/newsnation/media/media_files/2025/12/09/breaking-news-today-live-updates-9-december-2025-2025-12-09-06-54-00.jpg)
Breaking News Today
Breaking News Today Live Updates: नमस्कार आप पढ़ रहे हैं न्यूज नेशन डिजिटल का लाइव ब्लॉग. न्यूज नेशन डिजिटल का प्रयास है कि हम आपके लिए देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी खबरें और उससे जुड़े सभी अपडेट्स आपके लिए सबसे पहले लाएं. बने रहिए न्यूज नेशन के साथ. हमें फॉलो कीजिए हमारे X हैंडल @NewsNationTV इंस्टाग्राम- @newsnationtv फेसबुक- @NewsNationChannel यूट्यूब- @NewsNationTV
- Dec 12, 2025 19:25 IST
'इस देश ने छुआछूत खत्म करने में सावरकर जी के योगदान को कभी सम्मानित नहीं किया'- अमित शाह
अंडमान और निकोबार पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह ने विनायक दामोदर सावरकर की कविता 'सागर प्राण तलमालाला' की 115वीं वर्षगांठ पर गृह कहा, 'इस देश ने छुआछूत को खत्म में सावरकर जी के योगदान के लिए उन्हें कभी सम्मानित नहीं किया. उन्होंने उस समय हिंदू समुदाय में व्याप्त सभी बुराइयों से लड़ने के लिए संघर्ष शुरू किया था.
#WATCH | Sri Vijaya Puram, Andaman & Nicobar Islands: On 115 years of Vinayak Damodar Savarkar's poem 'Sagara Pran Talmalala', HM Amit Shah says, "...This country never honoured Savarkar ji for his contribution to redressing untouchability. Savarkar ji launched a struggle to… pic.twitter.com/IyraRy5hZ2
— ANI (@ANI) December 12, 2025 - Dec 12, 2025 18:39 IST
Breaking News Today Live Updates: दिल्ली ब्लास्ट में शामिल चार आरोपियों को 12 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
लाल किले के पास हुए आतंकी धमाके के चार आरोपियों, डॉ. मुज़म्मिल शकील गनई, डॉ. शाहीन सईद, मुफ्ती इरफान अहमद वागे और डॉ. अदील अहमद राथर की रिमांड अवधि समाप्त हो चुकी है. इसके बाद सभी पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किए जाने पर दिल्ली विशेष एनआईए अदालत ने 12 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. हालांकि, पांचवें आरोपी नासिर बिलाल मल्ला को एनआईए की आवाज का नमूना मांगने वाली याचिका के मद्देनजर अदालत में पेश किया गया. मल्ला अभी भी एनआईए की हिरासत में है और उसे सोमवार को फिर से अदालत में पेश किया जाएगा.
#WATCH | Delhi terror blast case | Delhi Special NIA Court sent four terror accused in the Delhi blast case, Dr Muzammil Shakeel Ganai, Dr Shaheen Saeed, Mufti Irfan Ahmad Wagay and Dr Adeel Ahmed Rather to 12 days’ judicial custody after they were produced in Patiala House Court… pic.twitter.com/BEELhVdFFH
— ANI (@ANI) December 12, 2025 - Dec 12, 2025 14:13 IST
Breaking News Today Live Updates: जल्द भारत होगी लूथरा ब्रदर्स की वापसी- पूर्व विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला
थाईलैंड से गोवा के क्लब मालिकों यानी लूथरा ब्रदर्स की जल्द भारत वापसी होने वाली है. दोनों के प्रत्यर्पण के मुद्दे पर पूर्व विदेश सचिव और राज्यसभा सांसद हर्ष वर्धन श्रृंगला ने कहा, 'जहां तक मैंने देखा है, प्रक्रिया शुरू हो चुकी है... मुझे नहीं लगता कि कोई समस्या होगी. मुझे लगता है कि हम उन्हें जल्द से जल्द वापस ला सकते हैं. और मुझे नहीं लगता कि थाईलैंड की तरफ से भी कोई समस्या होगी.' - Dec 12, 2025 13:40 IST
Breaking News Today Live Updates: अखलाक हत्याकांड के मामले में सुनवाई टली
Breaking News Today Live Updates: अखलाक हत्याकांड के मामले में उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से आरोपियों के खिलाफ चल रहे केस को वापस लेने को लेकर कोर्ट में अर्जी दी गई थी. जज ने सुनवाई को आज टाल कर अगली तारीख 18 दिसंबर कर दी है.
