/newsnation/media/media_files/2026/01/06/breaking-news-today-live-updates-6-january-2026-2026-01-06-07-12-09.jpg)
Breaking News Today Highlights:
Breaking News Today Highlights: आज 6 जनवरी 2026 और दिन मंगलवार है. पहाड़ी राज्यों में लगातार हो रही बर्फबारी के चलते मैदानी इलाके ठंड से कांप रहे हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, यूपी, मध्य प्रदेश और बिहार तक ठंड का प्रकोप देखने को मिल रहा है. घने कोहरे के चलते सड़क, रेल और हवाई यातायात तक प्रभावित हो रहा है. आज भी कई ट्रेनें और उड़ानों में देरी हो रही है.
चुनाव आयोग आज उत्तर प्रदेश की मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की ड्राफ्ट लिस्ट जारी करेगा. चुनाव आयोग के मुताबिक, इस ड्राफ्ट सूची को वेबसाइट पर भी अपलोड किया जाएगा. माना जा रहा है कि यूपी की एसआईआर ड्राफ्ट लिस्ट में करीब तीन करोड़ लोगों के नाम कट सकते हैं. वहीं सुप्रीम कोर्ट आज SIR की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई करेगा.
जबकि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज दिल्ली में सीएसआर कार्यक्रम के तहत दो नई पहलों 'गिफ्टमिल्क' और 'शिशु संजीवनी' का उद्घाटन करेंगे. उधर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक होगी. जिसमें कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है. वहीं उत्तराखंड में BJP नेता दुष्यंत गौतम की मानहानि अर्जी पर हाईकोर्ट में आज सुनवाई हो सकती है. ऐसी ही तमाम खबरों के लिए जुड़े रहें न्यूज नेशन के साथ…
हमें फॉलो कीजिए हमारे X हैंडल @NewsNationTV इंस्टाग्राम- @newsnationtv फेसबुक- @NewsNationChannel यूट्यूब- @NewsNationTV
- Jan 06, 2026 23:58 IST
Breaking News Today Live Updates: भाजपा महिला मोर्चा की मीटिंग
देश के पांच राज्यों में आने वाले कुछ महीनों में चुनाव होने वाले हैं. पांचों राज्यों की चुनावी तैयारियों का जायजा लेने के लिए नई दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में भाजपा महिला मोर्चा के राज्य चुनाव प्रभारियों और सह-प्रभारियों की बैठक हुई.
A meeting of State Election In-charges and Co-Incharges of BJP Mahila Morcha was held at BJP Headquarters, New Delhi, to review preparations for the upcoming five-state elections.
— ANI (@ANI) January 6, 2026
The discussion focused on mobilising women workers, outreach programmes, and state-specific… pic.twitter.com/T2bzg0bFUs - Jan 06, 2026 21:24 IST
Breaking News Today Live Updates: वंदे मातरम पर बोले पश्चिम बंगाल के गवर्नर बोस
पश्चिम बंगाल के गवर्नर सी.वी. आनंद बोस ने वंदे मातरम गाने पर कहा कि मैं देशभक्ति, विविधता में एकता और मातृभूमि के लिए काम करने की इच्छा का संदेश देना चाहता हूं.
#WATCH | Kolkata, West Bengal: On the Vande Mataram song, West Bengal Governor CV Ananda Bose says, "I want to give the message of patriotism, unity in diversity and the willingness to work for the motherland." pic.twitter.com/W8BWqUqKd5
— ANI (@ANI) January 6, 2026 - Jan 06, 2026 20:26 IST
Breaking News Today Live Updates: नेपाल में फिर हालात तनावग्रस्त
भारत की सीमा से लगे नेपाल के बीरगंज के कुछ हिस्सों में सांप्रदायिक तनाव और झड़प होने की आशंका बढ़ गई है, जिस वजह से कर्फ्यू लगा दिया गया है.
