/newsnation/media/media_files/2026/01/25/breaking-news-today-live-updates-25-january-2026-2026-01-25-07-02-16.jpg)
Breaking News Today
Breaking News Today Live Updates:आज 25 जनवरी 2026 और दिन रविवार है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत मैदानी राज्यों में एक बार फिर से लोग कांपते नजर आ रहे हैं. शुक्रवार को हुई बारिश के बाद एनसीआर समेत उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों में एक बार फिर से तापमान में गिरावट दर्ज की गई. सर्द हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है. पहाड़ों पर हुई बर्फबारी के चलते मैदानी राज्य ठंड से कांप रहे हैं. भारत इस साल अपना 77वां गणतंत्र दिवस मना रहा है.
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज (25 जनवरी) को राष्ट्र को संबोधित करेंगी. राष्ट्रपति मुर्मू शाम 7 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगी. जिसका प्रसारण आकाशवाणी पर किया जाएगा. इसके साथ ही दूरदर्शन के सभी चैनलों पर पहले हिंदी में प्रसारण होगा. उसके बाद अंग्रेजी में भी इसका सीधा प्रसारण किया जाएगा. उधर निर्वाचन आयोग आज दिल्ली में 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाएगा. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु मुख्य अतिथि के रूप में समारोह की अध्यक्षता करेंगी. बता दें कि इस बार राष्ट्रीय मतदाता दिवस का विषय है 'मेरा भारत, मेरा वोट' जिसका नारा है ‘भारतीय लोकतंत्र के केंद्र में नागरिक’ पहली बार राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2011 में मनाया गया था. ऐसी ही तमाम खबरों के लिए जुड़े रहें न्यूज नेशन के साथ…
हमें फॉलो कीजिए हमारे X हैंडल @NewsNationTV इंस्टाग्राम- @newsnationtv फेसबुक- @NewsNationChannel यूट्यूब- @NewsNationTV
- Jan 25, 2026 15:33 IST
Breaking News Today Live Updates: पद्म पुरस्कार 2026 का ऐलान
Breaking News Today Live Updates: पद्म पुरस्कार 2026 की लिस्ट सामने आ चुकी है. इसमें कई विशिष्ट शख्सियतों को पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया गया. इस लिस्ट में सामाजिक कार्यकर्ता से लेकर डॉक्टर्स तक शामिल हैं. इसमें कर्नाटक से अंके गौड़ा का नाम भी शामिल है.
- Jan 25, 2026 15:11 IST
Breaking News Today Live Updates: पटना के शंभू हॉस्टर पहुंची CID की टीम, NEET की तैयार कर रही छात्रा मौत की कर रही है जांच
पटना में नीट परीक्षा की तैयारी कर रही छात्रा की मौत के मामले की जांच के लिए सीआईडी की एक टीम शंभू हॉस्टल पहुंची है. यहीं रहकर छात्रा नीट परीक्षा की तैयारी कर रही थी.
#WATCH | Patna, Bihar: CID team visits Sambhu girls' hostel for investigation over the NEET aspirant's death in a Patna hostel. pic.twitter.com/FWHdAPzFO3
— ANI (@ANI) January 25, 2026 - Jan 25, 2026 13:23 IST
Breaking News Today Live Updates: बिहार: RJD की बैठक में पहुंचे लालू प्रसाद यादव
Breaking News Today Live Updates: बिहार की राजधानी पटना में आज आरजेडी की बड़ी बैठक आयोजित हो रही है. इस बैठक में शामिल होने के लिए आरजेडी चीफ लालू यादव भी पहुंचे हैं.
- Jan 25, 2026 12:52 IST
Breaking News Today Live Updates: महिलाओं और ट्रांसजेंडर को मिलेगा पिंक कार्ड: CM रेखा
Breaking News Today Live Updates: सीएम रेखा ने कहा कि दिल्ली में रेपिड रेल ट्रांसपोर्टेशन की तैयारियां तेज हो चुकी है. अब हमें दिल्ली में रैपिड रेल की सुविधा दी जाएगी. दिल्ली में टीडीसी में फ्री चलने को लेकर महिलाओं और ट्रांसजेंडर को पिंक कार्ड मिलेगा.