- Dec 12, 2025 12:46 IST
Breaking News Today Live Updates: राजस्थान: हनुमागढ़ में बवाल के बाद चौथे दिन भी इंटरनेट सेवाएं बंद
Breaking News Today Live Updates: राजस्थान के हनुमानगढ़ स्थित टिब्बी (राठीखेड़ा) में आंदोलन नरम नहीं पड़ा है। यहां विरोध प्रदर्शन के चौथे दिन भी इंटरनेट सेवाओं को बंद किया गया है।
- Dec 12, 2025 11:22 IST
Breaking News Today Live Updates: सौरभ और गौरव लूथरा को बैंकाक किया शिफ्ट
Breaking News Today Live Updates: गोवा नाइट क्लब के मालिक सौरभ और गौरव को हिरासत में लिया गया है. इसके बाद उन्हें बैंकाक शिफ्ट किया गया है. बैंकॉक में इमरजेंसी ट्रैवल सर्टिफिकेट दोनों को जारी किया जाएगा. इमर्जेंसी ट्रैवल सर्टिफकेट एम्बेसी की ओर से जारी होता है.
- Dec 12, 2025 10:14 IST
Breaking News Today Live Updates: पाक जासूसी के केस में एक और वकील गिरफ्तार
Breaking News Today Live Updates: पाक-जासूसी कनेक्शन में SIT की बड़ी कार्रवाई सामने आई है. यहां पर एक और वकील को गिरफ्तार किया गया. पाकिस्तान से जुड़े जासूसी और हवाला नेटवर्क की जांच हुई है. इस दौरान SIT को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है. गुरुग्राम कोर्ट में प्रैक्टिस करने वाला तावड़ू क्षेत्र का वकील नय्यूम गिरफ्तार किया गया है.
- Dec 12, 2025 10:09 IST
Breaking News Today Live Updates: उत्तर प्रदेश में अगले 6 महीने तक हड़ताल पर लगाई रोक
Breaking News Today Live Updates: उत्तर प्रदेश में अगले 6 महीने तक हड़ताल पर रोक लगाई है. 6 माह तक किसी भी विभाग के लोग हड़ताल पर नहीं जा सकते हैं। यहा निर्णय UP Essential Services Maintenance Act – ESMA के तहत लिया है.
- Dec 12, 2025 09:03 IST
Breaking News Today Live Updates: जापान में 6.7 तीव्रता का भूकंप, सुनामी का अलर्ट जारी
Breaking News Today Live Updates: जापान के उत्तरी इलाके में 6.7 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया है। इसके बाद सुनामी का अलर्ट भी जारी किया गया है.
- Dec 12, 2025 08:00 IST
Breaking News Today Live Updates: आंध्र प्रदेश के मारेडुमिल्ली में बड़ा हादसा, प्राइवेट बस खाई में गिरी, 9 की मौत और कई घायल
Breaking News Today Live Updates: आंध्र प्रदेश के मारेडुमिल्ली में एक बड़ा हादसा सामने आया है. यहां पर एक प्राइवेट बस खाई में गिर गई. इस हादसे में नौ लोग घायल हो गए. वहीं कई घायल बताए जा रहे हैं.
- Dec 12, 2025 07:38 IST
Breaking News Today Live Updates: बांग्लादेश की पूर्व PM खालिदा जिया की तबियत बिगड़ी
Breaking News Today Live Updates: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की तबियत बिगड़ गई है. उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है. बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) की चेयरपर्सन खालिदा जिया काफी समय से बीमार हैं. जिया 23 नवंबर से ढाका के एवरकेयर अस्पताल में भर्ती हैं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)

Follow Us