- Jan 06, 2026 19:14 IST
Breaking News Today Live Updates: ग्रोक अश्लील AI कंटेंट मामले में सात तक एक्स को सौंपनी होगी रिपोर्ट
एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स भारत सरकार ने सात जनवरी तक का समय दिया है. ग्रोक अश्लील AI कंटेंट मामले में कंपनी को सात जनवरी तक अपनी रिपोर्ट पेश की है.
- Jan 06, 2026 19:11 IST
Breaking News Today Live Updates: सुवेंदु अधिकारी ने मुख्य चुनाव आयुक्त को लिखा पत्र
Today, I have written to the Hon'ble Chief Election Commissioner; Shri Gyanesh Kumar, urging the Election Commission of India to recognize Employment Records from Tea Gardens and Cinchona Gardens as Valid Proofs of Identity and Residence for the ongoing Special Intensive Revision… pic.twitter.com/XPWC6HsmbB
— Suvendu Adhikari (@SuvenduWB) January 6, 2026 - Jan 06, 2026 18:14 IST
Breaking News Today Live Updates: EC पर भड़के अभिषेक बनर्जी
Birbhum, West Bengal | TMC MP Abhishek Banerjee says, "I want to apologise for being late. The election has not yet commenced. But through SIR, BJP has started their tricks. My chopper was not given clearance. BJP thinks these tricks will stop me, but I am 10 times more stubborn… https://t.co/2g9SqVdk5Vpic.twitter.com/sv8zQg0lzn
— ANI (@ANI) January 6, 2026 - Jan 06, 2026 17:40 IST
Breaking News Today Live Updates: नहीं रहे केरल के पूर्व कैबिनेट मंत्री
इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के वरिष्ठ नेता और केरल के पूर्व कैबिनेट मंत्री वी.के. इब्राहिम कुंजू का मंगलवार को निधन हो गया. उन्होंने कोच्चि में अंतिम सांसे लीं. वे 73 वर्ष के थे.
- Jan 06, 2026 17:37 IST
Breaking News Today Live Updates: बांग्लादेश हिंसा पर बोले हिमंत बिस्व सरमा
असम के CM हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि बांग्लादेश में जो हो रहा है. वह हमारे लिए चिंता की बात है. हिंदुओं पर अत्याचार बढ़ रहा है. स्थिति चिंताजनक है. इसका असर असम पर पड़ सकता है. हमें जागरूक रहना होगा. हमें हर स्थिति पर नज़र रखनी होगी. बांग्लादेश में हिंदुओं को ताकत देनी होगी.
- Jan 06, 2026 17:31 IST
पुणे सिविक चुनावों पर क्या बोले संजय निरुपम
पुणे सिविक चुनावों पर शिवसेना नेता संजय निरुपम ने कहा कि अजीत पवार महायुति सरकार में डिप्टी CM हैं. वह अपने चाचा शरद पवार की पार्टी के साथ मिलकर पुणे सिविक चुनाव लड़ रहे हैं. BJP अलग है, और शिवसेना भी. इन सभी सच्चाइयों के बीच, मुझे लगता है कि इस चुनाव के दौरान, तीनों पार्टियों (महायुति में) की जिम्मेदारी है कि वे गठबंधन 'धर्म' का पालन करें. आरोप-प्रत्यारोप इतने नहीं बढ़ने चाहिए कि रिश्ते खराब हो जाएं. रिश्ते बनाए रखने के लिए, गरिमा बनाए रखनी चाहिए.
