/newsnation/media/media_files/2025/12/16/breaking-news-today-live-updates-16-december-2025-2025-12-16-06-41-26.jpg)
Breaking News Today
Breaking News Today Live Updates: नमस्कार आप पढ़ रहे हैं न्यूज नेशन डिजिटल का लाइव ब्लॉग. न्यूज नेशन डिजिटल का प्रयास है कि हम आपके लिए देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी खबरें और उससे जुड़े सभी अपडेट्स आपके लिए सबसे पहले लाएं. बने रहिए न्यूज नेशन के साथ. हमें फॉलो कीजिए हमारे X हैंडल @NewsNationTV इंस्टाग्राम- @newsnationtv फेसबुक- @NewsNationChannel यूट्यूब- @NewsNationTV
आज इन खबरों पर रहेगी ख़ास नजर
1. संसद के शीतकालीन सत्र का आज 12वां दिन है. इस सत्र में संसद में मनरेगा का नाम बदलने वाला बिल पेश किया जाएगा.
2. आज चुनाव आयोग पश्चिम बंगाल, राजस्थान, गोवा, पुडुचेरी और लक्षद्वीप में एसआईआर के बाद विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के बाद ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी करेगा.
3. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कैबिनेट की अहम बैठक बुलाई है, जिसमें कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर मुहर लगने की संभावना है.
4. गोवा के नाइट क्लब मामले के मुख्य आरोपी लूथरा ब्रदर्स सौरभ और गौरव लूथरा को आज थाईलैंड से भारत लाया जाएगा.
5. भारत आज 54वां विजय दिवस मना रहा है. ये दिन 16 दिसंबर 1971 को भारत की पाकिस्तान पर जीत और बांग्लादेश की स्वतंत्रता के लिए मनाया जाता है.
6. दिल्ली में हुए निर्भया कांड की आज 12वीं बरसी है. आज ही के दिन 2012 में दिल्ली में निर्भया गैंग रेप की घिनौनी वारदात हुई थी. जिसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था.
- Dec 16, 2025 15:43 IST
Breaking News Today Live Updates: चुनाव आयोग ने जारी पश्चिम बंगाल ड्राफ्ट लिस्ट, 58 लाख से ज्यादा लोगों के कटे नाम
चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल में एसआईआर के बाद ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी कर दी है. जिसमें 58 लाख 20 हजार 898 लोगों के नाम कटे हैं. बता दें कि चुनाव आयोग ने मंगलवार (16 दिसंबर) को पश्चिम बंगाल एसआईआर का फाइनल डेटा जारी कर दिया. जिन लोगों के नाम ड्राफ्ट लिस्ट में नहीं है उनमें 24 लाख से ज्यादा लोगों की पहले ही मौत हो चुकी है. जबकि 12 लाख 20 हजार 38 मतदाता लापता हैं. यानी उन्होंने एसआईआर फॉर्म ही नहीं भरा.
- Dec 16, 2025 14:04 IST
Breaking News Today Live Updates: जॉर्डन से इथियोपिया के लिए रवाना हुए PM मोदी, क्राउन प्रिंस ने एयरपोर्ट पर खुद दी विदाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी जॉर्डन यात्रा को पूरा करने के बाद इथियोपिया के लिए रवाना हो गए हैं. बता दें कि पीएम मोदी सोमवार को जॉर्डन की दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे थे. जहां पीएम मोदी का जलवा देखने को मिली. दरअसल, मंगलवार को पीएम मोदी जॉर्डन के म्यूजिम को देखने पहुंचे थे. जहां क्राउन प्रिंस अल हुसैन बिन अब्दुल्ला द्वितीय खुद कार ड्राइव कर पीएम मोदी को लेकर पहुंचे. उसके बाद जब पीएम मोदी इथियोपिया जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे तब भी क्राउन प्रिंस अल हुसैन बिन अब्दुल्ला द्वितीय पीएम मोदी को एयरपोर्ट पर विदाई देने पहुंचे थे.
