/newsnation/media/media_files/2026/01/14/breaking-news-today-live-updates-14-january-2026-01-14-06-53-10.jpg)
Breaking News Today
Breaking News Today Live Updates:आज 14 जनवरी 2026 और दिन बुधवार है. देशभर में आज मकर संक्रांति मनाई जा रही है. उधर प्रयागराज में माघ मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. आज एकादशी के अवसर पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचे हैं और प्रवित्र संगम में डुबकी लगा रहे हैं. माघ मेले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. वहीं दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में ठंड का कहर जारी है. आज भी कई इलाकों में घना कोहरा देखने को मिल रहा है. उधर पहाड़ों पर लगातार बर्फबारी हो रही है. जिसके चलते मैदानी इलाके ठंड से कांप रहे हैं.
उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यालय साउथ ब्लॉक से सेवा तीर्थ कॉम्पलेक्स में शिफ्ट कर दिया जाएगा. वहीं, सिंगापुर कोर्ट आज से सिंगर जुबीन गर्ग की मौत के मामले की जांच शुरू करेगा. कलकत्ता हाई कोर्ट में आज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ दायर ईडी की याचिका पर सुनवाई होगी. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आज उज्जैन में 'श्रीमहाकाल महोत्सव' का उद्घाटन करेंगे.
उधर, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूत के ईरान के निर्वासित क्राउन प्रिंस पहलवी से गुपचुप तरीके से मुलाकात की खबर है. बता दें कि ईरान में खामेनेई की सत्ता के खिलाफ लोगों का विरोध-प्रदर्शन अभी भी जारी है. वहीं इजरायल ने संयुक्त राष्ट्र की कई एजेंसियों और अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं से संबंध खत्म करने का एलान किया है. ऐसी ही तमाम खबरों के लिए जुड़े रहें न्यूज नेशन के साथ…
हमें फॉलो कीजिए हमारे X हैंडल @NewsNationTV इंस्टाग्राम- @newsnationtv फेसबुक- @NewsNationChannel यूट्यूब- @NewsNationTV
- Jan 14, 2026 21:43 IST
Breaking News Today Live Updates: बीएमसी समेत 29 नगर निकायों के लिए कल डाले जाएंगे वोट
Breaking News Today Live Updates: महाराष्ट्र में बीएमसी सहित सभी 29 नगर निकायों में कल यानी गुरुवार 15 जनवरी को वोट डाले जाएंगे. इसके बाद 16 जनवरी को काउंटिंग होगी.
- Jan 14, 2026 18:20 IST
Breaking News Today Live Updates: जम्मू कश्मीर में सेना हाई अलर्ट पर
Breaking News Today Live Updates: जम्मू-कश्मीर में सेना हाई अलर्ट पर है. यहां बॉर्डर इलाके में सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है. शक जताया जा रहा है कि पाकिस्तान ड्रोन से हथियार भेज सकता है. अब तकसुरक्षाबलों की ओर से पांच संदिग्ध ड्रोन पर फायरिंग की जा चुकी है.
- Jan 14, 2026 18:17 IST
Breaking News Today Live Updates: सीकर में ट्रक और कार की जोरदार टक्कर, 6 की मौत
Breaking News Today Live Updates: राजस्थान के सीकर में एक भीषण सड़क हादसा देखने को मिला. यहां ट्रक और कार में जोरदार चक्कर हो गई, जिसके चलते 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 घायल बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि ये हादसा फतेहपुर और हरसावा के बीच हुआ है.
- Jan 14, 2026 16:36 IST
Breaking News Today Live Updates: सभी भारतीयों को ईरान छोड़ने के लिए एडवाइजरी जारी
Breaking News Today Live Updates: ईरान में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा को लेकर भारत ने ईरान छोड़ने के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है. उनसे कहा गया है कि ईरान में मदद के लिए दूतावास से संपर्क साधें.
- Jan 14, 2026 15:35 IST
Breaking News Today Live Updates: NIA को बड़ी राहत, पटियाला हाउस कोर्ट ने मंजूर की शाहीन की रिमांड
Breaking News Today Live Updates: दिल्ली बम धमाकों की जांच कर रही एनआईए (NIA) को पटियाला हाउस कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. अदालत ने मामले के आरोपी डॉ. शाहीन सईद को पूछताछ के लिए तीन दिन की एनआईए कस्टडी में भेज दिया है. अब जांच एजेंसी इन तीन दिनों में धमाकों से जुड़े अहम सुराग जुटाने की कोशिश करेगी.