- Jan 06, 2026 16:26 IST
Breaking News Today Live Updates: अभिषेक बनर्जी ने BJP पर लगाए ये आरोप
Breaking News Today Live Updates:पश्चिम बंगाल के बीरभूंम जिले में TMC सांसद अभिषेक बनर्जी ने अपने संबोधन में कहा, "देर से आने के लिए मैं माफी चाहता हूं. चुनाव अभी शुरू नहीं हुए हैं. लेकिन SIR के जरिए BJP ने अपनी चालें शुरू कर दी हैं. मेरे हेलिकॉप्टर को क्लीयरेंस नहीं दिया गया. BJP को लगता है कि ये चालें मुझे रोक देंगी, लेकिन मैं BJP से 10 गुना ज्यादा जिद्दी हूं. क्योंकि मेरे हेलिकॉप्टर को क्लीयरेंस नहीं मिला, इसलिए मैंने झारखंड के CM हेमंत सोरेन से बात की और इस मीटिंग के लिए उनके हेलिकॉप्टर का इंतजाम किया. मैंने तय कर लिया था कि चाहे कुछ भी हो जाए, मैं एक तृणमूल सैनिक के तौर पर वेन्यू पर पहुंचूंगा, भले ही वहां सिर्फ 10 लोग ही मौजूद हों. मैंने देखा कि देर होने के बावजूद, माताएं और बहनें बड़ी संख्या में आई हैं, न सिर्फ इस मैदान में, बल्कि बाहर भी. मैं उनका शुक्रगुजार हूं."
Birbhum, West Bengal | TMC MP Abhishek Banerjee says, "I want to apologise for being late. The election has not yet commenced. But through SIR, BJP has started their tricks. My chopper was not given clearance. BJP thinks these tricks will stop me, but I am 10 times more stubborn… https://t.co/2g9SqVdk5Vpic.twitter.com/sv8zQg0lzn
— ANI (@ANI) January 6, 2026 - Jan 06, 2026 15:25 IST
Breaking News Today Live Updates: यूपी के मऊ में काशी एक्सप्रेस को बम से उड़ाने की मिली धमकी, जांच में जुटी पुलिस
उत्तर प्रदेश के मऊ में आज काशी एक्सप्रेस ट्रेन को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया. हालांकि जांच में किसी प्रकार का विस्फोटक बरामद नहीं किया गया. फिलहाल पुलिस, आरपीएफ और जीआरपी की टीमें मऊ रेलवे स्टेशन पर जांच कर रही हैं.
#WATCH | Mau, UP: The Kashi Express Train received a bomb threat. Police, RPF, and GRP teams are conducting the investigation at Mau railway station. pic.twitter.com/qA2hweph00
— ANI (@ANI) January 6, 2026 - Jan 06, 2026 15:13 IST
Breaking News Today Live Updates: करूर भगदड़ मामले में सीबीआई ने एक्टर विजय को जारी किया समन
तमिलनाडु के करूर में हुई भगदड़ के मामले में सीबीआई ने टीवीके प्रमुख एक्टर विजय को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है. जानकारी के मुताबिक, सीबीआई ने अभिनेता को 12 जनवरी को सीबीआई के सामने पेश होने के लिए कहा गया है. बता दें कि इससे पहले जांच एजेंसी इसी मामले में टीवीके के कई नेताओं से पूछताछ कर उनके बयान दर्ज कर चुकी है.
- Jan 06, 2026 13:59 IST
Breaking News Today Live Updates: भड़काऊ नारेबाजी पर JNU प्रशासन सख्त, पुलिस को चिट्ठी लिखकर की FIR दर्ज करने की मांग
दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में भड़काऊ नारेबाजी के मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन सख्त हो गया है. इस मामले को लेकर जेएनयू के मुख्य सुरक्षा अधिकारी ने वसंत कुंज पुलिस स्टेशन के एसएचओ को पत्र लिखकर जेएनयू के साबरमती हॉस्टल के बाहर आपत्तिजनक और भड़काऊ नारे लगाने के लिए एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.
उन्होंने पत्र में लिखा है कि, “इस तरह के नारे लगाना लोकतांत्रिक असहमति के बिल्कुल विपरीत है, जेएनयू आचार संहिता का उल्लंघन है और इससे सार्वजनिक व्यवस्था, परिसर में सद्भाव और विश्वविद्यालय के सुरक्षा वातावरण में गंभीर रूप से बाधा उत्पन्न होने की संभावना है. लगाए गए नारे स्पष्ट रूप से सुनाई देने वाले, जानबूझकर लगाए गए और बार-बार दोहराए गए थे, जिससे यह संकेत मिलता है कि यह जानबूझकर और सोच-समझकर किया गया दुर्व्यवहार है, न कि कोई सहज या अनजाने में की गई अभिव्यक्ति. यह कृत्य संस्थागत अनुशासन, सभ्य संवाद के स्थापित मानदंडों और विश्वविद्यालय परिसर के शांतिपूर्ण शैक्षणिक चरित्र की जानबूझकर अवहेलना को दर्शाता है.”
