/newsnation/media/media_files/2025/12/14/breaking-news-today-live-updates-14-december-2025-2025-12-14-07-37-05.jpg)
Breaking News Today
Breaking News Today Live Updates: नमस्कार आप पढ़ रहे हैं न्यूज नेशन डिजिटल का लाइव ब्लॉग. न्यूज नेशन डिजिटल का प्रयास है कि हम आपके लिए देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी खबरें और उससे जुड़े सभी अपडेट्स आपके लिए सबसे पहले लाएं. बने रहिए न्यूज नेशन के साथ. हमें फॉलो कीजिए हमारे X हैंडल @NewsNationTV इंस्टाग्राम- @newsnationtv फेसबुक- @NewsNationChannel यूट्यूब- @NewsNationTV
- Dec 14, 2025 12:08 IST
Breaking News Today Live Updates: 'घुसपैठियों को बचाने की कोशिश कर रही कांग्रेस', INC की रैली पर संबित पात्रा ने साधा निशाना
कांग्रेस की वोट चोरी को लेकर होने जा रही रैली को लेकर बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने निशाना साधा. संबित पात्रा ने कहा कि, "आज कांग्रेस पार्टी रामलीला मैदान में वोट चोरी के खिलाफ रैली कर रही है. कहा जा रहा है कि कांग्रेस शासित अन्य राज्यों से भी लोग आ रहे हैं. हैरानी की बात है कि सदन में चर्चा के बाद भी कांग्रेस पार्टी यह रैली कर रही है. इसी कांग्रेस पार्टी ने सदन में एसआईआर पर चर्चा के लिए आवेदन दिया था. सदन में सभी ने अपने विचार व्यक्त किए और केंद्रीय गृह मंत्री ने भी उन्हें जवाब दिया. हमेशा टी-शर्ट पहनने वाला व्यक्ति उस दिन खादी पर भाषण देता है. और इससे उनका असली चेहरा सामने आ जाता है."
संबित पात्रा ने आगे कहा कि, "उन्होंने एसआईआर को लेकर मनगढ़ंत कहानी बनाई. उन्होंने पूरी कहानी गढ़ी, और जब गृह मंत्री ने एक-एक करके बिंदुवार जवाब दिए. कांग्रेस पार्टी ने सभी मुद्दों को सुना. जब वे तेलंगाना, हिमाचल, कर्नाटक में जीते, तो कोई मतदान धांधली नहीं हुई, लेकिन जहां भाजपा जीती, वहां मतदान धांधली हुई. जब गृह मंत्री ने घुसपैठियों का जिक्र किया, कि कांग्रेस पार्टी घुसपैठियों को बचाने की कोशिश कर रही है, तो उन्होंने गतिरोध पैदा किया और सदन से बाहर चले गए; इससे साफ पता चलता है कि यह रैली एसआईआर के खिलाफ जो कुछ भी हो रहा है, वह कांग्रेस पार्टी द्वारा घुसपैठियों को संरक्षण देने का प्रयास है."
#WATCH | Delhi: BJP MP Sambit Patra says, "Today the Congress party is holding a rally against vote theft at Ramlila Maidan. It is being said that people are also coming from other states ruled by Congress. Surprisingly, even after the discussion in the House, the Congress party… pic.twitter.com/QpLW8Eb4o3
— ANI (@ANI) December 14, 2025 - Dec 14, 2025 09:28 IST
Breaking News Today Live Updates: नागपुर पहुंचे महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, RSS संस्थापक हेडगेवार को अर्पित की पुष्पांजलि
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे रविवार सुबह नागपुर पहुंचे. जहां उन्होंने राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के स्मृति मंदिर में आरएसएस के संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार को पुष्पांजलि अर्पित की.
#WATCH | Nagpur, Maharashtra: Dy CM Eknath Shinde pays floral tribute to the RSS founder Keshav Baliram Hedgewar at RSS' Smruti Mandir in Nagpur. pic.twitter.com/BnRB0vm2Jp
— ANI (@ANI) December 14, 2025 - Dec 14, 2025 07:48 IST
Breaking News Today Live Updates: दिल्ली के रामलीला मैदान में 'वोट चोरी' के खिलाफ कांग्रेस की विशाल रैली आज
कांग्रेस लगातार वोट चोरी का मुद्दा उठा रही है. इसी के चलते अब पार्टी इस मुद्दे को लेकर एक विशाल रैली करने जा रही है. इस रैली का आयोजन दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में हो रहा है. कांग्रेस ने इस रैली को वोट चोर, गद्दी छोड़ नाम दिया है. इस रैली में राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कई नेता शामिल होंगे.
#WATCH | Visuals from Ramlila Maidan in Delhi, where Congress will hold its 'Vote Chor Gaddi Chhod' maharally later today. pic.twitter.com/HWsRxLT2MC
— ANI (@ANI) December 14, 2025
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)

Follow Us