- Jan 14, 2026 14:58 IST
Breaking News Today Live Updates: 'हमें कभी भी उद्धव ठाकरे की जरूरत नहीं पड़ेगी', निकाय चुनाव से पहले बोले CM फडणवीस
महाराष्ट्र में कल स्थानीय निकाय चुनाव के लिए मतदान होना है. मतदान से पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "हमें भविष्य में कभी भी महा विकास अघाड़ी (MVA) या उद्धव ठाकरे की जरूरत नहीं पड़ेगी. हम यह चुनाव जीत रहे हैं." हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि, 'वे हमारे दुश्मन नहीं हैं; हम भविष्य में उनके साथ चाय पी सकते हैं, लेकिन गठबंधन नहीं कर सकते."
Mumbai: Maharashtra CM Devendra Fadnavis says, "We will never need the MVA (Maha Vikas Aghadi) or Uddhav Thackeray in the future... We are winning this election... Yes, they are not our enemies; we can have tea with them in the future, but not an alliance." pic.twitter.com/XF5T6jyDQH
— ANI (@ANI) January 14, 2026 - Jan 14, 2026 13:54 IST
Breaking News Today Live Updates: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद में काइट फेस्टिवल में की शिरकत, लोगों के साथ उड़ाई पतंग
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने गृह राज्य गुजरात के दौरे पर हैं. जहां आज उन्होंने अहमदाबाद के नारनपुर में आयोजित उत्तरायण काइट फेस्टिवल में शिरकत की. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने लोगों के साथ पतंग भी उड़ाई.
#WATCH | Gujarat: Union Home Minister Amit Shah flies a kite as he participates in the Uttarayan Kite Festival in Naranpura, Ahmedabad. pic.twitter.com/IxoMt36YDK
— ANI (@ANI) January 14, 2026 - Jan 14, 2026 13:09 IST
Breaking News Today Live Updates: पुणे में चुनाव आयोग ने जब्त की कई वॉशिंग मशीन, मतदाताओं को बांटने का आरोप
महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनाव के लिए कल यानी गुरुवार को मतदान होना है. ऐसे में सभी राजनीतिक दल मतदान से पहले भी वोटर्स को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में चुनाव आयोग भी सख्ती बरत रहा है. इस बीच चुनाव आयोग ने पुणे से 19 वॉशिंग मशीन जब्त की है. आरोप है कि इन वॉशिंग मशीन को मतदाताओं को बांटने के लिए ले जाया जा रहा था.
- Jan 14, 2026 12:42 IST
Breaking News Today Live Updates: सीएम भजनलाल ने जयपुर काइट फेस्टिवल में उड़ाई पतंग, डिप्टी सीएम ने भी की कार्यक्रम में शिरकत
राजस्थान की राजधानी जयपुर में चल रहे काइट फेस्टिवल में सीएम भजनलाल शर्मा ने भी शिरकत की. इस दौरान उन्होंने पतंग भी उड़ाई. बता दें कि सीएम भजनलाल शर्मा के साथ डिप्टी सीएम दिया कुमारी और बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य भी नजर आए.
#WATCH | Rajasthan CM Bhajanlal Sharma, Deputy CM Diya Kumari, and BJP MLA Balmukund Acharya participate in the Jaipur Kite Festival. pic.twitter.com/3Q4QytMolP
— ANI (@ANI) January 14, 2026 - Jan 14, 2026 12:37 IST
Breaking News Today Live Updates: पीएम मोदी ने पोंगल, लोहड़ी, मकर संक्रांति, माघ बिहू देशवासियों को दी शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में आयोजित पोंगल सेलिब्रेशन कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान पीएम मोदी ने वहां उपस्थित लोगों को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि, आज पोंगल एक ग्लोबल फेस्टिवल बन चुका है. दुनियाभर में तमिल समुदाय और तमिल संस्कृति से प्रेम करने वाले लोग इसे उत्साह के साथ मनाते हैं उनमें से मैं भी एक हूं.
पीएम मोदी ने कहा कि इस विशेष पर्व को आप सभी के साथ मनाना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. हमारे तमिल जीवन में पोंगल एक सुखद अनुभूति की तरह है इसमें अन्नदाता की मेहनत, धरती और सूर्य के प्रति आभार है. साथ ही पर्व हमें प्रकृति, परिवार और समाज में संतुलन बनाने का रास्ता दिखाता है. इस समय देश के अलग-अलग हिस्सों में लोहड़ी, मकर संक्रांति, माघ बिहू और अन्य त्योहारों की भी उमंग है. पीएम मोदी ने भारत और दुनियाभर में रहने वाले सभी भारतीयों को पोंगल और सभी पर्वों की बधाई और शुभकामनाएं दी.