The Chief Security Officer of Jawaharlal Nehru University (JNU) writes to the Vasant Kunj Police Station SHO requesting registration of an FIR for raising objectionable and provocative slogans outside Sabarmati Hostel in JNU.
— ANI (@ANI) January 6, 2026
"The raising of such slogans is wholly inconsistent… pic.twitter.com/zW3qbjK9ST - Jan 06, 2026 13:23 IST
Breaking News Today Live Updates: हरियाणा के फरीदाबाद में दो गुटों में झड़प, जमकर चले पत्थर
हरियाणा के फरीदाबाद में मंगलवार को दो पक्षों में झड़प हो गई. इस दौरान दोनों तरफ से जमकर पत्थर चले. जिससे इलाके में तनाव पैदा हो गया.
- Jan 06, 2026 12:54 IST
Breaking News Today Live Updates: अब कैसी है सोनिया गांधी की तबियत? सर गंगा राम अस्पताल ने जारी किया हेल्थ अपडेट
कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को सोमवार रात करीब 10 बजे दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनकी सेहत को लेकर अब अस्पताल ने अपडेट दिया है. सर गंगा राम अस्पताल के चेयरमैन डॉ. अजय स्वरूप के मुताबिक, उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, मेडिकल जांच में पाया गया कि ठंडे मौसम और प्रदूषण के मिले-जुले असर के चलते उनका ब्रोंकियल अस्थमा थोड़ा बढ़ गया. हतियात के तौर पर और निगरानी के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है. फिलहाल उनकी हालत बिल्कुल स्थिर है.
- Jan 06, 2026 12:45 IST
Breaking News Today Live Updates: दिल्ली हाईकोर्ट ने तेजस्वी यादव की याचिका पर CBI को जारी किया नोटिस, जानें क्या है मामला
दिल्ली हाईकोर्ट ने आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव द्वारा दायर एक याचिका पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को नोटिस जारी किया है, जिसमें उन्होंने कथित IRCTC घोटाले के मामले में उनके खिलाफ आरोप तय करने वाले निचली अदालत के आदेश को चुनौती दी है.
Delhi High Court issued notice to the Central Bureau of Investigation on a plea filed by former Bihar Deputy Chief Minister Tejashwi Yadav, challenging a trial court order that framed charges against him in the alleged IRCTC scam case.
— ANI (@ANI) January 6, 2026 - Jan 06, 2026 11:48 IST
Breaking News Today Live Updates: संभल में अतिक्रमण पर प्रशासन की कार्रवाई, ध्वस्त की अवैध इमारत
उत्तर प्रदेश के संभल में प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ एक बार फिर से कार्रवाई की. इस दौरान प्रशासन ने अवैध इमारत को ध्वस्त कर दिया.
#WATCH | Sambhal, UP: Administration conducts demolition drive on an illegal structure near the Raya Bujurg village. pic.twitter.com/OKXx2Qbg7A
— ANI (@ANI) January 6, 2026 - Jan 06, 2026 11:16 IST
Breaking News Today Live Updates: कन्नौज जेल से दो कैदी फरार, चादरों की रस्सी बनाकर फांदी 20 फीट ऊंची दीवार
उत्तर प्रदेश की कन्नौज जेल से दो कैदियों के फरार होने का मामला सामने आया है. जहां चादरों की रस्सी बनाकर दो कैदी जेल की 20 फीट ऊंची दीवार फांदकर फरार हो गए. जिला न्यायाधीश आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने बताया कि, "दो कैदी फरार हो गए हैं. इस मामले में एफआईआर दर्ज की जा रही है. यह लापरवाही का मामला है."