- Jan 25, 2026 12:25 IST
Breaking News Today Live Updates: हैदराबाद के नामपल्ली के फर्नीचर गोदाम में लगी भीषण आग, पांच लोगों की मौत
हैदराबाद के नामपल्ली में एक फर्नीचर गोदाम में लगी भीषण आग में पांच लोगों की मौत हो गई. जिनके शव बरामद कर लिए गए हैं. तेलंगाना अग्निशमन विभाग के महानिदेशक विक्रम सिंह मान ने बताया, "हमें कल सूचना मिली थी, पांच लोग फंसे हुए थे. हमने सभी पांचों शव बरामद कर लिए हैं. पहला शव आज सुबह करीब 9:15 बजे बरामद किया गया था और अभी-अभी पांचवां शव भी बरामद किया गया है. सभी शवों को उस्मानिया अस्पताल भेज दिया गया है. वे यहां काम करते थे और उन्हें तहखाने में रहने की जगह दी गई थी. उनमें से दो लोग बाकी लोगों को बचाने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन दुर्भाग्य से वे भी फंस गए. यह तहखाना सिर्फ वाहनों की पार्किंग के लिए है."
#WATCH | Hyderabad | Nampally Fire Update: Telangana Fire DG, Vikarm Singh Mann says, "As we were informed yesterday, five people were trapped. So we have recovered all five bodies. The first body was recovered this morning at around 9:15, and just now, the fifth body has also… pic.twitter.com/IeZSc2tYar
— ANI (@ANI) January 25, 2026 - Jan 25, 2026 11:08 IST
Breaking News Today Live Updates: मनाली में भारी बर्फबारी के बाद सड़कों पर लगी वाहनों की लंबी लाइन
पहाड़ों पर भारी बर्फबारी हो रही है. हिमाचल प्रदेश से लेकर जम्मू-कश्मीर तक लगातार बर्फबारी हो रही है. इस बीच मनाली में भी भारी बर्फबारी हुई है. जिससे सड़कों पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई है. पूरा अलाका बर्फ की सफेद चादर में ढंका हुआ है.
#WATCH | Manali, Himachal Pradesh | Traffic congestion can be seen following heavy snowfall in Manali. pic.twitter.com/h2ZokI27iV
— ANI (@ANI) January 25, 2026 - Jan 25, 2026 09:39 IST
Breaking News Today Live Updates: गणतंत्र दिवस पर 982 कर्मियों को किया जाएगा वीरता और सेवा पदक से सम्मानित
गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस, अग्निशमन विभाग, होम गार्ड एवं नागरिक सुरक्षा (एचजी एंड सीडी) और सुधार सेवाओं के कुल 982 कर्मियों को वीरता एवं सेवा पदक से सम्मानित किया गया है. इस बारे में गृह मंत्रालय ने जानकारी दी.
A total of 982 personnel of Police, Fire, Home Guard & Civil Defence (HG&CD) and Correctional Services have been awarded Gallantry and Service Medals on the occasion of the Republic Day, 2026: Ministry of Home Affairs
— ANI (@ANI) January 25, 2026 - Jan 25, 2026 09:25 IST
Breaking News Today Live Updates: 'वोटर बनना एक उत्सव का अवसर', राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर PM मोदी ने किया पोस्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर एक पोस्ट किया. जिसमें पीएम मोदी ने लिखा, "मतदाता बनना एक उत्सव का अवसर है. आज, राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर, मैंने माय-भारत के स्वयंसेवकों को एक पत्र लिखा है जिसमें मैंने बताया है कि जब हमारे आसपास कोई मतदाता के रूप में अपना नाम दर्ज कराता है तो हमें कितना हर्षोल्लास मनाना चाहिए."