Pongal celebrates the vibrant Tamil culture and our bond with nature. May the festival bring prosperity and happiness to everyone’s life. Addressing a programme in Delhi.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 14, 2026
https://t.co/NwwT3DHnp1 - Jan 14, 2026 11:48 IST
Breaking News Today Live Updates: केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन के आवास पर हुआ पोंगल का आयोजन, PM मोदी हुए शामिल
देश के अलग-अलग राज्यों में आज कई त्योहार मनाए जा रहे हैं. कहीं मकर संक्रांति तो कहीं माघ बिहू का त्योहार मनाया जा रहा है. इस बीच केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन के आवास पर पोंगल का आयोजन किया गया. जिसमें पीएम मोदी ने शिरकत की.
#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi attends Pongal celebrations at the residence of Union Minister L Murugan.
— ANI (@ANI) January 14, 2026
(Source: DD News) pic.twitter.com/pHkeQatnup - Jan 14, 2026 10:21 IST
Breaking News Today Live Updates: मुंबई से गिरफ्तार की गईं दो बांग्लादेशी महिलाएं, अवैध रूप से किया था भारत में प्रवेश
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से पुलिस ने दो बांग्लादेशी महिलाओं को गिरफ्तार किया है. एक महिला को कफ परेड इलाके से गिरफ्तार किया गया है. बिलकिस बेगम सिरमिया अख्तर नाम की ये महिला बिना किसी वैध यात्रा या आव्रजन दस्तावेज़ के भारत में रह रही थी. वहीं कोलाबा पुलिस ने नागपाड़ा इलाके से 38 वर्षीय जुलेखा जमाल शेख को गिरफ्तार किया. बताया जा रहा है कि मुंबई क्राइम ब्रांच ने अगस्त 2025 में भारत में अवैध रूप से रहने के आरोप में दोनों महिलाओं को बांग्लादेश प्रत्यर्पित कर दिया था, हालांकि, उन्होंने गोजा डांगा के जंगलों का इस्तेमाल करके भारत में दोबारा प्रवेश किया और मुंबई पहुंच गईं. दोनों को मुंबई में फिर से गिरफ्तार कर लिया गया. मुंबई पुलिस ने दोनों महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.
Maharashtra | A 30-year-old Bangladeshi national Bilkis Begum Sirmiya Akhtar was arrested in the Cuffe Parade area of Mumbai for residing there without any valid travel or immigration documents. Meanwhile, the Colaba police arrested Julekha Jamal Shaikh (in pic), aged 38, from… pic.twitter.com/XCrrvlI0N1
— ANI (@ANI) January 14, 2026 - Jan 14, 2026 10:15 IST
Breaking News Today Live Updates: आगरा में कल से शुरू होगा शाहजहां का उर्स, तीन दिनों तक फ्री में कर सकेंगे ताज महल का दीदार
आगरा में कल यानी गुरुवार (15 जनवरी) से शाहजहां का उर्स शुरू होने वाला है. इस अवसर पर तीन दिनों तक पर्यटक फ्री में ताज महल का दीदार कर सकेंगे. यानी 15 जनवरी से 17 जनवरी तक ताज महल में बिना टिकट के प्रवेश मिलेगा.
- Jan 14, 2026 10:11 IST
Breaking News Today Live Updates: देशभर में मकर संक्रांति की धूम, जबलपुर में ग्वारीघाट पर श्रद्धालुओं ने किया नर्मदा नदी में पवित्र स्नान
देशभर में आज मकर संक्रांति का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस अवसर पर मध्य प्रदेश के जबलपुर में ग्वारीघाट स्थित नर्मदा नदी में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया.
