा झटका, प्रदेश प्रभारी ने दिया इस्तीफा

    Breaking News Today LIVE Updates: बिहार में बीएसपी को तगड़ा झटका लगा है। यहां पर प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.



  • Nov 28, 2025 09:44 IST

    Breaking News Today LIVE Updates: गोवा में पीएम मोदी 77 फीट ऊंची प्रतिमा का करेंगे अनावरण

    Breaking News Today LIVE Updates: आज यानि शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी गोवा के प्राचीन मठ में भगवान राम की 77 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करने वाले हैं. यहां विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे और उद्घाटन किया जाएगा.



  • Nov 28, 2025 08:54 IST

    Breaking News Today LIVE Updates: UP: कफ सिरप के केस में शुभम जायसवाल गिरफ्तार

    Breaking News Today LIVE Updates: यूपी STF ने कफ सिरप के केस में मास्टरमाइंड शुभम जायसवाल के करीबी अमित सिंह टाटा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की पूछताछ जारी है. जल्द ही कई और आरोपियों के पकड़े जाने की संभावना है. 



  • Nov 28, 2025 07:56 IST

    Breaking News Today LIVE Updates: मासूम बच्ची के साथ रेप करने वाले आरोपी का शॉर्ट एनकाउंटर

    Breaking News Today LIVE Updates:मासूम बच्ची के साथ बलात्कार करने वाले आरोपी सलमान को गांधीनगर ले जाते समय भोजपुर के करीब कीरत नगर में शॉर्ट एनकाउंटर हुआ. आपको बता दें कि किरात नगर के करीब पुलिस की गाड़ी का टायर पंचर होने पर आरोपी ने भागने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस ने उस पर फायर किया। इस दौरान मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी. फिलहाल भोपाल के सरकारी अस्पताल में आरोपी के इलाज जारी है। आरोपी सलमान को पकड़ कर आम लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया था.



Breaking news Breaking
Advertisment