PM Narendra Modi tweets, "Becoming a voter is an occasion of celebration! Today, on National Voters Day, I penned a letter to MY-Bharat volunteers about how we must rejoice when someone around us enrols as a voter." pic.twitter.com/r28KauAqka
— ANI (@ANI) January 25, 2026 - Jan 25, 2026 09:21 IST
Breaking News Today Live Updates: हैदराबाद के नामपल्ली स्थित फर्नीचर गोदाम में लगी भीषण आग, बचाव अभियान जारी
हैदराबाद के नामपल्ली स्थित फर्नीचर गोदाम में कल यानी शनिवार को भीषण आग लग गई. लेकिन आग पर अभी तक पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है. डीसीपी अरविंद बाबू ने बताया कि, "आग पर काबू पाने में शायद 1-2 घंटे का समय और लगेगा. हम कल रात से ही कोशिश कर रहे हैं. हमें उम्मीद है कि हम जल्द ही आग पर काबू पा लेंगे. अग्निशमन अभियान लगातार जारी है. दमकल विभाग, पुलिस और कई अन्य टीमें मौके पर काम कर रही हैं. आग पर 90 प्रतिशत तक काबू पा लिया गया है."
#WATCH | Hyderabad, Telangana | DCP Arvind Babu says, "It will probably take 1-2 hours to bring the fire under control. We have been trying since last night. We hope that we are able to clear it soon. Firefighting operations have been going on nonstop... Fire department, police… https://t.co/RqsGfXeQ6kpic.twitter.com/QdFv4Tuyze
— ANI (@ANI) January 25, 2026 - Jan 25, 2026 09:18 IST
Breaking News Today Live Updates: गुवाहाटी पहुंचे टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर, कामाख्या मंदिर में की पूजा-अर्चना
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर रविवार सुबह गोवाहाटी पहुंचे. जहां उन्होंने कामाख्या मंदिर में दर्शन किए और पूजा अर्चना की.
#WATCH | Assam: Head Coach of Indian Cricket Team, Gautam Gambhir, visits Kamakhya Temple in Guwahati and offers prayers. pic.twitter.com/0nNqV8cu6n
— ANI (@ANI) January 25, 2026 - Jan 25, 2026 07:59 IST
Breaking News Today Live Updates: 'संविधान ने सभी मतदाताओं को दी है समान शक्ति', राष्ट्रीय मतदाता दिवस गृह मंत्री शाह ने किया पोस्ट
आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस है. इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने लिखा, ""राष्ट्रीय मतदाता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. यह दिन हमें याद दिलाता है कि हमारे संविधान ने प्रत्येक मतदाता को समान शक्ति दी है, और वोट का अधिकार हमारे राष्ट्र को सही दिशा दिखा सकता है. हमारी मतदान प्रणाली की रक्षा करना और यह सुनिश्चित करना हमारा नैतिक दायित्व है कि कोई भी बाहरी कारक इसे दूषित न कर सके. आज के दिन हम अपने वोटों की शक्ति का उपयोग करके एक विकसित और शक्तिशाली भारत के निर्माण के संकल्प को दोहराएं."
Union Home Minister Amit Shah tweets, "Warm greetings to all our citizens on ‘National Voters Day’. This day reminds us that our constitution has given every voter equal power, and the right vote can show our nation the right direction. It is our moral responsibility to… pic.twitter.com/gTlSFz6Q6v
— ANI (@ANI) January 25, 2026 - Jan 25, 2026 07:15 IST
Breaking News Today Live Updates: गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आज शाम राष्ट्र को संबोधित करेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
भारत कल यानी सोमवार को अपना 77वां गणतंत्र दिवस मनाएगा. गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आज शाम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राष्ट्र को संबोधित करेंगी. राष्ट्रपति मुर्मू का यह संबोधन शाम 7 बजे होगा, जिसे आकाशवाणी पर प्रसारित किया जाएगा. साथ ही दूरदर्शन के सभी चैनलों पर पहले हिंदी में और उसके बाद अंग्रेजी में राष्ट्रपति मुर्मू के संबोधन का प्रसारण होगा.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)

Follow Us