/newsnation/media/media_files/2026/01/20/breaking-news-today-live-updates-20-january-2026-2026-01-20-06-44-48.jpg)
Breaking News Today
Breaking News Today Live Updates:आज 20 जनवरी 2026 और दिन मंगलवार है. दिल्ली-एनसीआर समेत मैदानी राज्यों में ठंड और कोहरे का प्रकोप जारी है. आज भी कई इलाकों में घना कोहरा देखने को मिल रहा है. जिसके चलते सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थम गई है. ट्रेनों और फ्लाइट पर भी मौसम का असर देखने को मिल रहा है. वहीं नितिन नबीन बीजेपी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिए गए हैं. आज उनके नाम का औपचारिक एलान किया जाएगा. सोमवार को उन्हें निर्विरोध पार्टी अध्यक्ष चुन लिया गया.
नितिन नबीन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. उधर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव आज लखनऊ में एक बड़ी बैठक करने वाले हैं. जिसमें शामिल होने के लिए उन्होंने पार्टी के सभी सांसदों को आदेश दिया है. इस बैठक में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा होगी. वहीं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज मनरेगा के नए कानून के विरोध में अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली में चौपाल लगाएंगे. उधर, यूरोपियन यूनियन के प्रेसिडेंट अमेरिकी कांग्रेस के डेलिगेशन मुलाकार करेंगे, इस दौरान ग्रीनलैंड मुद्दे पर चर्चा होगी. वहीं बुल्गारिया के राष्ट्रपति रुमेन राडेव ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. माना जा रहा है कि वे नई पार्टी बना सकते हैं.
ऐसी ही तमाम खबरों के लिए जुड़े रहें न्यूज नेशन के साथ…
हमें फॉलो कीजिए हमारे X हैंडल @NewsNationTV इंस्टाग्राम- @newsnationtv फेसबुक- @NewsNationChannel यूट्यूब- @NewsNationTV
- Jan 20, 2026 10:16 IST
Breaking News Today Live Updates: नोएडा के भंगेल एलिवेटेड पर भीषण हादसा, कैंटर से टकराई जैगुआर, युवती की मौत, 3 युवक घायल
नोएडा के भंगेल एलिवेटेड पर एक दर्दनाक हादसा हो गया. जहां ओवरटेक करने के चक्कर में जैगुआर कार की टक्कर हो गई. हादसे में एक युवती की मौत हो गई, जबकि तीन युवक घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक, कार में आयुष भाटी (18) पुत्र संजीव भाटी निवासी सेक्टर 47, नील पवार (18) पुत्र सुशांत पवार, निवासी सेक्टर 50, फलक अहमद (19) पुत्री अली अहमद, निवासी सेक्टर 47, अंश (18) पुत्र दीपक निवासी सेक्टर 48 सवार थे. चारों कार कार से भंगेल की तरफ से एलिवेटेड रोड पर अगापुर की तरफ आ रहे थे. तभी उन्होंने एलिवेटेड रोड पर आगे चल रहे अज्ञात कैंटर को ओवरटेक करने की कोशिश की, इसी दौरान जैगुआर कार कैंटर से टकरा गई.
- Jan 20, 2026 08:25 IST
Breaking News Today Live Updates: आपत्तिजनक वीडियो मामले में कर्नाटक सरकार का एक्शन, DGP रैंक के IPS अधिकारी को किया निलंबित
कर्नाटक सरकार ने आईपीएस रैंक के एक अधिकारी को आपत्तिजनक वीडियो के वायरल होने के मामले में निलंबित कर दिया है. राज्य सरकार ने ये कार्रवाई नागरिक अधिकार प्रवर्तन के उपमुख्यमंत्री निदेशक, डॉ. के. रामचंद्र राव पर की है. जो 1993 बैच के कर्नाटक कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं. पिछले दिनों उनका आपत्तिजनक वीडियो वायरल हुआ था. जिसे लेकर सरकार ने उनके ऊपर ये कार्रवाई की है.
Government of Karnataka suspends DGP Director of Civil Rights Enforcement, Dr K. Ramchandra Rao, a 1993 batch Karnataka cadre IPS officer, with immediate effect, after his objectionable video went viral. pic.twitter.com/Aplkckge7y
— ANI (@ANI) January 20, 2026 - Jan 20, 2026 07:50 IST
Breaking News Today Live Updates: दिल्ली की हवा फिर हुई खराब, गंभीर श्रेणी में पहुंची वायु की गुणवत्ता, 414 हुआ AQI
राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से वायु की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में पहुंच गई हैं. मंगलवार सुबह दिल्ली के कई इलाकों में घना कोहरा और धुंध छाई दिखी. इस दौरान वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 414 दर्ज किया गया. जो गंभीर श्रेणी में रहा. बता दें कि खराब होती वायु गुणवत्ता के चलते दिल्ली में एक बार फिर से ग्रैप-4 लागू किया गया है.
#WATCH | Delhi: A thick layer of fog engulfs the national capital. Visuals from ITO.
— ANI (@ANI) January 20, 2026
AQI in the area was recorded at '414' in the 'Severe' category, as claimed by CPCB. Restrictions under GRAP-4 have been implemented. pic.twitter.com/1hYvv41OvX - Jan 20, 2026 07:13 IST
Breaking News Today Live Updates: नितिन नबीन निर्विरोध चुने गए BJP अध्यक्ष, आज किया जाएगा औपचारिक एलान, PM मोदी से करेंगे मुलाकात
नितिन नबीन को सोमवार को निर्विरोध बीजेपी अध्यक्ष चुन लिया गया. आज उनके नाम का औपचारिक एलान किया जाएगा. इसके बाद वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)

Follow Us