#WATCH | Amman, Jordan | PM Modi departs for Ethiopia for a two-day state visit. Jordan's Crown Prince Al Hussein Bin Abdullah II bids farewell to PM Modi following his official visit to Jordan pic.twitter.com/eDCyV9t1U5
— ANI (@ANI) December 16, 2025 - Dec 16, 2025 13:42 IST
Breaking News Today Live Updates: यमुना एक्सप्रेसवे हादसे पर PM मोदी ने जताया दुख, मुआवजे का किया एलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार तड़के मथुरा के पास यमुना एक्सप्रेसवे पर हुआ हादसे पर दुख जताया है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने पीड़ित परिवारों को मुआवजे का भी एलान किया है. प्रधानमंत्री कार्यालय ने पीएम मोदी के हवाले से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया. जिसमें पीएमओ ने लिखा, "प्रधानमंत्री मोदी ने मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर कई वाहनों की टक्कर से हादसे में मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राहत कोष से 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. पीएमओ ने ट्वीट किया, "उत्तर प्रदेश के मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर हुए हादसे में हुई जानमाल की हानि अत्यंत पीड़ादायक है. मेरी संवेदनाएं अपनों को खोने वालों के साथ हैं. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं."
PM Modi announces an ex-gratia of Rs. 2 lakh from PMNRF for the next of kin of each deceased, and Rs. 50,000 for the injured, in the accident that occurred due to a multi-vehicle collision on the Yamuna Expressway in Mathura.
— ANI (@ANI) December 16, 2025
PMO tweets, "The loss of lives due to a mishap on the… https://t.co/rY3aYoRrWWpic.twitter.com/j3EDu5iJ2Y - Dec 16, 2025 12:38 IST
Breaking News Today Live Updates: दिल्ली एयरपोर्ट पर आज भी दिखा कोहरे का असर, 100 से ज्यादा उड़ानें कैंसिल
उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के बीच कोहरा भी अपना असर दिखाने लगा है. इस बीच मंगलवार को भी दिल्ली-एनसीआर समेत कई इलाकों में घना कोहरा देखने को मिला. जिसके चलते दिल्ली एयरपोर्ट पर आज भी 100 से ज्यादा उड़ानें रद्द की गई. एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, कम दृश्यता के कारण दिल्ली एयरपोर्ट से अब तक 49 प्रस्थान और 77 आगमन रद्द किए जा चुके हैं.
Due to low visibility, 49 departures & 77 arrivals have been cancelled so far from Delhi Airport, say the airport authorities.
— ANI (@ANI) December 16, 2025 - Dec 16, 2025 12:05 IST
Breaking News Today Live Updates: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक जवान शहीद
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के मजालता इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है. इस बीच खबर आई है कि इस मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया है. पुलिस के मुताबिक, जम्मू और कश्मीर पुलिस के कांस्टेबल अमजिद अली खान ने आज उधमपुर जिले के सोआन के जंगल में पाकिस्तानी आतंकवादियों से लड़ते हुए अपनी जान गंवा दी.
Jammu & Kashmir Police Constable Amjid Ali Khan lost his life combating Pakistani terrorists in the forest of Soan in Distt Udhampur, today, say police.
— ANI (@ANI) December 16, 2025
(Photo source: J&K Police) pic.twitter.com/px18wL7uGG - Dec 16, 2025 11:18 IST
Breaking News Today Live Updates: नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया और राहुल गांधी को बड़ी राहत
नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को बड़ी राहत मिली है. दरअसल, कोर्ट ने नेशनल हेराल्ड केस में ED चार्जशीट पर संज्ञान लेने से इनकार कर दिया है.
- Dec 16, 2025 10:53 IST
Breaking News Today Live Updates: तेलंगाना के राज्यपाल जिष्णु देव वर्मा ने वीरुला सैनिक स्मारक पर अर्पित की श्रद्धांजलि
विजय दिवस के अवसर पर तेलंगाना के राज्यपाल जिष्णु देव वर्मा ने सिकंदराबाद के आर्मी परेड ग्राउंड स्थित वीरुला सैनिक स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की.