#WATCH | Jabalpur, Madhya Pradesh | People take a holy dip in the Narmada river at Gwarighat on the occassion of Makar Sankranti. pic.twitter.com/pzzpprv7q3
— ANI (@ANI) January 14, 2026 - Jan 14, 2026 10:06 IST
Breaking News Today Live Updates: नीट पीजी-2025 की क्वालीफाइंग परसेंटाइल में किया गया संशोधन, भरी जाएंगी 18 हजार खाली सीटें
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशंस इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने राउंड-2 काउंसलिंग के बाद खाली पड़ी 18,000 से अधिक पोस्टग्रेजुएट मेडिकल सीटों को भरने के लिए NEET-PG 2025 के क्वालीफाइंग परसेंटाइल में संशोधन किया है. एनबीईएमएस के इस कदम से पोस्टग्रेजुएट की अधिकतर उपलब्ध सीटों पर छात्रों को एडमिशन का मौका मिलेगा. साथ ही भारत में चिकित्सा विशेषज्ञों की संख्या में भी बढ़ोतरी होगी. इसके साथ ही प्रवेश प्रक्रिया पूरी तरह से अधिकृत काउंसलिंग के माध्यम से पूरी की जाएगी.
जिसमें योग्यता और उम्मीदवार की पसंद के आधार पर सीटें आवंटित की जाएंगी. यह संशोधन शैक्षणिक मानकों को कम किए बिना एमबीबीएस योग्य डॉक्टरों के लिए पात्रता का विस्तार करता है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने औपचारिक रूप से इस बदलाव का अनुरोध किया था और चिकित्सा शिक्षा एवं जन स्वास्थ्य के हित में समय पर हस्तक्षेप करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के प्रति आभार व्यक्त किया है.
- Jan 14, 2026 10:01 IST
Breaking News Today Live Updates: असम में पारंपरिक तरीके से मनाया जा रहा माघ बिहू
असम में आज माघ बिहू का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस अवसर पर गुवाहटी में लोग पारंपरिक माघ बिहू मेजी जलाने के लिए इकट्ठे हुए.
#WATCH | Guwahati, Assam | People gather for the traditional Magh Bihu Meji burning. pic.twitter.com/tGGHMMAS3h
— ANI (@ANI) January 14, 2026#WATCH | Guwahati, Assam | People gather for the traditional Magh Bihu Meji burning. pic.twitter.com/YbYn5vUSxt
— ANI (@ANI) January 14, 2026 - Jan 14, 2026 09:59 IST
Breaking News Today Live Updates: बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद के आवास में लगी आग, फायरकर्मियों ने पाया आग पर काबू
बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद के दिल्ली स्थित आवास में बुधवार सुबह आग लग गई. आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग पर काबू पा लिया. अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है.
#WATCH | Delhi | Suresh M, Sub-Fire Officer, says, "We reached as soon as we received the call. Fire had broken out in one room, which has now been doused. We have informed the senior official as well. The cause of the fire is yet to be ascertained... There has been no loss of… https://t.co/p6ao0nbJrppic.twitter.com/d6KeI6sARG
— ANI (@ANI) January 14, 2026 - Jan 14, 2026 09:52 IST
Breaking News Today Live Updates: पीएम मोदी ने देशवासियों को दी मकर संक्रांति की शुभकामनाएं, सबके कल्याण की कामना की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी हैं. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया. जिसमें पीएम ने लिखा, "सभी देशवासियों को मकर संक्रांति की असीम शुभकामनाएं. तिल और गुड़ की मिठास से भरा भारतीय संस्कृति एवं परंपरा का यह दिव्य अवसर हर किसी के जीवन में प्रसन्नता, संपन्नता और सफलता लेकर आए. सूर्यदेव सबका कल्याण करें."
सभी देशवासियों को मकर संक्रांति की असीम शुभकामनाएं। तिल और गुड़ की मिठास से भरा भारतीय संस्कृति एवं परंपरा का यह दिव्य अवसर हर किसी के जीवन में प्रसन्नता, संपन्नता और सफलता लेकर आए। सूर्यदेव सबका कल्याण करें।
— Narendra Modi (@narendramodi) January 14, 2026 - Jan 14, 2026 07:15 IST
Breaking News Today Live Updates: प्रयागराज माघ मेले में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़, एकादशी के मौके पर संगम में लगाई डुबकी
प्रयागराज में माघ मेले का आयोजन जारी है. जिसमें हर दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु पवित्र संगम में डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं. आज यानी बुधवार को एकादशी होने की वजह से माघ में मेले में आज भारी भीड़ उमड़ी है और श्रद्धालु संगम में स्नान कर रहे हैं.
#WATCH | Prayagraj, UP: Drone visuals from the ongoing Magh Mela, as a large number of devotees arrive at the Sangam Ghat to take a holy dip on the occasion of Ekadashi. pic.twitter.com/QpRxbbQmcv
— ANI (@ANI) January 14, 2026
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us