#WATCH | Kannauj, Uttar Pradesh | Two inmates escaped from District Jail, Kannauj, by using bedsheets as a rope on January 5.
— ANI (@ANI) January 6, 2026
DM Ashutosh Mohan Agnihotri said," Two jail inmates have escaped. FIR is being registered in the matter. It is a case of negligence." pic.twitter.com/Upu6CLGocF - Jan 06, 2026 10:36 IST
Breaking News Today Live Updates: दिल्ली के द्वारका इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो बदमाश गिरफ्तार
दिल्ली के द्वारका इलाके में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों के बदमाशों के पैरों में गोली लगने के बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, दोनों आया नगर गोलीबारी की घटना में शामिल थे. उस घटना में 69 गोलियां चलाई गई थीं.
Delhi | A brief encounter took place between the Delhi Police crime branch and criminals in the Dwarka area. Two were arrested. Both sustained gunshot wounds to their legs. Both were involved in the Aya Nagar shooting incident, where 69 bullets were fired, and have been arrested:…
— ANI (@ANI) January 6, 2026 - Jan 06, 2026 10:33 IST
Breaking News Today Live Updates: आदर्श नगर इलाके में दिल्ली मेट्रो के कर्मचारी क्वार्टर में आग, तीन लोगों की मौत
दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में दिल्ली मेट्रो के कर्मचारी क्वार्टर में आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई. अग्निशमन विभाग के मुताबिक, उन्हें सुबह 2:39 बजे दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के आवासीय क्वार्टर में आग लगने की सूचना मिली थी. उसके बाद दमकल की छह गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. तब तक तीन लोगों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान अजय (42), नीलम (38) और उनकी बेटी जाह्नवी (10) के रूप में हुई है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
Delhi | Three people belonging to the same family died following a fire incident at a Delhi Metro staff quarter in the Adarsh Nagar area of Delhi. According to the fire department, they received a call at 2:39 am regarding a fire in the residential quarters of the Delhi Metro…
— ANI (@ANI) January 6, 2026 - Jan 06, 2026 08:40 IST
Breaking News Today Live Updates: यूपी में ठंड का कहर जारी, अयोध्या समेत कई जिलों में आज भी छाया घना कोहरा
उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत के मैदानी राज्यों में ठंड का कहर जारी है. इस बीच यूपी के कई जिलों में आज भी घना कोहरा देखने को मिल रहा है. अयोध्या में घने कोहरे के बीच भी सैकड़ों संख्या में भक्त दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं.
#WATCH | Uttar Pradesh: A layer of fog envelopes Ayodhya as cold wave prevails throughout the city. pic.twitter.com/EMa8HQKphv
— ANI (@ANI) January 6, 2026 - Jan 06, 2026 08:06 IST
Breaking News Today Live Updates: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद सुरेश कलमाड़ी का निधन, 81 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद सुरेश कलमाड़ी में मंगलवार तड़के निधन हो गया. उन्होंने 81 वर्ष की आयु में पुणे में आखिरी सांस ली. उनका नाम 2010 के कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान काफी सुर्खियों में रहा था. उनका अंतिम संस्कार मंगलवार शाम को किया जाएगा.
- Jan 06, 2026 07:52 IST
Breaking News Today Live Updates: यूपी में आज जारी होगी SIR की ड्राफ्ट लिस्ट, तीन करोड़ नाम कटने की संभावना
चुनाव आयोज आज यानी मंगलवार को उत्तर प्रदेश में एसआईआर की ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी करेगा. माना जा रहा है कि ड्राफ्ट सूची में करीब तीन करोड़ लोगों के नाम कट सकते हैं. इस सूची को चुनाव आयोग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध कराया जाएगा. जिससे मतदाता ड्राफ्ट सूची में अपना नाम सर्च कर सकें. इसके साथ ही चुनाव आयोग सभी रानीतिक दलों को भी ड्राफ्ट सूची भेजेगा.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us