#WATCH | Hyderabad | Telangana Governor Jishnu Dev Varma lays a wreath at 'Veerula Sainik Smarak', Army Parade Ground, Secunderabad on the occasion of #VijayDiwas, marking the decisive victory of the Indian Armed Forces in the 1971 War. pic.twitter.com/4yZzF9YidP
— ANI (@ANI) December 16, 2025 - Dec 16, 2025 10:47 IST
Breaking News Today Live Updates: विजय दिवस के अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक अर्पित की पुष्पांजलि
विजय दिवस के अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की. उनके साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी, चीफ ऑफ एयर स्टाफ एयर चीफ मार्शल एपी सिंह और चीफ ऑफ नेवल स्टाफ एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी भी मौजूद रहे.
#WATCH | On Vijay Diwas, Defence Minister Rajnath Singh lays a wreath at the National War Memorial in New Delhi. He is joined by Chief of Defence Staff General Anil Chauhan, Chief of Army Staff General Upendra Dwivedi, Chief of Air Staff Air Chief Marshal AP Singh, and Chief of… pic.twitter.com/b9OtUmBbFD
— ANI (@ANI) December 16, 2025 - Dec 16, 2025 10:45 IST
Breaking News Today Live Updates: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, गोलीबारी जारी
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर है. ये मुठभेड़ उधमपुर जिले के मजालता इलाके में चल रही है. दोनों ओर से रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है.
#WATCH | Encounter underway between Security Forces and terrorists in the Majalta area of Udhampur in Jammu & Kashmir
— ANI (@ANI) December 16, 2025
(Visuals deferred by unspecified time; no live operational details disclosed) pic.twitter.com/GM5EGk6RXt - Dec 16, 2025 10:41 IST
Breaking News Today Live Updates: चिराग पासवान की पार्टी के सांसद को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस ने दर्ज किया मामला
चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के खगड़िया से सांसद राजेश वर्मा को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिलने की खबर है. इस मामले में साइबर पुलिस स्टेशन में बीएनएस की धारा 270, 352(2), 352 और 356 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
Bihar | Lok Janshakti Party (Ram Vilas) MP from Khagaria (Bihar), Rajesh Verma, has received a death threat on social media. An FIR under sections 270, 352(2), 352 and 356 of BNS has been registered at the Cyber police station in the matter.
— ANI (@ANI) December 16, 2025 - Dec 16, 2025 08:31 IST
Breaking News Today Live Updates: पश्चिम बंगाल में आज जारी होगी ड्राफ्ट मतदाता सूची, 58 लाख से ज्यादा लोगों के कटेंगे नाम
पश्चिम बंगाल में एसआईआर प्रक्रिया के दूसरे चरण के तहत आज यानी मंगलवार को ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी होगी. राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी (CEO) के कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, इस ड्राफ्ट सूची में 58,20,898 लोगों के नाम काट सकते हैं.
- Dec 16, 2025 08:27 IST
Breaking News Today Live Updates: दिल्ली में प्रदूषण का कहर जारी, आज बंद रहेंगे पांचवीं तक के सभी स्कूल
दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का कहर जारी है. वायु प्रदूषण के चलते दिल्ली में ग्रैप-4 लागू किया गया है. इस बीच आज यानी मंगलवार को दिल्ली में पांचवीं तक के सभी स्कूलों को बंद रखने की घोषणा की गई है.
- Dec 16, 2025 06:48 IST
Breaking News Today Live Updates: दिल्ली-आगरा हाइवे पर दर्दनाक हादसा, टक्कर के बाद कई बसों में लगी आग, कई लोगों के मारे जाने की आशंका
दिल्ली-आगरा हाइवे पर कई बसों के टकराने की खबर है. बताया जा रहा है कि टक्कर के बाद बसों में भीषण आग लग गई. हादसे में कई लोगों के मारे जाने की आशंका है. हालांकि अभी तक हादसे के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है.
#WATCH | Mathura, UP | Several buses catch fire on the Delhi-Agra Expressway. Casualties feared. Further details awaited. pic.twitter.com/9J3LVyeR3P
— ANI (@ANI) December 16, 2025
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)

Follow Us